|
'बढ़ाई जानी चाहिए रिटायरमेंट की उम्र' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के एक वैज्ञानिक का कहना है कि वर्ष 2050 तक सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़कर 85 वर्ष तक हो जानी चाहिए. स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक श्रीपद तुल्जापरकर के अनुसार ऐसा लोगों की औसत आयु के बढ़ने के कारण हो सकता है. उनका कहना है कि अगले दो दशकों में औसत आयु हर वर्ष एक साल की दर से बढ़ती जा सकती है. डॉक्टर श्रीपद ने बताया कि अगर सेवानिवृत्ति की वर्तमान आयु को ही बनाए रखा गया तो इससे दुनिया भर में अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव पड़ने लगेगा. उन्होंने सेंट लुई में एक विज्ञान सभा के दौरान कहा कि आगे चलकर 50 साल या 75 साल के लिए कर्ज़ मिलने लगे तो ये कोई अजीब घटना नहीं होगी. अध्ययन डॉक्टर श्रीपद ने अपने अध्ययन को अमरीका, चीन, स्वीडन और भारत में रखा. उन्होंने पाया कि अमरीका में अगर लोग 65 साल की आयु में सेवानिवृत्त हुए तो इससे वहाँ लागू सामाजिक सुरक्षा की लागत और चिकित्सा सुविधाओं का ख़र्च लगभग दोगुना हो जाएगा. लेकिन यदि सेवानिवृत्ति की सीमा 85 साल कर दी गई तो इससे लागत घटकर आज के स्तर पर आ जाएगी. डॉक्टर श्रीपद ने कहा,"लोग अब ऐसी चीज़ें करने की कोशिश करेंगे जो वो अपने काम के समय नहीं कर सके. लेकिन जो वर्तमान हालात हैं उनमें इतनी लंबी आयु के लोगों के लिए पूरी तैयारी नहीं है". लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि जो अभी के रूझान हैं उनसे ऐसे देशों का एक ऐसा स्थायी वर्ग भी तैयार हो जाएगा जहाँ औसत आयु उन देशों की तरह नहीं होगी जैसी कि औद्योगिक और विकसित देशों में हो रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें लंबी उम्र का दाव जीता03 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना क्या आप 150 साल तक जीना चाहेंगे?23 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||