|
शुरुआती झटकों से उबरा शेयर बाज़ार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कारोबारी सत्र के अंत में निकली ख़रीदारी के बूते मुंबई स्टाक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती झटकों से उबरते हुए सोमवार की तुलना में लगभग 51 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ. सेंसेक्स सुबह के सत्र में एक समय 400 अंको की डुबकी लगा चुका था लेकिन अंतिम कारोबारी घंटों में उपभोक्त सामान निर्माता कंपनियों , सरकारी कंपनियों और गिने चुने आईटी शेयरों में निवेशकों ने लिवाली की जिससे बाज़ार के उपर उठने में मदद मिली और यह 11873.73 अंकों पर बंद हुआ. उधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सीएनएक्स निफ्टी भी 20.35 अंक उपर में 3523.3 अंकों पर टिका. बीएसई में सोमवार को कुल 2538 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ जिनमें से 670 उपर में बंद हुए और 1832 के शेयर भाव नीचे आए जबकि 36 शेयरों की कीमते पहले के स्तर पर टिकी रहीं. सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 15 में मुनाफ़ा और 15 में घाटा रहा. गिरावट दोपहर के सत्र तक बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 390 अंकों की डुबकी लगा कर 11482 तक लुढ़क चुका था और एनएसई का पचास शेयरों वाला सीएनएक्स निफ्टी 90 अंक निढाल होकर 3412 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एक समय सेंसेक्स 400 अंक गिर चुका था लेकिन चुनिंदा शेयरों में आंशिक लिवाली से इसे मामूली समर्थन मिला है. मंगलवार सुबह सेंसेक्स सोमवार के मुकाबले 39 अंकों की बढत से 11861 पर खुला लेकिन विदेशी बाज़ारों में गिरावट की ख़बर मिलते ही यह औंधे मुंह गिरने लगा. तकनीकी सुधार एजेंसियों के मुताबिक वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने बाज़ार में जारप उतार चढ़ाव को तकनीकी सुधार बताते हुए इससे चिंतित न होने की सलाह दी है.
समीक्षकों की राय में पिछले तीन माह से ज़ारी उफ़ान को देखते हुए पूंजी बाज़ार में तकनीकी सुधार की संभावना काफी पहले से बन रही थी. तकनीकी सुधार के ज़रिए बाज़ार को संगठित होने में मदद मिलती है और भाव गिरने पर छोटे खुदरा निवेशकों को ताज़ा निवेश का मौका मिलता है. | इससे जुड़ी ख़बरें शुरुआती झटकों से उबरा शेयर बाज़ार16 मई, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार में एक और 'ब्लैक मंडे'15 मई, 2006 | कारोबार मुंबई शेयर बाज़ार की रिकॉर्ड ऊँचाई06 फ़रवरी, 2006 | कारोबार सूचकांक साढ़े बारह हज़ार से ऊपर10 मई, 2006 | कारोबार सेंसेक्स भारी गिरावट के बाद संभला28 अप्रैल, 2006 | कारोबार 16 दिनों में सूचकांक 12 हज़ार पर पहुँचा20 अप्रैल, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||