You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जया बोलीं- इसलिए मैंने अमिताभ बच्चन से शादी की
राज्यसभा सांसद और फ़िल्म एक्टर जया बच्चन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी नातिन नव्या की शादी से लेकर, पैपराज़ी और एक्टर और अपने पति अमिताभ बच्चन पर बात की है.
जया बच्चन ने रविवार को मोजो स्टोरी के 'वी द वीमेन' कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसी कार्यक्रम में जया बच्चन ने पत्रकार बरखा दत्ता के साथ कई मुद्दों पर बात की.
13 साल की उम्र में अपने फ़िल्म करियर की शुरुआत करने पर जया बच्चन ने कहा कि उनको जितना याद है उनके लिए यह सब एक खेल की तरह था, उनको ख़ूब लाड-प्यार दिया जाता था.
उन्होंने बताया, "मैं थोड़ी बिगड़ैल बच्चे जैसी थी." बरखा दत्त ने उनसे पूछा कि उन्होंने सबसे बड़ी शरारती हरकत क्या की थी.
इस सवाल पर जया ने कहा कि "आप हर समय देखते तो रहती हैं."
इसके बाद होस्ट, गेस्ट और कार्यक्रम में मौजूद दर्शक ठहाका लगाकर हंसने लगे.
जया बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की फ़िल्म महानगर से शुरू की थी.
'मैं नहीं चाहती नव्या शादी करे'
बरखा दत्त ने जया बच्चन से सवाल किया कि क्या शादी आउटडेटेड इंस्टिट्यूशन हो चुकी है? इस सवाल पर जया बच्चन ने कहा कि वो इससे सहमत हैं.
नातिन नव्या की शादी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहती नव्या शादी करे. मैं अब नानी हूं."
"नव्या कुछ दिन में 28 साल की हो रही है. मैं उन्हें सलाह देने के लिए अब बहुत ज़्यादा बुजुर्ग हूं. चीज़ें बहुत बदल चुकी हैं. आज के बच्चे ज़्यादा स्मार्ट हैं, वो हमें आउट स्मार्ट कर सकते हैं."
पैपराज़ी पर भी बोलीं
सोशल मीडिया पर ऐसे कई बार ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जब पैपराज़ी को जया बच्चन डांटती हुई नज़र आई हैं.
उनसे पूछा गया कि पैपराज़ी के साथ उनके संबंध कैसे हैं? इस सवाल उन्होंने कहा, "मीडिया के साथ मेरा संबंध बेहतरीन है. मैं मीडिया का प्रोडक्ट हूं. लेकिन पैपराज़ी के साथ मेरा रिश्ता ज़ीरो है."
इसके बाद जया बच्चन ने कहा, "ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने की ट्रेनिंग दी गई है? आप उन्हें मीडिया कहते हैं. मैं मीडिया से आती हूं. मेरे पिता पत्रकार थे. उनके लिए मेरे मन में बहुत इज़्ज़त है."
"हाथ में मोबाइल लेकर ये सोचते हैं कि आपकी तस्वीर ले लेंगे और किस तरह के ये कमेंट्स करते हैं. किस तरह के ये लोग हैं और कहां से आते हैं. किस तरह की इनकी शिक्षा है."
सोशल मीडिया पर जया बच्चन ने कहा, "मेरी एक स्टाफ़ ने मुझसे कहा कि मैम मैं कोई सोशल मीडिया नेटवर्क नहीं देखती, क्योंकि वहां आपसे नफ़रत की जाती है. मैंने उसे कहा कि मैं इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं करती हूं. मुझे कोई परवाह नहीं है."
अमिताभ, राजनीति और फ़िल्मी करियर पर भी बोलीं
पति अमिताभ बच्चन और ख़ुद की तुलना के सवाल पर जया बच्चन ने कहा कि उन्हें उनका (अमिताभ बच्चन) अनुशासन बहुत पसंद है
अमिताभ बच्चन के अनुशासन को लेकर उन्होंने कहा, "वो (अमिताभ बच्चन) बोलते नहीं हैं. वो मेरी तरह खुलकर नहीं बोलते. लेकिन उन्हें अपनी बात सही समय पर सही तरह से बोलनी आती है. मुझे ये नहीं आता. हम दोनों में ये अंतर है. उनका व्यक्तित्व अलग है, इसलिए मैंने उनसे शादी की."
अमिताभ बच्चन के राजनीति में आने पर परिवार के समर्थन के सवाल पर जया बच्चन ने कहा कि "मैंने उनके राजनीति में आने का समर्थन किया था."
उन्होंने कहा, "मैंने डोर टू डोर कैंपेनिंग की थी. मेरे राजनीति में आने पर मेरा परिवार डरा हुआ था, उन्हें डर लगता था कि ये कुछ भी बोल देगी."
करियर में शीर्ष पर पहुंचने के बाद एक्टिंग छोड़ना क्या बहुत मुश्किल था? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "एक दिन मेरी बेटी ने मुझसे पूछा कि क्या कर रही हो. मैंने कहा- 'शूट के लिए मेकअप.' उसने कहा आप मत जाओ, पापा को जाने दो. तब मुझे लगा कि ठहरने का वक़्त आ गया है और मैंने फ़िल्मों को इनकार करना शुरू कर दिया."
"इसके अलावा मैं थक चुकी थी क्योंकि एक ही तरह के रोल मुझे मिल रहे थे. नए रोल नहीं आ रहे थे लेकिन मां और पत्नी का जो रोल मुझे मिला था वो उन सबसे ज़्यादा दिलचस्प था."
फ़िल्मी करियर में वापस लौटने के सवाल का जवाब उन्होंने दिया. उन्होंने कहा, "श्वेता (बच्चन) की शादी के बाद मैं अकेली हो गई थी. मैंने उसके बाद कभी भी अपने आप को इतना परेशान महसूस नहीं किया था. मैं नहीं जानती कि ऐसा क्यों था. मैं अपने आप को रोने से नहीं रोक पा रही थी, जबकि मैं उसके लिए बहुत सख़्त मां थी."
"सौभाग्य से उस समय गोविंद निहलानी मेरे पास आए और पूछा कि 'क्या आप हज़ार चौरासी' की मां करेंगी.' मैंने तुरंत कहा- हां बिलकुल करूंगी."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.