You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इंजीनियर युवती को ज़िंदा जलाने का मामला: पुलिस जांच में एकतरफ़ा प्यार करने वाले ट्रांस मेल से जुड़े तार
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक 24 वर्षीय सॉफ़्टवेयर इंजीनियर युवती की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.
महिला की पहचान नंदिनी के रूप में हुई है जो मदुरै ज़िले की रहने वाली थीं.
चेन्नई के आईटी कॉरिडोर के नज़दीक पोनमर इलाक़े में शनिवार की रात नंदिनी आधी जली हालत में मिलीं उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और रविवार सुबह उनकी मौत हो गई.
पुलिस जांच में पता चला है कि नंदिनी के पूर्व बॉयफ़्रेंड वेतरिमारन इस जघन्य अपराध के लिए कथित तौर पर ज़िम्मेदार हैं.
वेतरिमारन नंदिनी के स्कूल फ़्रेंड थे और वो तब से उन्हें प्यार करते थे लेकिन बाद में उनकी पहचान ट्रांस मेल (लिंग बदलवाकर पुरुष बने) के तौर पर हुई.
इस घटना को लेकर जो जानकारियां सामने आ रही हैं उसमें एकतरफ़ा प्यार, ईर्ष्या और अंत में एक भयानक अपराध के बारे में पता चलता है. इस घटना ने पूरे समुदाय को झटका दिया है.
आख़िर क्या हुआ?
नंदिनी पेशे से एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर थीं और थोरईपक्कम इलाक़े में एक निजी सॉफ़्टवेयर कंपनी में काम करती थीं. वो बीते आठ महीनों से चेन्नई में रह रही थीं.
स्थानीय लोगों को सुनसान जगह पर नंदिनी जली हुई अवस्था में मिलीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अधिक जल जाने की वजह से उन्हें नहीं बचाया जा सका.
हत्या की जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक सेलफ़ोन मिला जिसके बाद इस घटना के मुख्य अभियुक्त के तौर पर वेतरिमारन की पहचान की गई.
स्कूल के दिनों में वेतरिमारन की पंडी महेश्वरी (महिला) के तौर पर पहचान थी और वो स्कूल में नंदिनी की दोस्त थीं.
पुलिस जांच में पाया गया कि नंदिनी और महेश्वरी स्कूल के दिनों से अच्छी दोस्त थीं.
महेश्वरी स्कूल से निकलने के कई साल बाद अपना लिंग परिवर्तन करके ट्रांसमेल बन गईं और अपना नाम वेतरिमारन रख लिया.
जांच में क्या पता चला
वेतरिमारन से पूछताछ के दौरान इस जघन्य हत्याकांड के मक़सद का पता चला.
पुलिस के अनुसार, वेतरिमारन ने यह स्वीकार किया है कि वो और नंदिनी एक समय प्यार में थे.
लेकिन दोनों के संबंध तब बिगड़ने लगे जब वेतरिमारन ने पाया कि नंदिनी अब उनसे दूरियां बना रही हैं और दूसरे लोगों के क़रीब जा रही हैं.
पुलिस के मुताबिक धोखा खाने के डर और ईर्ष्या के चलते वेतरिमारन ने नंदिनी की जान लेने का प्लान बनाया.
नंदिनी के जन्मदिन के बहाने वेतरिमारन उन्हें एक सुनसान इलाक़े में ले गए. उनकी आंख पर पट्टी बांधी और साथ ही हाथ-पैर बांध दिए और फिर उन्होंने अपराध को अंजाम दिया.
उन्होंने पहले नंदिनी पर धारदार हथियार से वार किया और फिर उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इसके बाद वो घटनास्थल से भाग गए.
पुलिस ने वेतरिमारन को हिरासत में लेकर उनके ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
महिलाओं की सुरक्षा पर उठते सवाल
इस दुखद घटना ने महिलाओं के सम्मान और उनके नकारे जाने के बाद होने वाली हिंसा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
नारीवादी शोध विशेषज्ञ निवेदिता लुईस का मानना है, "पितृसत्तात्मक मानसिकता में महिलाओं को अपनी इच्छाओं को व्यक्त करने और अपने अधिकारों का दावा करने के कारण धमकियों का सामना करना पड़ता है जो अक्सर हिंसक प्रतिक्रिया तक चली जाती है."
निवेदिता लुईस बताती हैं कि महिलाओं को जब-जब आर्थिक स्वतंत्रता और अपनी इच्छाओं को व्यक्त करने का साहस मिलता है, तब-तब यह पितृसत्तात्मक व्यवस्था के लिए एक झटका बन जाता है.
वो कहती हैं, "प्रभुत्व बनाए रखने के लिए पुरुष समाज के अंदर बदलाव की प्रतिक्रिया में हिंसा का सहारा ले सकते हैं. नंदिनी और वेतरिमारन से जुड़ी घटना दुखद रूप से विषाक्त मर्दानगी के परिणामों और एकतरफ़ा प्यार के काले पक्ष के उदाहरण को दिखाती है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)