BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 जनवरी, 2008 को 05:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत सहित एशियाई शेयर बाज़ारों में सुधार
शेयर बाज़ार
भारत के अलावा एशियाई देशों में भी शेयर बाज़ार संभले हैं
भारतीय शेयर बाज़ारों में दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को जब कारोबार शुरू हुआ तो कुछ सुधार होता नज़र आया.

सेंसेक्स में सुधार के बाद अब वो 17 हज़ार के आकड़े के क़रीब आ गया है. वहीं निफ्टी में भी थोड़ा सुधार दिख रहा है.

उधर अमरीकी ब्याज़ दरों में कटौती के बाद एशियाई देशों में भी शेयर बाज़ार फिर से संभलते नज़र आ रहे हैं.

पिछले कुछ दिनों की मंदी के विपरीत ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और हाँगकाँग के शेयर बाज़ारों में बुधवार को सुधार देखने को मिला.

जापान में भी शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है. जापानी वित्त मंत्री ने ब्याज़ दरों में कटौती के लिए अमरीका के केंद्रीय बैंक की प्रशंसा की है.

अमरीका भी मंदी के इस दौर को झेल रहा है. मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में इस बात पर चर्चा की और तय किया कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए प्रस्तावित पैकेज को तेज़ी से लागू करने की ज़रूरत है.

मंदी का दौर

मंगलवार और उससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ारों में काफी गिरावट दर्ज हुई थी जिसके बाद निवेशकों और शेयरधारकों के बीच हड़कंप-सा मच गया था.

मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में एक समय दो हज़ार अंकों की गिरावट आई लेकिन फिर सेंसेक्स कुछ संभला और लगभग 875 अंकों के नुकसान से साथ बंद हुआ.

एक समय तो सेंसेक्स 15332 तक पहुँच गया था लेकिन फिर भारतीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के निवेशकों को भरोसा दिलाने के बाद शेयर बाज़ार की स्थिति कुछ बेहतर हुई थी. जब कारोबार ख़त्म हुआ तब सेंसेक्स लगभग पाँच प्रतिशत के नुकसान के साथ 16729 पर बंद हुआ.

पर बुधवार को जब सुबह कारोबार शुरू हुआ तो शेयरों के दाम तेज़ी के साथ खुले और बाज़ार में सुधार देखने को मिला.

उधर एशियाई देशों के बाज़ार में भी बुधवार को सुधार दर्ज हुआ है और कारोबार में तेज़ी आई है.

शेयर बाज़ारसंभल नहीं रहे बाज़ार
जापान और दक्षिण कोरियाई शेयर बाज़ारों में गिरावट थम नहीं रही है.
शेयर बाज़ारगिरावट के मायने
सेंसेक्स की गिरावट ने साफ़ कर दिया है कि इसकी गति सिर्फ़ ऊपर ही नहीं होती.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>