
सैमसंग ने आईएफ़ए ट्रेड शो के दौरान कई उपकरण लाँच किए
बर्लिन में चल रहे आईएफ़ए ट्रेड शो के दौरान सैमसंग ने नए एंड्रॉयड और विंडोज़ वाले टचस्क्रीन उपकरणों को लाँच किया है.
लाँच हुए नए मॉडल्स में शामिल है- विंडोज़ आरटी टैबलेट, विंडोज़ फ़ोन 8 स्मार्टफ़ोन और एक एंड्रॉयड कैमरा.
कंपनी ने अपने गैलेक्सी नोट मॉडल में एक नए अपडेट के बारे में भी जानकारी दी है. इसे फैबलेट का नाम दिया जा रहा है. ये ज़्यादातर फ़ोन्स से बड़ा और ज़्यादातर टैबलेट्स से छोटा है.
अमरीका में ऐपल के ख़िलाफ़ पेंटेट मुक़दमा हारने के बाद सैमसंग ने पहली बार अपना कोई नया प्रोडक्ट लाँच किया है.
स्मार्ट पीसी

सैमसंग ने नया टचस्क्रीन टैबलेट लाँच किया है
दक्षिण कोरिया की इस कंपनी को हर्जाने के रूप में ऐपल को पाँच हज़ार करोड़ रुपए देने हैं. हालाँकि कंपनी ने संकेत दिया है कि वो इस फैसले को चुनौती देगी.
सैमसंग के नए उत्पादों में 10.1 इंच का टचस्क्रीन टैबलेट शामिल है, जिसमें एआरएम चिप है और जिसमें विंडोज़ 8 के आरटी वर्जन का इस्तेमाल हुआ है.
इसे कुछ जगहों पर स्लेट और कुछ जगहों पर अतीव स्मार्ट पीसी का नाम दिया गया है. ये टैबलेट के अलावा की-बोर्ड से जोड़ने पर लैपटॉप के रूप में काम करेगा.
इसके अलावा सैमसंग ने अतीव एस को भी पेश किया है. ये सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है, जो माइक्रोसॉफ़्ट के आने वाले विंडोज़ 8 फोन सिस्टम से चलेगा. इसका स्क्रीन 4.8 इंच का है. और बाज़ार में ये बड़े स्मार्टफोन्स में से एक है.
गैलेक्सी नोट

सैमसंग के नए कैमरे में कई ख़ूबियाँ हैं
एंड्रॉयड टैबलेट के क्षेत्र में सैमसंग ने एक ही घोषणा की है और वो है गैलेक्सी नोट-2. इसमें 5.5 इंच का स्क्रीन है और ये पहले के गैलेक्सी नोट्स के मुकाबले पतला और लंबा है. गैलेक्सी नोट-2 में एयरव्यू फंक्शन भी है.
सैमसंग ने एक गैलेक्सी कैमरा भी लाँच किया है. इस कैमरे में गूगल सिस्टम का भी इस्तेमाल हो सकता है. इस कैमरे में फोटो एडिटिंग ऐप्स और थर्ड पार्टी सॉफ़्टवेयर भी इंस्टॉल किया जा सकता है.
इस कैमरे में 3जी और 4जी डेटा कनेक्टिविटी का भी विकल्प है और साथ ही वाई-फाई का भी इस्तेमाल हो सकता है. इससे लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं.
ये कैमरा स्मार्टफ़ोन्स पर लाइव तस्वीरें भी भेज सकता है.
सोनी

सोनी का नया एक्सपीरिया स्प्लैश प्रूफ है
सैमसंग के अलावा सोनी ने भी बर्लिन के आईएफ़ए ट्रेड शो में 20 इंच का एंड्रॉयड वाला नया एक्सपीरिया टैबलेट एस लाँच किया है, जो स्प्लैश प्रूफ़ और अपने पहले के मॉड्ल्स के पतला भी है.
इसके साथ-साथ सोनी ने विंडोज़8 वाला वायो टैप 20 टचस्क्रीन कंप्यूटर भी लाँच किया है.
इसे टैबलेट और लैपटॉप के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
पारंपरिक टैबलेट के मुक़ाबले इसका स्क्रीन 20 इंच का है.
सोनी का कहना है कि इसे ऐसे डिज़ाइन किया गया है ताकि एक समय एक से ज़्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर पाएँगे.
इसके अलावा इस ट्रेड शो में सोनी ने तीन नए स्मार्टफ़ोन्स और 84 इंच का नया टेलीविज़न लाँच भी किया है.








