100 करोड़ी फ़िल्मों के 'दबंग' हैं सलमान

    • Author, प्रदीप कुमार
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

सलमान ख़ान की उम्र भले 51 साल की हो गई हो, लेकिन लगता है कि बॉक्स ऑफ़िस पर उनका जादू उम्र के साथ लगातार बढ़ रहा है.

पिछले कुछ सालों में कमाई के लिहाज़ से जिन फ़िल्मों ने सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया हो, उन्हें ही सुपरहिट मानने का चलन शुरू हुआ है.

100 करोड़ के इस खेल में अब तक सबसे कामयाब सितारे साबित हुए हैं सलमान ख़ान. बॉलीवुड के अभिनेताओं में उनकी सबसे ज़्यादा दस फ़िल्में 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी हैं.

सलमान के जन्मदिन पर एक नज़र उनकी सौ करोड़ी फ़िल्मों पर. इन फ़िल्मों की कमाई का आकलन सिने बाज़ार की रिपोर्टों पर आधारित है.

सुल्तान: इन दिनों कुश्ती पर बनी आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल भले सुर्खियां बटोर रही हों ,लेकिन उनसे पहले सलमान ख़ान पर्दे पर पहलवान का क़िरदार अदा कर चुके हैं. जुलाई, 2016 में प्रदर्शित फ़िल्म सुल्तान ने महज तीन दिनों के भीतर 100 करो़ड़ रूपये कमा लिए थे.

इस फ़िल्म की कमाई के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसने बजरंगी भाई जान की 600 करोड़ रूपये की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है.

प्रेम रतन धन पायो: पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई सलमान की ये फ़िल्म तीन दिनों के भीतर 100 करोड़ रुपए का कारोबार करने में कामयाब रही. सलमान ख़ान की इस फ़िल्म ने 200 करोड़ रूपये से ज़्यादा का कारोबार किया.

बजरंगी भाईजान: 2015 में ईद पर आई बजरंगी भाईजान दुनियाभर में कामयाब रही. इसमें सलमान ने एक ऐसे शख्स की भूमिका निभाई जो तमाम मुश्किलों के बावजूद एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके मुल्क पहुंचाता है.

कबीर ख़ान निर्देशित इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार किया.

किक: 2014 में प्रदर्शित इस फ़िल्म में सलमान ने ग्रे किरदार निभाया है, लेकिन लोगों ने उन्हें इस फ़िल्म में भी ख़ूब पसंद किया. किक ने 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार कर लिया है.

जय हो: आपको भले यकीन नहीं हो लेकिन सलमान की ये फ़िल्म भी 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार करने में कामयाब रही. इस फ़िल्म ने भारत में 102 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया.

दबंग 2: दबंग की सीक्वल फ़िल्म प्रदर्शित होने से पहले ही चर्चा में आ गई थी. करीना कपूर पर फ़िल्माया गया गाना 'चिपका ले सैंया फेविकोल से' हिट हो चुका था. अरबाज़ ख़ान निर्देशित फ़िल्म बॉक्स आफ़िस पर 175 करोड़ रुपए का कारोबार करने में कामयाब रही.

एक था टाइगर: सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ की जोड़ी ने पर्दे पर धमाल मचा दिया था. भारतीय खुफ़िया एजेंसी रॉ के एजेंट और पाकिस्तानी जासूस की प्रेम कहानी को कबीर ख़ान ने ख़ूबसूरती से फ़िल्माया था. इस फ़िल्म ने बॉक्स आफ़िस पर 198 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार किया.

बॉडीगार्ड: सलमान ख़ान और करीना कपूर की जोड़ी वाली इस फ़िल्म में सलमान ने बॉडीगार्ड लवली सिंह का किरदार अदा किया था. इस फ़िल्म ने 148 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार किया है.

रेडी: सलमान ख़ान और गजनी फेम असिन की जोड़ी वाली यह फ़िल्म दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की रीमेक थी. यह फ़िल्म भी 130 करोड़ रुपए का कारोबार करने में कामयाब हुई थी.

दबंग: सलमान ख़ान के करियर की पहली 100 करोड़ी फ़िल्म थी दबंग. चुलबुल पांडे का किरदार और सोनाक्षी सिन्हा के साथ सलमान की जोड़ी वाली यह फ़िल्म 'मुन्नी बदनाम हुई' के चलते भी ख़ूब मशहूर हुई. इस फ़िल्म ने बॉक्स आफ़िस पर 138 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)