BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 जून, 2007 को 07:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अमरीका की बराबरी कर लेगा चीन'
शंघाई, चीन
चीन की अर्थव्यवस्था ने तेज़ी से विकास किया है
दुनिया में ज़्यादातर लोगों का मानना है कि आर्थिक उन्नति की दृष्टि से चीन आने वाले वर्षों में अमरीका की बराबरी कर लेगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए एक सर्वेक्षण में लोगों ने कहा कि वे इसे लेकर फ़िक्रमंद भी नहीं हैं.

यह सर्वेक्षण 'शिकागो काउंसिल ऑन ग्लोबल अफ़ेयर्स एंड वर्ल्ड ओपिनियन डॉट कॉम' ने किया है.

इसके लिए अमरीका से लेकर चीन तक और भारत, ईरान से लेकर रूस तक कई देशों में बड़ी संख्या में लोगों से बात की गई.

ज़्यादातर देशों में लोगों ने कहा कि आने वाले दिनों में चीन अर्थव्यवस्था की दृष्टि से अमरीका जितना बड़ा ही हो जाएगा.

दिलचस्प तथ्य यह था कि ज़्यादातर लोग या तो इसे सकारात्मक चीज़ मानते हैं और जो ऐसा नहीं मानते वे इसे लेकर कोई राय नहीं रखते.

कुछ ही लोग थे, जो इसे अच्छा भी मानते हैं और बुरा भी.

सबसे निराशाजनक तस्वीरें उभरकर आईं अमरीका से जहाँ सर्वेक्षण में भाग लेने वाले एक तिहाई लोगों ने कहा कि यदि चीन अमरीका की बराबरी पर आ जाता है तो यह सकारात्मक नहीं होगा.

फ़र्क

लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंड के 'वर्ल्ड ओपिनियन डॉट कॉम' के संपादक स्टीवन कल मानते हैं कि इससे बड़ा फ़र्क पड़ने वाला है.

 मेरी राय में लोग मानते हैं कि अमरीका इतनी मज़बूत स्थिति में नहीं है कि कोई और वहाँ पहुँच ही न सके
स्टीवन कल, संपादक, वर्ल्ड ओपिनियन डॉट कॉम

उनका कहना है, "यदि चीन सच में अर्थव्यवस्था की दृष्टि से अमरीका के बराबर हो जाता है कि तो यह विश्व व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन होगा. और फिर भी लोग इसे लेकर फ़िक्रमंद नहीं हैं."

"मैं अगर इसका विश्लेषण करुँ तो मेरी राय में लोग मानते हैं कि अमरीका इतनी मज़बूत स्थिति में नहीं है कि कोई और वहाँ पहुँच ही न सके."

लेकिन चीन के राजनीतिक नेताओं को लेकर लोगों की राय में बड़ा फ़र्क था.

जिन 15 देशों में लोगों से सवाल पूछे गए उनमें से 10 देशों के लोगों ने कहा कि वो चीन के नेताओं पर भरोसा नहीं करते.

हालांकि यह राय सिर्फ़ चीन के नेताओं के बारे में नहीं थी क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों ने अमरीकी नेताओं के बारे में भी वही राय दी जो उन्होंने चीन के नेताओं के बारे में दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'भारत-चीन के विकास से ख़तरा'
12 जनवरी, 2006 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>