BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुनिया भर में बाज़ार संभले
शेयर बाज़ार
सोमवार को दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में बढ़ोतरी देखी गई है
दुनिया भर में वित्तीय संकट से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों का असर अब शेयर बाज़ारों पर दिखने लगा है.

अमरीकी सरकार के प्रयासों के बाद वाल स्ट्रीट का मुख्य सूचकांक डाओ जोंस में दोपहर के कारोबार में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.

इससे पहले एशिया और यूरोप के बाज़ारों में भी बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है.

उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ ने वित्तीय संकट से निपटने के लिए बैंकों की मदद का ऐलान किया है और इससे पहले अमरीका ने भी बड़े वित्तीय पैकेज की घोषणा की थी.

भारत में भी शुक्रवार को क्रेडिट रिज़र्व रेसियो की दर घटाने का असर भी सोमवार को भारतीय बाज़ार पर दिखा और बाज़ार 800 अंक ऊपर बंद हुआ.

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का कहना था कि उनकी सरकार को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है उससे निपटने में सफलता ज़रुर मिलेंगी.

अमरीका के वित्त मामलों के अधिकारी अब जल्दी ही विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से मुलाक़ात करने वाले हैं जहां 700अरब डॉलर के पैकेज को खर्च करने के तरीकों पर चर्चा होगी.

यूरोपीय सरकारें पहले ही अपने बैंकों को बचाने के लिए अरबों रुपए का निवेश करने की घोषणा कर चुकी हैं.

जर्मनी ने जहां अपने बैंकों के लिए 500 अरब यूरो की घोषणा की है जबकि फ्रांस ने 350 अरब यूरो, हॉलैंड ने 200 अरब यूरो, स्पेन ने 100 अरब यूरो और ऑस्ट्रिया ने 85 अरब यूरो की घोषणा की है.

महामंदी से तुलना
मौजूदा आर्थिक संकट की तुलना वर्ष 1930 की महामंदी से हो रही है.
शेयर बाज़ारबदल रहा है पूँजीवाद?
अमरीका में सरकारी हस्तक्षेप के बाद पूँजीवाद के भविष्य को लेकर चर्चा गर्म.
शेयर बाज़ार की हालत ख़स्तावित्त जगत में भूचाल
लीमन ब्रदर्स के कंगाल होने से भूचाल सा आ गया.
शेयर बाज़ारथोड़ा असर पड़ेगा
प्रतिष्ठित बिजनेस अख़बार इकोनोमिक टाइम्स के संपादक एमके वेणु की राय.
मार्केटकिस सेक्टर पर कितना.
भारत के विभिन्न सेक्टरों पर इस वित्तीय संकट का कितना असर पड़ सकता है.
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>