|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अर्थव्यवस्था में आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
अमरीका की अर्थव्यवस्था से जुड़े आँकड़ों के अनुसार अर्थव्यवस्था उम्मीद से भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है. अमरीकी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार जुलाई से सितंबर तक की तिमाही के आँकड़े दिखाते हैं कि इस दौरान वृद्धि 8.2 प्रतिशत रही है. इस दौरान कंपनियों और उपभोक्ताओं, दोनों की ओर से ख़र्च में बढ़ोत्तरी हुई है. ये आँकड़े अभी भले ही अनुमान हों मगर ये पिछले दो दशक के सबसे अच्छे आँकड़े हैं. साथ ही पिछले महीने आए 7.2 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान से ज़्यादा भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों का लाभ भी 10 वर्षों में सबसे अच्छी दर से आगे बढ़ा है. अमरीकी वित्त विभाग का कहना है कि इस वृद्धि की प्रमुख वजह कंपनियों को मिला मुनाफ़ा है. वैसे जून तक की तिमाही में लाभ पाँच प्रतिशत तक गिरा था. इस बीच अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में लोगों के लिए नौकरियों का मुद्दा प्रमुख होगा. हाल के आँकड़े दिखाते हैं कि रोज़ग़ार के क्षेत्र में कुछ सुधार हुआ भी है और अक्तूबर के आँकड़ों के अनुसार बेरोज़ग़ार लोगों की दर घटकर छह प्रतिशत हो गई है. अनुमान है कि ये बढ़ोत्तरी करों में कटौती की वजह से है और ऐसा फिर होने की संभावना भी नहीं है. आम तौर पर पूरे साल की वृद्धि दर का अनुमान चार फ़ीसदी रखा गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||