|
सिटीग्रुप दूसरी तिमाही में भी घाटे में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के सबसे बड़े बैंक सिटीग्रुप को लगातार दूसरी तिमाही में ज़बर्दस्त घाटा झेलना पड़ा है. बैंक ने 9,000 नौकरियाँ ख़त्म करने का फ़ैसला किया है. अमरीका में ऋण संकट की वजह से बैंक पर भारी दबाव है. पिछले वर्ष से इसकी तुलना की जाए तो वर्ष 2007 की पहली तिमाही में बैंक को करीब पांच अरब डॉलर का घाटा हुआ था. हालांकि ये घाटा वर्ष 2007 के आख़िरी तीन महीने में हुए दस अरब डॉलर के घाटे से कम था. ग़ौरतलब है कि सिटीग्रुप ने तीन महीने पहले जनवरी में 4,200 नौकरियाँ ख़त्म करने की घोषणा की थी. दुनिया भर में करीब 369,000 लोग सिटिग्रुप के लिए काम करते हैं. इनमें से 11,000 लोग लंदन में काम करते हैं. सिटीग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम पंडित कहते हैं कंपनी के आर्थिक नतीजों से बाज़ार के हालात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. सिटीग्रुप के अलावा मात्र स्विट्ज़रलैंड के यूबीएस बैंक ने बड़े नुकसान की घोषणा की है. इसके लिए सब-प्राईम मार्गेज कारोबार में घाटे को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. विश्लेशकों की उम्मीद विश्लेशकों ने जिस तरह के घाटे की उम्मीद लगाई थी, सिटीग्रुप का ये घाटा उससे भी ज़्यादा था. इसके बावजूद यूरोप और अमरीका के शेयर बाज़ार चढ़कर बंद हुए. विश्वशकों का कहना है कि शेयर बाज़ारों में इस बात से राहत थी कि उन्हें कोई अप्रत्याशित ख़बर सुनने के लिए नहीं मिली. यहां तक कि अमरीका के वॉल स्ट्रीट शेयर बाज़ार में सिटीबैंक के शेयर शुरुआत में चढ़ गए थे. पिछले सप्ताह ही सिटीबैंक की प्रतिद्वंदी कंपनी मेरिल लिंच ने कहा था कि उसे वर्ष 2008 के पहली तिमाही में करीब दो अरब डॉलर का नुकसान हुआ. मेरिल लिंच ने भी दुनिया भर में 4,000 नौकरियां ख़त्म करने की बात कही थी. मेरिल लिंच के नतीजों में सब-प्राईम मॉर्गेज कारोबार से हुआ 4.5 अरब डॉलर का घाटा भी शामिल है. आमदनी में गिरावट इन सब समस्याओं की वजह से सिटीग्रुप की आमदनी 48 फ़ीसदी घटकर तेरह अरब डॉलर रह गई है. सब-प्राइम मोर्गेज समर्थित प्रतिभूति बाज़ार में सिटीग्रुप सबसे सक्रिय खिलाड़ियों में से एक रहा है. गरीब लोगों को सिटीबैंक की तरफ़ से दिए गए कई बड़े कर्जे डूब गए. कंपनी के पास जो मोर्गेज प्रतिभूतियाँ थीं, उनकी क़ीमतों में कमी आ गई. | इससे जुड़ी ख़बरें सिटी ग्रुप को रिकॉर्ड घाटा हुआ15 जनवरी, 2008 | कारोबार सिटीग्रुप बैंक के प्रमुख का इस्तीफ़ा05 नवंबर, 2007 | कारोबार सिटी ग्रुप का भी मुनाफ़ा गिरा22 जनवरी, 2003 | कारोबार सिटीबैंक समूह पर नया आरोप14 नवंबर, 2002 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||