मुकेश अंबानी की अट्टालिका

- Author, विनीत खरे
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
मुंबई में हलचल है कि भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी का 27 मंज़िला मकान ‘एंटीलिया’ 28 अक्तूबर को कुछ चुनिंदा लोगों के लिए खोला जाएगा.
एंटीलिया का निर्माण परिवार के छह लोगों के लिए किया गया है, जिनमें हैं- स्वयं मुकेश अंबानी, उनकी मां, पत्नी नीता और तीन बच्चे.
माना जा रहा है कि इन छह लोगों की सेवा और मकान की देखभाल के लिए 600 कर्मचारी रहेंगे.
अंबानी परिवार सबसे ऊपर के चार मालों में रहेगा.
मुंबई के महंगे एल्टामाउंट रोड पर बनी इस आलीशान इमारत के बारे में सभी जानना चाहते हैं कि ये अंदर से कैसी दिखती है.
कहा जा रहा है कि ये मकान दुनिया का सबसे महंगा मकान है. बिल गेट्स और न जाने कितने धनी लोगों के मकानों से भी महंगा.
दूर से देखने से इस इलाक़े की सभी बहुमंज़िला इमारतें ‘एंटीलिया’ के मुक़ाबले बौनी दिखने लगी हैं.
सबसे महंगा मकान
रिपोर्टों के मुताबिक़ इस मकान को बनाने में एक अरब डॉलर से भी ज़्यादा का ख़र्च आया है.
इसमें 400000 वर्ग फ़ुट से ज़्यादा की जगह है, इसमें व्यायामशाला, योगशाला, डांस स्टूडियो, बॉलरूम, अतिथियों के कमरे, 50-सीटों वाला फ़िल्म थियेटर, तीन हेलीपैड और कोई 160 गाड़ियों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग भी है.
एंटीलिया में नौ लिफ़्टें लगी हैं जिनमें से दो अंबानी परिवार के लिए हैं जबकि दो पार्किंग इलाक़ों के लिए. तीन लिफ़्टों का इस्तेमाल मेहमानों के लिए होगा.
इसके बॉलरूम में शीशे के झाड़-फ़ानूस लगे हैं जिनसे छत की 80 प्रतिशत जगह भरी हुई है.
यहाँ एक मंच भी है जहाँ से भाषण दिए जा सकते हैं. पीछे एक प्रोजेक्टर स्क्रीन है. एक कमरा कला, चित्रों आदि के लिए है.
मकान का रसोईघर इतना विशाल है कि इसमें कई सौ लोगों के लिए खाना बनाया जा सकता है.
एक पत्रिका के अनुसार मुंबई की गर्मी से बचने के लिए एक ‘आइस रूम’ भी है जहाँ बर्फ़ का मज़ा लिया जा सकता है. कोशिश की गई है कि मकान गर्मी में ठंडा रहे और सर्दी में गर्म.
कहा जा रहा है कि भीतरी सजावट के लिए अमरीका की डिज़ाइनर कंपनी की मदद ली गई थी लेकिन सजावट पर भारतीय प्रभाव है.
यही नहीं ये मकान वास्तु के आधार पर बनाया गया है.
नज़ारा
घर के सबसे ऊपरी माले से नीचे देखने पर अरब सागर का शानदार नज़ारा तो होगा ही, साथ ही दिखेंगी शहर की हज़ारों झोपड़पट्टियाँ भी.

अमरीका की फ़ोर्ब्स मैगज़ीन के मुताबिक़ 52 साल के मुकेश अंबानी 29 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आते हैं.
लेखिका शोभा डे के ब्लॉग में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता कहती हैं कि न जाने क्यों लोगों ने एक मकान की बात को इतना बड़ा बना दिया है.
उनका कहना है कि मीडिया में घर की क़ीमत को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है और वो सच से कोसों दूर है.
तो आख़िर सच क्या है. वो कहती हैं कि परिवार ‘सीविंड’ नाम की बिल्डिंग के दो मालों में रहता है और नए घर में वो चार मालों में रहेगा. और इससे ज़्यादा वो कुछ भी बताने से इनकार करती हैं.
मतलब ये कि ना तो परिवार इस बारे में कुछ बोल रहा है और न ही रिलायंस कंपनी के प्रवक्ता.












