|
सेंसेक्स 864 अंकों की बढ़त पर बंद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शेयर बाज़ार में कई दिनों से चल रही उथल-पुथल के बाद आख़िरकर भारत में बुधवार को बाज़ार में कुछ स्थायित्व आया और बीएसई सूचकांक 5.17 फ़ीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ. बीसीआई का सूचकांक 864 अंकों की बढ़त से 17594 पर बंद हुआ. निफ़्टी भी 6.21 फ़ीसदी की बढ़त लेकर 5203 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले दो दिनों में शेयर बाज़ार में मची अफ़रा-तफ़री में बीएसई सूचकांक में कुल मिलाकर करीब 2300 अंकों की गिरावट हुई थी. लेकिन बुधवार को बाज़ार बढ़त पर खुला. एक समय पर ये 1244 अंकों की बढ़त लेकर 17974 तक पहुँच गया था. दरअसल अमरीका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व ने शेयर बाज़ार में घबराहट को देखते हुए ब्याज़ दरों में तीन चौथाई प्रतिशत की कमी की थी. कई विशेषज्ञ शेयर बाजा़रों में आए सुधार को इसी का नजीता मान रहे हैं. एशियाई बाज़ार हॉंगकॉंग के हैंगसैंग को सबसे ज़्यादा फ़ायदा हुआ. उसे 10.72 की बढ़त मिली. जबकि जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के शेयर बाज़ार भी 1.21 फ़ीसदी से ज़्यादा की बढ़त पर बंद हुए. 21 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली थी. सोमवार को सेंसेक्स में 1400 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी और सेंसेक्स 17605 के अंक पर बंद हुआ था. हालत तो ये हो गई थी कि एक समय इंडेक्स 16995 तक जा गिरा था. सेबी को थोड़ी देर के लिए ख़रीद-फ़रोख्त पर रोक लगानी पड़ी थी. भारतीय शेयर बाज़ार में मंगलवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक में एक समय दो हज़ार अंकों की गिरावट आई लेकिन फिर सेंसेक्स कुछ संभला और लगभग 875 अंकों के नुकसान से साथ बंद हुआ था. लेकिन अब बुधवार को शेयर बाज़ार की स्थिति सुधरने से निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकाः ब्याज दर में कटौती नाकाम22 जनवरी, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में गिरावट जारी रही22 जनवरी, 2008 | कारोबार सेंसेक्स की गिरावट के मायने22 जनवरी, 2008 | कारोबार एशियाई बाज़ार दूसरे दिन भी गिरे22 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में ऐतिहासिक गिरावट21 जनवरी, 2008 | कारोबार दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में गिरावट21 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीकाः आर्थिक पैकेज पर सहमति18 जनवरी, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट18 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||