मुंबई की जीत में रोहित शर्मा का कमाल, गुजरात को हराकर क्वालीफ़ायर-2 में पहुंची टीम

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली
    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

"मैच एक समय बराबरी पर था, विकेट बल्लेबाज़ी के मुफ़ीद हो गई थी लेकिन हमने अपनी धड़कनों पर नियंत्रण रखा."

हार्दिक पंड्या ने ये बातें बीती रात मुंबई इंडियंस को जीत दिलाकर आईपीएल के क्वालीफ़ायर-2 में पहुंचाने के बाद कही.

आईपीएल के इस बड़े मुक़ाबले एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के लगभग सभी खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर प्रदर्शन किया और आईपीएल से गुजरात टाइटंस की टीम बाहर हो गई.

मुंबई इंडियंस की टीम ने एलिमिनेटर मैच में उसे बीती रात 20 रनों से हरा दिया. फ़ाइनल तक पहुंचने की रेस में ये टीम अब दूसरे क्वालीफ़ायर में रविवार को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.

इस मैच में कुछ लम्हों को छोड़ दें तो टॉस से लेकर मैच जीतने तक मुंबई इंडियंस का दबदबा बना रहा.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

मुंबई का दबदबा

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने इस आईपीएल सीज़न में अब तक चार अर्धशतक बनाए हैं

81 रनों की दमदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया.

रोहित ने इस सीज़न में जब भी अर्धशतक जमाया और उनकी टीम को जीत हासिल हुई.

इस पर रोहित कहते हैं, "मैंने केवल चार अर्धशतक बनाए हैं. जब मैं खेलता हूं तो मेरा फ़ोकस अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने पर रहता है."

टॉस जीत कर हार्दिक ने बैटिंग चुनी, तो रायन रिकल्टन की जगह काउंटी क्रिकेट से आए जॉनी बेयरस्टो ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की.

पिच पर उतरते ही बेयरस्टो ने आक्रामक बल्लेबाज़ी शुरू कर अपना रुख़ स्पष्ट कर दिया.

काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशर के कप्तान बेयरस्टो इसी महीने पिछली चार पारियों में तीन अर्धशतक जमा कर पूरे फ़ॉर्म में हैं. आईपीएल 2025 के लिए पहले मैच में भी उनका ये फ़ॉर्म बदस्तूर जारी रहा.

बेयरस्टो, रोहित की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी

जॉनी बेयरस्टो

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 47 रन बनाए
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

मैच के चौथे ओवर में बेयरस्टो ने बेहद आक्रामक अंदाज़ में 6, 4, 0, 6, 6, 4 रन बटोरे. उनके निशाने पर गुजरात के इस सीज़न में सबसे सफल गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा थे.

213.63 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों पर 47 रन बना कर बेयरेस्टो जब मैच के आठवें ओवर में आउट हुए तब मुंबई इंडियंस के स्कोरबोर्ड पर 84 रन इकट्ठा हो चुके थे.

बेयरस्टो की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी पर रोहित शर्मा मैच के बाद बोले, "मैं जानता हूं कि वो बल्ले से क्या कर सकते हैं. मैं पिछले कई सालों से उन्हें दूसरे छोर से देखता आया हूं."

इस दौरान दूसरे छोर पर रोहित शर्मा 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे थे.

बेयरस्टो के आउट होने के बाद रोहित ने अचानक गियर बदलते हुए राशिद ख़ान और साई किशोर की गेंदों पर बाउंड्री बरसाना शुरू कर दिया. तो पिच पर आए सूर्यकुमार यादव ने संयम बरतते हुए 14 गेंद खेलने तक केवल 14 रन बनाए. लेकिन इसके बाद आउट होने से पहले तीन छक्के जमा दिए. सूर्या 20 गेंदों पर 33 रन बना सके.

कुछ ही देर में सूर्यकुमार यादव आउट हो गए तो रोहित ने थोड़ा संयम बरता लेकिन 17वें ओवर में (50 गेंदों पर 81 रन बनाकर) आउट होने से पहले वो फिर रंग में आए और चौके-छक्के जमाते हुए टीम का स्कोर 186 रनों पर पहुंचा दिया.

रोहित के 7000 रन, 300 छक्के

इस दौरान रोहित आईपीएल में 7,000 रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे खिलाड़ी बने. तो आईपीएल में 300वां छक्का जमाने वाले पहले भारतीय भी बने. हालांकि आईपीएल में छक्का जड़ने के बादशाह क्रिस गेल हैं जिनके नाम पर 355 छक्के दर्ज हैं.

मुंबई की पारी के आख़िरी ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या ने तीन छक्के जमा कर टीम का स्कोर 228 पर पहुंचाया.

जवाब में गुजरात की टीम के कप्तान पहले ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए. लेकिन ऑरेंज कैप साई सुदर्शन एक छोर पर डटे रहे और दूसरे विकेट के लिए कुसाल मेंडिस और तीसरे विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर (48 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी (84 रनों) निभाई.

टर्निंग पॉइंट

साई सुदर्शन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, साई सुदर्शन ने इस आईपीएल सीज़न में 759 रन बनाए हैं

जब तक ये दोनों पिच पर थे तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी दिख रहा था क्योंकि 13 ओवर के बाद गुजरात ने 148 रन जुटा लिए थे. यहां से आवश्यक रन रेट 11.57 रह गया था और सुंदर के साथ मिलकर साई सुदर्शन 11.38 के रन रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे.

गुजरात के लिए यहां से जीत आसान दिखाई दे रही थी क्योंकि उसके आठ बल्लेबाज़ अभी बाक़ी थे.

तभी हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई और उन्होंने आते ही वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ दी.

जल्द ही साई सुदर्शन भी आउट हो गए. उन्होंने 49 गेंदों पर 80 रन बनाए.

सुंदर और सुदर्शन के आउट होने के बाद आवश्यक रन रेट लगातार बढ़ने लगा और अंतिम ओवर में यह 24 पर पहुंच गया.

गुजरात टाइटंस 208 रन ही जुटा सकी और 20 रन से यह मुक़ाबला हार गई.

बुमराह की टीम को जब जब ज़रूरत पड़ती है वो टीम की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हैं. बीती रात भी ऐसा ही हुआ. वो 14वां ओवर जैसे ही डालने आए पूरा मैच ही पलट गया.

बुमराह ने एक बार फिर दुनिया को अपने शक्तियों से परिचित कराया. उस ओवर में केवल चार रन ही बन सके जिसने मैच का रुख़ ही बदल दिया.

मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, "जसप्रीत बुमराह को गेंद देने का फ़ैसला करना बेहद आसान है, जब भी लगे कि मैच हाथ से बाहर जा रहा है आप जसप्रीत बुमराह को गेंद दे सकते हैं."

परिणामस्वरूप, मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफ़ायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित