|
भारत सहित एशियाई शेयर बाज़ारों में सुधार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ारों में दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को जब कारोबार शुरू हुआ तो कुछ सुधार होता नज़र आया. सेंसेक्स में सुधार के बाद अब वो 17 हज़ार के आकड़े के क़रीब आ गया है. वहीं निफ्टी में भी थोड़ा सुधार दिख रहा है. उधर अमरीकी ब्याज़ दरों में कटौती के बाद एशियाई देशों में भी शेयर बाज़ार फिर से संभलते नज़र आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों की मंदी के विपरीत ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और हाँगकाँग के शेयर बाज़ारों में बुधवार को सुधार देखने को मिला. जापान में भी शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है. जापानी वित्त मंत्री ने ब्याज़ दरों में कटौती के लिए अमरीका के केंद्रीय बैंक की प्रशंसा की है. अमरीका भी मंदी के इस दौर को झेल रहा है. मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में इस बात पर चर्चा की और तय किया कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए प्रस्तावित पैकेज को तेज़ी से लागू करने की ज़रूरत है. मंदी का दौर मंगलवार और उससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ारों में काफी गिरावट दर्ज हुई थी जिसके बाद निवेशकों और शेयरधारकों के बीच हड़कंप-सा मच गया था. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में एक समय दो हज़ार अंकों की गिरावट आई लेकिन फिर सेंसेक्स कुछ संभला और लगभग 875 अंकों के नुकसान से साथ बंद हुआ. एक समय तो सेंसेक्स 15332 तक पहुँच गया था लेकिन फिर भारतीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के निवेशकों को भरोसा दिलाने के बाद शेयर बाज़ार की स्थिति कुछ बेहतर हुई थी. जब कारोबार ख़त्म हुआ तब सेंसेक्स लगभग पाँच प्रतिशत के नुकसान के साथ 16729 पर बंद हुआ. पर बुधवार को जब सुबह कारोबार शुरू हुआ तो शेयरों के दाम तेज़ी के साथ खुले और बाज़ार में सुधार देखने को मिला. उधर एशियाई देशों के बाज़ार में भी बुधवार को सुधार दर्ज हुआ है और कारोबार में तेज़ी आई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकाः ब्याज दर में कटौती नाकाम22 जनवरी, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में गिरावट जारी रही22 जनवरी, 2008 | कारोबार सेंसेक्स की गिरावट के मायने22 जनवरी, 2008 | कारोबार एशियाई बाज़ार दूसरे दिन भी गिरे22 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में ऐतिहासिक गिरावट21 जनवरी, 2008 | कारोबार दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में गिरावट21 जनवरी, 2008 | कारोबार अमरीकाः आर्थिक पैकेज पर सहमति18 जनवरी, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट18 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||