|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी शेयर बाज़ारों में उछाल आया
अमरीका के शेयर बाज़ारों में एक बार फिर तेज़ी का रुख़ है और प्रमुख शेयर पिछले 17 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुँच गए हैं. इसकी वजह निर्माण क्षेत्र और अर्थव्यवस्था से मिल रहे अच्छे संकेतों को माना जा रहा है. न्यूयॉर्क के डाउ जोन्स इंडेक्स में 57.34 की वृद्धि हुई और ये पिछले 17 महीनों के अधिकतम स्तर 9,858 पर बंद हुआ. उधर टेक्नोलॉजी शेयरों के बाज़ार नास्डाक का इंडेक्स भी 34.49 अंक उठा और 1,967 पर बंद हुआ. बैंक वन के प्रमुख अर्थशास्त्री एंटोनी चान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि यदि विकास दर ऐसी बनी रही तो इससे बाज़ारों पर अच्छा असर पड़ेगा." सुधार के संकेत अमरीका में इस साल की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में काफ़ी तेज़ी आई है और अगर ये ही दर साल भर तक रही तो ये दर 7.2 प्रतिशत के लगभग हो सकती है. ये दर प्रेक्षकों के आकलन से कहीं ज़्यादा है. अर्थव्यवस्था में इस ज़बरदस्त बढ़त के बावजूद कुछ अर्थशास्त्री इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि अमरीका में नौकरियों की सूखे की स्थिति अगर नहीं सुधरी तो अंतिम तिमाही की भविष्यवाणी डगमगा भी सकती है. उत्पादकता में बढ़ोत्तरी के बावजूद देश में रोज़ग़ार के 30 लाख अवसर कम हुए हैं. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भावी बढ़ोत्तरी इस बात पर निर्भर करेगी कि इससे रोज़ग़ार के कितने अवसर पैदा होते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||