BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 नवंबर, 2003 को 05:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी शेयर बाज़ारों में उछाल आया
अमरीकी शेयर बाज़ार
अमरीकी शेयर बाज़ारों में तेज़ी देखी जा रही है

अमरीका के शेयर बाज़ारों में एक बार फिर तेज़ी का रुख़ है और प्रमुख शेयर पिछले 17 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुँच गए हैं.

इसकी वजह निर्माण क्षेत्र और अर्थव्यवस्था से मिल रहे अच्छे संकेतों को माना जा रहा है.

न्यूयॉर्क के डाउ जोन्स इंडेक्स में 57.34 की वृद्धि हुई और ये पिछले 17 महीनों के अधिकतम स्तर 9,858 पर बंद हुआ.

उधर टेक्नोलॉजी शेयरों के बाज़ार नास्डाक का इंडेक्स भी 34.49 अंक उठा और 1,967 पर बंद हुआ.

बैंक वन के प्रमुख अर्थशास्त्री एंटोनी चान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि यदि विकास दर ऐसी बनी रही तो इससे बाज़ारों पर अच्छा असर पड़ेगा."

सुधार के संकेत

अमरीका में इस साल की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में काफ़ी तेज़ी आई है और अगर ये ही दर साल भर तक रही तो ये दर 7.2 प्रतिशत के लगभग हो सकती है.

ये दर प्रेक्षकों के आकलन से कहीं ज़्यादा है.

अर्थव्यवस्था में इस ज़बरदस्त बढ़त के बावजूद कुछ अर्थशास्त्री इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि अमरीका में नौकरियों की सूखे की स्थिति अगर नहीं सुधरी तो अंतिम तिमाही की भविष्यवाणी डगमगा भी सकती है.

उत्पादकता में बढ़ोत्तरी के बावजूद देश में रोज़ग़ार के 30 लाख अवसर कम हुए हैं.

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भावी बढ़ोत्तरी इस बात पर निर्भर करेगी कि इससे रोज़ग़ार के कितने अवसर पैदा होते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>