You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बोंडी बीच अटैक: हमलावर से बंदूक छीनने वाले अहमद अल अहमद को जानिए
- Author, एमिली एटकिंसन
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हुए हमले के दौरान एक हमलावर से बंदूक छीनते हुए कैमरे में क़ैद हुए 'हीरो' की पहचान 43 साल के अहमद अल अहमद के रूप में हुई है.
बीबीसी की ओर से वेरिफ़ाइड वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अहमद बंदूकधारी की ओर दौड़ते हैं, उससे हथियार छीन लेते हैं और फिर बंदूक उसकी तरफ़ घुमा देते हैं, जिससे हमलावर पीछे हटने पर मजबूर हो जाता है.
अहमद दो बच्चों के पिता हैं और वो एक फल की दुकान चलाते हैं.
वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं.
उनके परिवार ने '7न्यूज़ ऑस्ट्रेलिया' को बताया कि बाँह और हाथ में गोली लगने के कारण उनकी सर्जरी हुई है.
रविवार रात हुई इस गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.
यह हमला उस समय हुआ, जब हनुक्का के जश्न के लिए एक हज़ार से ज़्यादा लोग एक कार्यक्रम में मौजूद थे.
पुलिस ने इसे यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया 'आतंकवादी हमला' कहा है.
हनुक्का यहूदियों का सालाना फ़ेस्टिवल है.
'वह हीरो हैं, उन्हें दो गोलियाँ लगीं'
अहमद के चचेरे भाई मुस्तफ़ा ने रविवार देर रात '7न्यूज़ ऑस्ट्रेलिया' से कहा, "वह एक हीरो हैं, 100% हीरो हैं. उन्हें दो गोलियाँ लगी हैं, एक उनकी बाँह में और एक उनके हाथ में."
सोमवार तड़के दिए गए अपडेट में मुस्तफ़ा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएँगे. मैंने उन्हें कल रात देखा था. वह ठीक थे, लेकिन हम डॉक्टर के अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं."
पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल दो हमलावर पिता और बेटा थे, जिनकी उम्र 50 और 24 साल है.
पुलिस ने पुष्टि की है कि 50 साल के हमलावर की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि 24 साल का युवा हमलावर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
वायरल वीडियो में क्या दिखा
हमलावर से बंदूक छीनने का अहमद का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा शेयर किया गया है.
इसमें दिखता है कि एक छोटे पैदल पुल के पास एक हमलावर ताड़ के पेड़ के पीछे खड़ा होकर गोलियाँ चला रहा है. हमलावर जिस ओर गोलियाँ चला रहा था, वह कैमरे के फ़्रेम से बाहर है.
अहमद एक खड़ी कार के पीछे छिपे हुए थे. इसके बाद वह हमलावर पर झपट्टा मारते हुए दिखाई देते हैं और उसे पकड़ लेते हैं.
वह हमलावर से बंदूक छीनने में कामयाब होते हैं, उसे ज़मीन पर धकेलते हैं और बंदूक उसकी तरफ़ तान देते हैं. इसके बाद हमलावर पीछे की ओर पुल की तरफ़ हटने लगता है.
इसके बाद अहमद हथियार नीचे कर देते हैं और एक हाथ हवा में उठा लेते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि वह पुलिस को दिखाना चाहते हैं कि वह हमलावरों में से नहीं हैं.
बाद में वही हमलावर पुल पर एक और हथियार उठाते हुए और दोबारा फ़ायरिंग करते हुए दिखाई देता है.
एक दूसरा बंदूकधारी भी पुल से गोलियाँ चलाता रहता है. वीडियो में यह साफ़ नहीं है कि हमलावर किस पर या किस दिशा में गोली चला रहे थे.
अल्बनीज़ और ट्रंप ने की अहमद की तारीफ़
रविवार देर रात हुई एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिंस ने अहमद की बहादुरी को सलाम किया. उस समय अहमद का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया था.
उन्होंने कहा, "वे एक सच्चे हीरो हैं, और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि उनकी बहादुरी की वजह से आज रात बहुत से लोग ज़िंदा हैं."
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा, "आज हमने देखा कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने दूसरों की मदद के लिए ख़ुद पर ख़तरा मोल ले लिया. ये ऑस्ट्रेलियाई हीरो हैं, और उनकी बहादुरी ने जानें बचाई हैं."
व्हाइट हाउस में क्रिसमस रिसेप्शन के दौरान बोलते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अहमद की तारीफ़ की और कहा कि उनके मन में अहमद के लिए "बहुत सम्मान" है.
उन्होंने कहा, "वह वाक़ई एक बहुत, बहुत बहादुर इंसान हैं, जिन्होंने सामने से जाकर एक शूटर पर हमला किया और कई ज़िंदगियाँ बचाईं."
बोंडी बीच हमले के बारे क्या-क्या पता है?
- न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिंस ने पुष्टि की है कि 10 साल की एक लड़की समेत 15 लोगों की मौत हुई है और हमलावरों में से एक की भी मौत हो गई है.
- पुलिस कमिश्नर मैल लैन्यन ने बताया कि दोनों बंदूकधारी 50 वर्षीय पिता और उसका 24 वर्षीय बेटा थे.
- 50 साल के हमलावर की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय हमलावर की हालत गंभीर बनी हुई है.
- कुल 42 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें मौक़े पर तैनात पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.
- पुलिस का कहना है कि 50 वर्षीय हमलावर के पास वैध हथियार लाइसेंस था. उसके नाम पर छह हथियार रजिस्टर्ड थे और बोंडी बीच से छह हथियार बरामद किए गए हैं.
- मौक़े पर 'दो सक्रिय विस्फ़ोटक' मिले, जिन्हें बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया.
- पश्चिमी सिडनी के कैंप्सी और बॉनीरिग इलाक़ों में स्थित दो संपत्तियों की अधिकारियों ने रातभर तलाशी ली.
- पुलिस ने यह भी कहा है कि सिडनी में यहूदी समुदाय को अतिरिक्त सुरक्षा और सहयोग देने के लिए 328 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
- प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा है कि हमले का जवाब देने के लिए हर ज़रूरी संसाधन का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई समाज में यहूदी-विरोधी भावना को 'जड़ से मिटाने" का संकल्प भी लिया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.