शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 13 लाख करोड़ रुपये हुए स्वाहा

भारतीय शेयर बाज़ार में बुधवार को भारी गिरावट के साथ तेज़ बिकवाली का दौर देखा गया.

शेयर बाज़ार के दो प्रमुख सूचकांकों निफ़्टी और सेंसेक्स में एक फीसद से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

बाज़ार बंद होने के बाद से सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर इसे हाहाकार मचाने वाले दिन की संज्ञा दी जा रही है.

एक तरफ़ इस गिरावट की वजहों को संजीदा ढंग से समझने और समझाने की कोशिश की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

लेकिन मार्च में ये पहला मौक़ा है जब मार्केट ने इतना गहरा गोता लगाया हो. इससे पहले 28 फरवरी को निफ़्टी और सेंसेक्स 21,951 और 72,304 के स्तर पर आकर बंद हुआ था.

कितने अंक गिरकर बंद हुआ बाज़ार

बाज़ार के दो प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ़्टी में शुरुआत इतनी चिंताजनक नहीं रही. लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे ट्रेडर्स के माथे पर लकीरें गहरी होती गईं.

बुधवार की सुबह सेंसेक्स 73,993.40 के स्तर पर खुला. कुछ देर तक सब कुछ ठीक रहा. और इस सूचकांक में बढ़त होने के संकेत तक देखे गए.

लेकिन साढ़े ग्यारह बजे के बाद से जो बिकवाली का दौर शुरू हुआ वो बाज़ार बंद होने तक जारी रहा.

इस तरह सेंसेक्स 906 अंकों की गिरावट के साथ बाज़ार बंद होने पर 72,736 अंकों पर बंद हुआ. जबकि इससे एक दिन पहले बाज़ार 73,667 पर बंद हुआ था.

वहीं, देश की शीर्ष पचास कंपनियों के सूचकांक निफ़्टी - फ़िफ़्टी की शुरुआत 22,433 के स्तर से हुई. लेकिन दिन बीतते-बीतते यह 351.85 अंकों की गिरावट के साथ 21,997.70 के स्तर पर बंद हुआ. इससे एक दिन पहले यह सूचकांक 22,353 के स्तर पर बंद हुआ था.

इस सूचकांक में शामिल कंपनियों में सबसे ज़्यादा गिरावट पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन, कोल इंडिया, अदानी इंटरप्राइजेज़, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स में दर्ज की गयी. ये गिरावट पांच फ़ीसद से ज़्यादा रही.

बैंकों के शेयर वाले सूचकांक निफ़्टी बैंक की बात करें तो यह सूचकांक 47,341.15 के स्तर पर शुरू हुआ. इसके बाद बाज़ार बंद होते-होते इस सूचकांक में भी 301 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी.

इससे पिछले दिन मंगलवार को यही सूचकांक 46,981.30 पर बंद हुआ था. निफ़्टी बैंक भी 29 फरवरी के बाद पहली बार 47,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ है.

बैंकों में सबसे ज़्यादा गिरावट पीएनबी, बंधन बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा में दर्ज की गयी.

हालांकि, बैंकिंग सेक्टर में कुछ शेयर ऐसे भी थे जिनमें इस दिन भी उछाल दर्ज किया गया. ये शेयर आईसीआईसीआई, कोटक और एचडीएफ़सी बैंक थे.

तेरह लाख करोड़ हुए स्वाहा

इन तमाम क्षेत्रों में हुई बिकवाली की वजह से 13 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा स्वाहा होने की बात सामने आ रही है.

बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल बाज़ार पूंजी पिछले दिन 385.6 लाख करोड़ रुपये थी जो आज बाज़ार बंद होने तक 372.1 लाख करोड़ रुपये रह गयी.

इस तरह बाज़ार पूंजी में 13 लाख करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गयी है.

इस बिकवाली और गिरावट का सबसे ज़्यादा नुक़सान उन लोगों को होने की आशंका है जो मार्जिन ट्रेड या इंट्रा डे ट्रेडिंग आदि करते हैं.

इस गिरावट के लिए स्मॉल कैप और मिड कैप इंडाइसेज़ में गिरावट को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है.

मेहता इक्विटीज़ लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने समाचार एजेंसी पीटीआई से इस बारे में बात की और कहा, "बाज़ार ने शुरुआत में बढ़त हासिल की. लेकिन फिर तेज बिकवाली के चलते नकारात्मक ज़ोन में चला गया और निफ़्टी 22 हज़ार के आंकड़े से भी नीचे चला गया."

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ वक़्त से मध्यम और छोटी कंपनियों के स्टॉक में आए उछाल को लेकर चिंता जताई जा रही है. नियामकों की ओर से भी सावधानी बरतने की बात कही जा रही थी. ऐसे में व्यापारियों ने अपना जोख़िम कम करने का फ़ैसला किया जिसकी वजह से हर तरफ़ भारी गिरावट देखी गई."

किस कंपनी में दर्ज हुई सबसे ज़्यादा गिरावट

एनएसई की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक़, बुधवार के दिन 225 शेयर अपने 52 हफ़्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंचे हैं.

इसके साथ ही 496 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा. वहीं, सिर्फ 20 शेयर पिछले 52 हफ़्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचे. और मात्र दस शेयरों पर अपर सर्किट लगा.

लोअर सर्किट और अपर सर्किट से आशय उस सीमा से है जिस तक गिरावट होने के बाद उस शेयर की ट्रेडिंग को कुछ वक़्त के लिए विराम दे दिया जाता है.

इस दिन 2,439 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है. और सिर्फ 193 शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी.

सबसे ज़्यादा गिरावट देखने वाली कंपनियां पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और हिंदुस्तान युनिलीवर आदि रहीं.

लेकिन इस भारी बिकवाली वाले दिन भी आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफ़सी बैंक में बढ़त दर्ज की गयी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)