|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबो शेयर इंडेक्स 13 प्रतिशत गिरा
श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा ने वहाँ के शेयर बाज़ार को करारी चपत लगाई है. बुधवार को कारोबार बंद होने तक कोलंबो शेयर इंडेक्स 13 प्रतिशत नीचे गिर चुका था. शेयर दलालों के अनुसार इसका मुख्य कारण शेयरों की धड़ाधड़ हो रही बिक्री है. वैसे कोलंबो शेयर इंडेक्स ने इस साल लगभग 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की थी. इसी वजह से वह दुनिया में सबसे तेज़ी बढ़ने वाले शेयर बाज़ारों में से एक बन गया था. मंगलवार को जब राष्ट्रपति कुमारतुंगा ने जब तीन मंत्रियों को बर्खास्त कर संसद को निलंबित किया था तब कोलंबो शेयर इंडेक्स में लगभग पाँच प्रतिशत की गिरावट आई थी. घबराहट नरेन गोडामुने नाम के एक शेयर दलाल ने बताया कि "बाज़ार में घबराहट का माहौल है".
एक अन्य शेयर दलाल नलिन गुणसेकरा ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को कहा, "ज़्यादातर लोग शेयर ख़रीदने से डर रहे हैं." लेकिन श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के गवर्नर अमरनंद जयवर्दने ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था अब भी भीतर से मज़बूत है. कुछ विदेशी निवेशक उनकी इस बात से सहमति रखते हैं. बुधवार को इन विदेशी निवेशकों ने लगभग 14 लाख अमरीकी डॉलर के शेयर ख़रीदे और केवल दो लाख के शेयर बेचे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||