|
भारतीय कंपनी काम देखेगी बीबीसी का | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी अपने अकाउंट और वित्त से संबंधित कुछ काम भारत की एक कंपनी को सौंप रहा है. समझा जा रहा है कि इससे अगले दशक में दो करोड़ पाउंड सालाना की बचत हो पाएगी. चेन्नई स्थित कंपनी एक्सआंसा उपभोक्ता सेवा से संबद्ध कामकाज ब्रिटेन में ही जारी रखेगी जबकि वेतन का हिसाब रखना और वित्तीय प्रबंधन जैसे काम चेन्नई में संभाले जाएँगे. इस क़दम से जो बचत होगी वह बीबीसी कार्यक्रम बनाने में लगा दी जाएगी. बीबीसी ने पहले ही कार्यक्रमों की मद में 35 करोड़ 50 लाख पाउंड के निवेश की बचत का लक्ष्य रखा है. पहले इसी काम का अनुबंध एक निजी संस्था मीडास के साथ किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी में बदलावों का प्रस्ताव02 मार्च, 2005 | पहला पन्ना बीबीसी फ़ारसी वेबसाइट पर ईरान में रोक25 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में बड़े परिवर्तन25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बीबीसी शुरू करेगा फ़ारसी टीवी चैनल10 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||