BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 मई, 2006 को 07:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शुरुआती झटकों से उबरा शेयर बाज़ार
शेयर बाज़ार
बाज़ार में तीन दिनों की गिरावट थमी
कारोबारी सत्र के अंत में निकली ख़रीदारी के बूते मुंबई स्टाक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती झटकों से उबरते हुए सोमवार की तुलना में लगभग 51 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ.

सेंसेक्स सुबह के सत्र में एक समय 400 अंको की डुबकी लगा चुका था लेकिन अंतिम कारोबारी घंटों में उपभोक्त सामान निर्माता कंपनियों , सरकारी कंपनियों और गिने चुने आईटी शेयरों में निवेशकों ने लिवाली की जिससे बाज़ार के उपर उठने में मदद मिली और यह 11873.73 अंकों पर बंद हुआ.

उधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सीएनएक्स निफ्टी भी 20.35 अंक उपर में 3523.3 अंकों पर टिका.

बीएसई में सोमवार को कुल 2538 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ जिनमें से 670 उपर में बंद हुए और 1832 के शेयर भाव नीचे आए जबकि 36 शेयरों की कीमते पहले के स्तर पर टिकी रहीं.

सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 15 में मुनाफ़ा और 15 में घाटा रहा.

गिरावट

दोपहर के सत्र तक बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 390 अंकों की डुबकी लगा कर 11482 तक लुढ़क चुका था और एनएसई का पचास शेयरों वाला सीएनएक्स निफ्टी 90 अंक निढाल होकर 3412 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

एक समय सेंसेक्स 400 अंक गिर चुका था लेकिन चुनिंदा शेयरों में आंशिक लिवाली से इसे मामूली समर्थन मिला है.

मंगलवार सुबह सेंसेक्स सोमवार के मुकाबले 39 अंकों की बढत से 11861 पर खुला लेकिन विदेशी बाज़ारों में गिरावट की ख़बर मिलते ही यह औंधे मुंह गिरने लगा.

तकनीकी सुधार

एजेंसियों के मुताबिक वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने बाज़ार में जारप उतार चढ़ाव को तकनीकी सुधार बताते हुए इससे चिंतित न होने की सलाह दी है.

पिछली रिकार्ड गिरावटें
17 मई 2004, गिरावट - 565 अंक
15 मई 2006, गिरावट - 462 अंक
08 मार्च 2006, गिरावट - 216.82 अंक
12 अप्रैल2006, गिरावट - 306 अंक

समीक्षकों की राय में पिछले तीन माह से ज़ारी उफ़ान को देखते हुए पूंजी बाज़ार में तकनीकी सुधार की संभावना काफी पहले से बन रही थी.

तकनीकी सुधार के ज़रिए बाज़ार को संगठित होने में मदद मिलती है और भाव गिरने पर छोटे खुदरा निवेशकों को ताज़ा निवेश का मौका मिलता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>