You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'डियर ज़िंदगी' का रिव्यू: ज़िंदगी की जंग है 'डियर ज़िंदगी'
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
फ़िल्म: डियर ज़िंदगी
रेटिंग: ***
कलाकार: शाहरुख ख़ान, आलिया भट्ट
निर्देशक: गौरी शिंदे
"हम कभी-कभी सफलता पाने के लिए आसान रास्तों की जगह मुश्किल रास्तों को चुनते हैं, लेकिन ज़रूरी नहीं कि हर बार मुश्किल रास्ता ही आपको मंज़िल पर ले जाए. कभी-कभी आसान राहें भी हमें मंज़िल से मिला देती हैं."
फ़िल्म में दिमाग़ के डॉक्टर बने शाहरुख ख़ान, अपने कूल अंदाज़ में जब यह बात उलझी हुई आलिया को समझाते हैं तो फ़िल्म की थीम साफ़ होने लगती है.
गौरी शिंदे की पिछली फ़िल्म थी 'इंग्लिश-विंग्लिश', जिसमें अंग्रेज़ी से जूझती एक महिला की कहानी थी जो अंत में उस भाषा को सीखकर एक नई पहचान हासिल करती है. यहां भी गौरी आज के युवाओं की समस्याओं पर बात करती हैं, जिसे वो युवा सिनेमेटोग्राफ़र कायरा के किरदार को बयां करती हैं.
फ़िल्म के पहले हाफ़ में परेशान, अधीर और उलझी हुई किरदार कायरा (आलिया) को देख कर आप गुस्सा हो सकते हैं. आप जज कर सकते हैं. उसे लगभग बदचलन या बददिमाग़ बता सकते हैं लेकिन जब फ़िल्म के दूसरे हाफ़ में आप डॉक्टर जहांगीर ख़ान (शाहरुख) के साथ उसकी परेशानी की वजह समझते हैं, तो आपको लगेगा कि हम कितनी जल्दी, किसी को जाने बिना राय बना लेते हैं.
गौरी शिंदे, शाहरुख के किरदार के माध्यम से फ़िल्म में जगह-जगह, छोटे-छोटे संदेश देती हैं जो ज़िंदगी को और प्यारा और आसान बनाते हैं. फ़िल्म की कहानी के बारे में कुछ भी कहना, फ़िल्म का सस्पेंस ख़राब करेगा लेकिन हां, इस फ़िल्म को देखते हुए आपको एक बार "तारे ज़मीन पर" ज़रूर याद आएगी.
फ़िल्म पर निर्देशक की अच्छी पकड़ है और कई दृश्य लंबे होने के बाद भी ज़रूरी लगते हैं. शाहरुख़ बहुत अच्छे लगे हैं और उन्होंने मंझा हुआ अभिनय किया है क्योंकि वो अपनी उम्र प्ले कर रहे हैं. आलिया कहीं-कहीं पर ओवरएक्टिंग की शिकार हो जाती हैं लेकिन वो एक ऐसी लड़की के किरदार मे थीं जो उलझी हुई है. थोड़ी देर बाद आपको लगता है कि उनका अभिनय ठीक ही था. अच्छी बात यह है कि वो एक्सप्रेशन देने की कोशिश तो करती हैं.
फ़िल्म को हमारी ओर से तीन स्टार, एक शाहरुख़ के लिए, एक गौरी शिंदे की कमाल की कहानी के लिए क्योंकि बॉलीवुड में ऐसी सार्थक फ़िल्में कम ही लोग बनाते हैं. तीसरा और आख़िरी स्टार फ़िल्म में छोटे-छोटे कैमियो प्ले करने वाले हीरोज़ के लिए जो हर बार आते हैं और फ़िल्म को एक फ्रेश लुक दे जाते हैं. हां, फ़िल्म में एक पाकिस्तानी कलाकार भी है और इसलिए फ़िल्म के पहले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)