|
टोक्यो शेयर बाज़ार समय से पहले बंद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान के टोक्यो शेयर बाज़ार को बिकवाली के ज़बरदस्त दबाव में बुधवार को निर्धारित समय से पहले ही बंद करना पड़ा है. टोक्यो शेयर बाज़ार के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. बिकवाली का दौर इंटरनेट कंपनी लाइवडोर में घपले के आरोपों के बाद शुरू हुआ है. बुधवार को टोक्यो शेयर बाज़ार के अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार 1420 बजे सभी शेयरों में कारोबार स्थगित करने की घोषणा कर दी. यानी नियत समय से 20 मिनट पहले ही बाज़ार बंद कर दिया गया. अधिकारियों को डर था कि बिकवाली के भारी दौर से कहीं शेयर बाज़ार की व्यवस्था ही ठप न हो जाए और इसी आशंका में कारोबार रोकने का फ़ैसला किया गया. टोक्यो शेयर बाज़ार के प्रमुख ताइज़ो निशिमुरो ने कहा, "कारोबार असाधारण बढ़ोत्तरी देखने को मिली है." उल्लेखनीय है कि टोक्यो शेयर बाज़ार की कंप्यूटर प्रणाली किसी एक दिन 45 लाख सौदों का बोझ ही उठा सकती है, जबकि बुधवार को कारोबार इससे कहीं ज़्यादा होने की संभावना बन गई. बुधवार को टोक्यो का निक्केई सूचकांक 2.94 प्रतिशत नीचे आकर बंद हुआ. इस बीच विवादों के केंद्र में रही कंपनी लाइवडोर के प्रबंधकों ने इन आरोपों से इनकार किया है कि कंपनी ने शेयरधारकों को भ्रामक सूचनाएँ दी. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||