|
मुंबई शेयर बाज़ार में भारी गिरावट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों और त्रिशंकु लोकसभा की बढ़ती संभावना का असर शेयर बाज़ार पर भी पड़ा है. मंगलवार को शेयर बाज़ार में क़रीब 230 अंकों की गिरावट आई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी इसका असर स्पष्ट देखा जा सकता था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी क़रीब 70 अंक गिरा और सूचकांक 1700 के भी नीचे चला गया. पिछले दिन कार्यदिवस में मुंबई शेयर बाज़ार 430 अंक नीचे गिर चुका है. कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में ज़बरदस्त गिरावट आई. बिकवाली का ऐसा आलम था कि रिलायंस के शेयर छह फ़ीसदी, टाटा मोटर्स के सात फ़ीसदी, टाटा पॉवर के आठ फ़ीसदी, एचपीसीएल के 8.9 फ़ीसदी और बीपीसीएल के शेयर 8.3 फ़ीसदी गिरे. गुजरात अंबुजा सिमेंट के शेयरों में चार फ़ीसदी और ग्रासिम के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जानकारों का कहना है कि निवेशकों को इस बात का भय सता रहा है कि केंद्र में राजग सरकार के न बनने से सुधारों की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है. लेकिन कई विश्लेषकों का यह भी कहना है कि सरकार बनने की दिशा में बन रही अनिश्चतता इसके पीछे मुख्य वजह है. जानकार ये भी बताते हैं शायद 13 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी शेयर बाज़ार में कुछ दिनों तक गिरावट जारी रहे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||