असम में कांग्रेस बीजेपी ने एक दूसरे को बताया भ्रष्ट, सीएम हिमंता बोले 'ये न्याय नहीं, मियां यात्रा'

हिमंता और राहुल

इमेज स्रोत, ANI

राहुल गांधी के असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहने के बाद, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाज़ी तेज़ हो गई है.

शुक्रवार को बीजेपी नेता के कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने वाले दो "बुरे तत्वों" को गिरफ्तार करने की बात करने के बाद कांग्रेस ने हिमंता बिस्वा सरमा पर हमला बोला है.

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ा न्याय यात्रा को पूर्वोत्तर में मिल रहे ज़बरदस्त समर्थन से असम के मुख्यमंत्री परेशान हो रहे हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "असम के मुख्यमंत्री हमें अपशब्द कह सकते हैं, हमें बदनाम कर सकते हैं. वो हमें धमकी दे सकते हैं, डरा सकते हैं लेकिन हम उनसे डरते नहीं है. साफ़ तौर पर भारत जोड़ो यात्रा का जो व्यापक असर पड़ रहा है उससे वो परेशान हैं. इस यात्रा को रोकने की उनकी लगातार कोशिशों के बावजूद ये यात्रा और छह दिनों तक असम में जारी रहेगी."

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्व सरमा को "सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री" बताया था.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

इसके जवाब में हिमन्ता बिस्वा सरमा ने कल ही पलटवार करते हुए कहा था कि दरअसल गांधी परिवार भारत का सबसे भ्रष्ट परिवार है.

उन्होंने कहा था, “मैं इस आरोप पर क्या कहूँ. मेरे हिसाब से तो देश का सबसे भ्रष्ट परिवार गांधी परिवार है. ये बोफोर्स से लेकर भोपाल गैस कांड में एंडरसन को भगाने तक….ये परिवार शामिल है. ये सिर्फ़ भ्रष्ट ही नहीं डुप्लीकेट भी है.”

शुक्रवार को जयराम रमेश ने अपने पोस्ट के साथ समाचार एजेंसी एएनआई का एक पोस्ट भी साझा किया जिसमें हिमन्ता बिस्वा सरमा एक संवाददाता सम्मेलन में कहते हैं, "कांग्रेस मुसलमानों के एक तबके का ही प्रतिनिधित्व कर रही है. इस बार तो मुसलमान महिलाएं भी कांग्रेस की रैलियों में नहीं आ रही हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

हिमंता बिस्वा सरमा ने क्या कहा?

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

गुवाहाटी में पार्टी के दफ्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार को हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस से गुवाहाटी से होकर यात्रा निकालने की कोशिश की तो वो "दो लोगों" को गिरफ्तार करेंगे.

उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया और कहा "मैं किसी को गिरफ्तार नहीं करूंगा, मैं बस उल्लंघन का केस बना लूंगा और जो दो व्यक्ति हैं उन्हें मैं दो-तीन महीनों बाद सरकारी मेहमान बोलकर गिरफ्तार कर लूंगा."

उन्होंने बीजेपी के विकास कार्यक्रमों का ज़िक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के 'सबका साथ सबका विकास' के कारण असम में इतनी तरक्की हुई है कि मुसलमान पुरुष भी कांग्रेस की रैलियों में आना छोड़ देंगे.”

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर बिना प्रशासन के इजाज़त के कांग्रेस ने गुवाहाटी में प्रवेश किया तो वो उनके ख़िलाफ़ शिकायत नहीं दर्ज कराएंगे क्योंकि "वो जानबूझ कर राष्ट्रीय मीडिया में कांग्रेस को महत्व नहीं देना चाहेंगे."

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की रैलियों में केवल मुसलमान पुरुष ही शामिल हो रहे हैं.

उन्होंने कहा, "ये न्याय यात्रा नहीं है बल्कि 'मिंया यात्रा' है."

उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि "उनके परिवार का नाम भी गांधी नहीं है. वो अपना डुप्लीकेट नाम लेकर घूम रहे हैं."

हिमन्ता बिस्वा सरमा से कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुवाहाटी से गुज़रने के बारे में भी सवाल भी पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी से कहा है कि वो शहर से न गुज़रें क्योंकि यहां अस्पताल और कॉलेज हैं.

उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस ने किसी वैकल्पिक रास्ते का सुझाव दिया तो हम उन्हें उसकी इजा़ज़त देंगे."

कांग्रेस का जवाब

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 4

शुक्रवार को जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि यात्रा के दौरान असम में कोई भी क़ानून नहीं तोड़ा गया है.

उन्होंने कहा, "भारी संख्या में लोग आए हैं और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत कर रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री बौखलाए हुए हैं, वो परेशान हैं, दुखी हैं. वो बेकार के बयान देते रहते हैं."

"यात्रा को कोई नहीं रोक सकता. कोई भी क़ानून नहीं तोड़ा गया है. असम के मुख्यमंत्री पूरा प्रयास कर रहे हैं ताकि लोग रैलियों के लिए न आएं. उन्हें जो करना है करने दीजिए. हम असम में हैं और गुवाहाटी भी जाएंगे. वो गिरफ्तार करना चाहते हैं तो करने दीजिए, हमें चुनौती स्वीकार है."

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी कहा है, "लोग हमारे साथ है, हम किसी से डरने वाले नहीं है. किसी एफ़आईआर से डरने वाले नहीं है. ये लोकतंत्र है, लोग जहां बुलाएंगे हम वहां जाएंगे."

दोनों दलों के बीच ये तल्ख़ बयानबाज़ी राहुल गांधी के गुरुवार को बयान के बाद शुरू हुई है.

गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा था कि असम के सीएम भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं.

उन्होंने कहा था, “चाहे बच्चे हों, वो ख़ुद हों या फिर उनकी पत्नी हो, सब के सब भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं. क्योंकि उनको पैसों से ख़रीदा जा सकता है इसलिए वो सोचते हैं कि असम की जनता को भी पैसों से ख़रीदा जा सकता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)