You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'ब्रह्मराक्षस' का क़हर बरक़रार
- Author, सुनीता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से हिंदी के लिए
टीआपी रेटिंग में इस हफ़्ते भी ज़ी टीवी का धारावाहिक 'ब्रह्मराक्षस' अपनी बादशाहत बरक़रार रखते हुए नंबर वन पर टिका हुआ है.
धारावाहिक में रैना ने ब्रह्मराक्षस को स्वाहा कर डाला था. इसके बाद भी ब्रह्मराक्षस फिर से जाग उठा है. वो बार-बार अपराजिता को मारने की कोशिश कर रहा है.
धारावाहिक में इंसान और राक्षस की लड़ाई दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब साबित हो रही है.
वहीं कई हफ़्तों तक नंबर वन का ताज पहनने के बाद टीआरपी सूची से ग़ायब हो चुके धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' का भाग्य चमकते हुए दूसरे नंबर पर आ पहुंचा.
धारावाहिक के कुछ दिलचस्प मोड़ दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं. जिसमें अभि से अचानक उसकी पत्नी के बारे में पूछ लिए जाने के बाद वहां मौजूद आलिया और तनु के भी होश उड़ जाते हैं.
उन्हें समझ नहीं आता कि अब वो क्या करें.
अभि आलिया से पूछता है कि वो शख़्स उससे उसकी पत्नी बारे में क्यों पूछ रहा है, जबकि उसकी तो शादी ही नहीं हुई.
आलिया बात घुमाने की कोशिश करती है लेकिन अभि इस बार उसकी बातों में नहीं आता और उसका शक बढ़ता जा रहा है.
कलर्स चैनल का धारावाहिक 'शक्ति -अस्तित्व के एहसास की' इस बाद फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
धारावाहिक में सौम्या (रुबीना डिलाइक) एक नवजात बच्ची के लिए रखी गई पूजा का विरोध करती है. जिसके बाद गुरु मां किन्नरों से उस बच्ची के माता-पिता को बुलाने का आदेश देते हैं.
गुरु मां सौम्या से कहती हैं कि अगर बच्ची के माता-पिता उसे अपना लेते हैं, तो वे ये पूजा रोक लेंगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो सौम्या को इस पूजा का हिस्सा बनना पड़ेगा.
पूजा रुकने के बाद सौम्या बच्ची का ध्यान रखने लगती है. अब देखना है क्या गुरु मां से लगी शर्त सौम्या जीत पाएगी? अगर बात करें रियलिटी शो इस हफ़्ते सोनी चैनल के 'द कपिल शर्मा शो' और 'सुपर डांसर' दोनों शोज़ टीआरपी सूची में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नज़र आ रहे हैं.
'द कपिल शर्मा शो' पहले स्थान पर है तो बच्चों का रिएलिटी डांस शो 'सुपर डांसर' दूसरे स्थान पर खड़ा है.
छोटे पर्दे के दर्शकों के लिए एक बुरी ख़बर यह भी है कि सोनी चैनल का धारावाहिक 'एक दूजे के वास्ते' और कलर्स पर प्रसारित होने वाले 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' टीवी के दो पॉपुलर शोज़ जल्द ही बंद होने जा रहे हैं.
लेकिन इनकी जगह नए शोज़ आने को तैयार है. जिसमें कलर्स चैनल पर 3 अक्टूबर से धारावाहिक 'देवांशी' शाम 7 बजे प्रसारित किया जाएगा, जबकि कलर्स का 'थपकी प्यार की' शाम 6.30 बजे के स्लॉट में चलाया जाएगा.
(सभी तथ्य 'बार्क' की ओर से उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित हैं. 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)