You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सलमान संग काम करना चाहते हैं रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत की सुपरहिट फ़िल्म '2.0' का हाल ही में टीज़र लांच हुआ.
इस फ़िल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पहली बार विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे.
फ़िल्म में शैतान के रूप में नज़र आने वाले अक्षय कुमार के किरदार का नाम 'द क्रो' है. इसका मुकाबला रोबोट बने रजनीकांत से होगा.
फ़िल्म '2.0' के लॉन्चिंग पर रजनीकांत, सलमान ख़ान, करण जौहर, एमी जैक्शन और अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड के सभी दिग्गज मौजूद थे.
टीज़र लॉन्चिंग पर पहुंचे सलमान ख़ान ने बताया, "मुझे बुलाया नहीं गया था. लेकिन यहां आने से मैं खुद को रोक नहीं पाया और बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच गया."
सलमान के मुताबिक़ रजनीकांत से उनकी मुलाक़ात वॉशरूम में हुई थी. तब उन्होंने रजनीकांत से उनके आइकॉनिक सिगरेट एक्ट के बारे में पूछा था. रजनीकांत ने जब बैक स्टेज उन्हें वह एक्ट करके दिखाया तो सलमान दंग रह गए.
इस मौके पर सलमान के साथ काम करने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए रजनीकांत कहते हैं, "अगर सलमान चाहें तो मैं उनके साथ तुरंत काम करने को तैयार हो जाऊंगा."
वहीं अक्षय कुमार को असली हीरो बताते हुए रजनीकांत ने कहा, "एक एक्टर के तौर पर अक्षय ने खुद को इतना बड़ा बना लिया है कि वो चाहकर भी उनके जैसा नहीं बन सकते."
रजनीकांत के मुताबिक़, "इस फ़िल्म में जो किरदार अक्षय निभा रहे हैं उसे मैं खुद निभाना चाहता था. लेकिन अक्षय इस रोल में मुझसे बेहतर लग रहे थे. इसलिए मैंने अपना इरादा त्याग दिया."
अक्षय कुमार ने कहा कि रजनीकांत एक्टिंग की गैलेक्सी हैं और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड पर तंज़ कसा, "बॉलीवुड में त्योहारों पर फ़िल्म रिलीज़ करने की होड़ मची रहती है, जबकि रजनी सर की फ़िल्म रिलीज़ होना ही अपने आप में एक त्योहार है."
अक्षय कुमार ने बताया, "यह फ़िल्म भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित होगी."
यह फ़िल्म वर्ष 2010 में आई शंकर निर्देशित फ़िल्म 'एंथीरन' (हिन्दी में रोबोट) का सिक्वल है.
वहीं फ़िल्म के निर्देशक शंकर ने '2.0' को हॉलीवुड के स्तर की फ़िल्म बताते हुए कहा , "आगे भी इस सिरीज़ की फ़िल्में 3.0, 4.0 के नाम से बनती रहेंगी."