|
कोबरा बीयर के मालिक को लॉर्डशिप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत से कोबरा नाम की बीयर ब्रिटेन में लाने वाले एक व्यवसायी करण बिलिमोरिया को ब्रिटेन की संसद के उच्च सदन लॉर्ड्स सभा के लिए मनोनीत किया जा रहा है. करण बिलिमोरिया भारत में बिकने वाली कोबरा बीयर की कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी हैं. उन्हें ग़ैर-राजनीतिक आधार पर लॉर्ड सभा के लिए मनोनीत किए जाने वाले छह अन्य लोगों के साथ यह रुतबा मिल रहा है. लॉर्ड सभा के नियुक्त आयोग ने इन नामों की सिफ़ारिश कर दी है. अब यह सूची प्रधानमंत्री के पास जाएगी जिन्होंने आयोग की सिफ़ारिशों को स्वीकार करके महारानी के पास भेजने का वादा किया है. बीयर का करिश्मा भारत में जन्मे और अब 45 वर्षीय करण बिलिमोरिया ने इंग्लैंड के प्रतिष्ठित कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई की मगर क़ानून और एकाउंटेंसी की दुनिया उन्हें रास नहीं आई. एकाउंटेंसी का करियर छोडने के फ़ैसले पर करण के माता-पिता को भारी झटका लगा लेकिन करण ने शुरूआती झटकों के बाद कोबरा के कारोबार को स्थापित कर दिया. 17 साल के संघर्ष के बाद कोबरा बीयर अब ऐसा ब्रांड बन चुका है जो 35 देशों में बिकता है और इस कंपनी का कारोबार लगभग आठ करोड़ पाउंड का है. करण बिलिमोरिया ब्रिटेन के राष्ट्रीय रोज़गार पैनल में काम कर चुके हैं, भारत-ब्रिटेन पार्टनरशिप के चैयरमैन रह चुके हैं और इंग्लैंड की थेम्स यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कोबरा के बाद अब क्रेट बियर भी09 जून, 2004 | कारोबार बिलिमोरिया को लंदन चेंबर का पुरस्कार 08 नवंबर, 2003 | कारोबार कोबरा बीयर की कहानी22 अगस्त, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||