BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 फ़रवरी, 2008 को 07:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विकास दर 8.7 प्रतिशत होने का अनुमान
रुपया
कृषि विकास दर पिछले साल के मुकाबले में और सुस्त हुई है
भारत सरकार की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2007-08 में अर्थव्यवस्था की विकास दर 8.7 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है.

महत्वपूर्ण है कि वर्ष 2006-07 में भारत के सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 9.6 प्रतिशत थी जो पिछले 18 साल में सबसे ज़्यादा थी.

ये जानकारी भारत सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के जुटाए आंकड़ों पर आधारित है.

ग़ौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने अर्थव्यवस्था की विकास दर का आंकड़ा 8.5 प्रतिशत होने की संभावना जताई थी.

सीएसओ के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2007-08 में देश में प्रति व्यक्ति आय में 7.5 फ़ीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष ये 8.1 प्रतिशत थी.

भारत सरकार के केंद्रीय सांख्यकी संस्थान के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2007-08 के अप्रैल से नवंबर महीनों के दौरान निर्माण क्षेत्र में विकास दर 9.8 प्रतिशत थी और बिजली क्षेत्र में ये सात प्रतिशत थी.

हालाँकि एक वर्ष पहले उन्हीं महीनों में निर्माण क्षेत्र की विकास दर 11.8 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र में विकास दर 7.3 प्रतिशत थी.

ग़ौरतलब है कि कृषि और संबंधित क्षेत्रों में विकास दर पिछले साल के 3.8 प्रतिशत से घट कर वर्ष 2007-08 में 2.6 प्रतिशत रह गई.

व्यापार, होटल उद्योग, यातायात और संचार क्षेत्रों में वर्ष 2007-08 की अनुमानित विकास दर 14.2 प्रतिशत है.

दूसरी ओर वित्तीय क्षेत्र, बीमा उद्योग, ज़मीन की कीमतों और व्यावसायिक सेवाओं में विकास दर 11.7 प्रतिशत अनुमानित है और ये खातों में 26.7 प्रतिशत की वृद्धि के कारण है. साथ ही बैंकों से दिए जाने वाले कर्ज़ में 24.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'ग़रीबी आकलन की पद्धति में बदलाव हो'
23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'विकास के फ़ायदे ग़रीबों तक नहीं'
07 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>