जोली और ब्रैड पिट को किया 'अलग'

इमेज स्रोत, PA
हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और एंजलीना जोली अलग हो रहे हैं.
अभी दोनों के बीच आधिकारिक तौर पर तलाक़ नहीं हुआ है लेकिन जोली ने एलान कर दिया है कि वो पिट से अलग हो रही हैं.
इस ऐलान के बाद लंदन के मशहूर मैडम तुसॉद म्यूज़ियम में दोनों के मोम के पुतलों को अलग-अलग कर दिया गया है.
पहले इन दोनों के पुतले एक-दूसरे के साथ अगल-बगल थे.
एंजलीना के वकील के अनुसार परिवार के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू की है.
हॉ़लीवुड की जानकारी देने वाली वेबसाइट टी-एम-ज़ी के अनुसार एंजलीना ने सोमवार को तलाक के लिए अर्जी डाली थी.
उनकी अर्ज़ी में कहा गया है कि उनके और ब्रैड पिट के बीच मतभेद उस स्तर तक चले गए हैं जहां से कोई सुलह हो पाना संभव नहीं है.
दोनों ने दो साल पहले ही शादी की थी हालांकि ये जोड़ा साल 2004 से ही साथ-साथ रह रहा था.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












