अक्षय खन्ना 'धुरंधर' फ़िल्म के जिस अरबी गाने से वायरल हुए, उस गीत और गायक की कहानी

अक्षय खन्ना थिरकते हुए

इमेज स्रोत, FB/JIOSTUDIO

इमेज कैप्शन, 'धुरंधर' फ़िल्म में अक्षय खन्ना इसी गाने की धुन और स्टेप्स के कारण चर्चा में हैं

'धुरंधर' फ़िल्म से जुड़ी कई चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही हैं. मगर सबसे ज़्यादा बात अक्षय खन्ना के किरदार 'रहमान डकैत' की हो रही है.

अक्षय खन्ना ने बीते वक़्त में ऐसी कई फ़िल्में की हैं, जिसमें उनके एक्टिंग स्किल्स की काफ़ी तारीफ़ हुई. फिर चाहे 'छावा' फ़िल्म में औरंगज़ेब का किरदार हो या दृश्यम-2 में आईजी तरुण अहलावत का.

मगर इस बार रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना के साथ-साथ फ़िल्म के एक सीन में उनके बलोच नेता से मिलने के दौरान के एंट्री सॉन्ग की भी काफ़ी बात हो रही है.

सायना नेहवाल हों या आम लोग... इस गाने के दीवाने इससे जुड़े स्टेप्स कर रहे हैं और गाने पर रील बना रहे हैं.

ये गाना है- FA9LA या फ़सला. बहरीन के रैपर फ्लिपराची इस गाने के सिंगर हैं.

इस स्टोरी में हम आपको इसी गाने के बारे में बताने की कोशिश करेंगे.

धुरंधर फ़िल्म के एक सीन में अक्षय खन्ना

इमेज स्रोत, JIO/YT/TRAILER GRAB

इमेज कैप्शन, धुरंधर फ़िल्म के एक सीन में अक्षय खन्ना

गाने का मतलब क्या है?

धुरंधर फ़िल्म में ये गाना तब आता है, जब खलनायक रहमान डकैत का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना एक जश्न में शामिल होने जाते हैं.

गाने की धुन और बोल के साथ अक्षय खन्ना नाचते हुए दिखते हैं. इस सीन की कई रील्स सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं और धुन के साथ रील्स भी बना रहे हैं.

ये गाना भले ही अभी धुरंधर फ़िल्म के कारण चर्चा में है. मगर ये गाना एक साल पुराना है. फ्लिपराची के यूट्यूब चैनल पर ये गाना जून 2024 में अपलोड हुआ था.

गाने को फ्लिपराची ने ही लिखा था और 'डीजे आउटलॉ' ने मिक्स किया था. नौ दिसंबर की शाम तक इस गाने पर 81 लाख से ज़्यादा व्यूज़ हैं.

पहले इस गाने के बोल का मिलता-जुलता अनुवाद जानिए. ध्यान रहे कि एकदम अक्षरश: अनुवाद नहीं है. गाने का मिज़ाज पार्टी में मस्ती करने का है.

ये अरबी भाषा का गाना है और लहज़ा बहरीनी है.

गाने के बोल हैं:

यखी दूस दू इंदी फसला... यखी तफ्फवूज़ तफ्फवूज़ वल्लाह ख़ोश रक़्सा

यानी

भाई, झूमकर मस्ती से नाच. मेरे पास कमाल की मूव्स हैं.

भाई, तू जीतेगा-जीतेगा! कसम से... चल मस्ती से नाचते हैं.

मेरे पास तुम्हारे लिए एक धमाकेदार डांस है, हबीबी...

मेरे पास पैसा वैसा बहुत है, मज़ा ही मज़ा है

मेरे पास पैसा ही पैसा है, मगर वल्लाह डांस कमाल है

मेरे पास प्यार भरा एक ज़बरदस्त डांस है

उसका नाम सुब्हा है, उसकी खूबसूरती किस्मत से मिली है

हाथ बढ़ाओ, मैं तुम्हारा हाथ थाम लूं

जब मैं तुम्हें घुमाता हूँ, पूरा बदन झूम उठता है

मुझे फ़्रेंच डांस दिखाओ

थोड़ा और जोश डालो, मेरे पास पूरा स्टाइल है

ये हमारा काम है, हमें अच्छे से आता है

वो हर बात में उलझी रहती है, वही मेरी पसंद है

मीठा दिल, मीठा डांस

मुझे एक और राउंड दो

चलो कार को बेस पर नचाओ

चलो मुझसे दूसरा डांस मांगो

सड़क वाला नाच- न सात, न आठ

मेरे पास पैसा वैसा बहुत है, मज़ा ही मज़ा है

मेरे पास पैसा ही पैसा है, मगर वल्लाह डांस कमाल है

फ्लिपराची

इमेज स्रोत, INSTAGRAM/flipperachay

इमेज कैप्शन, फ्लिपराची

सिंगर फ्लिपराची के बारे में जानिए

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

फ्लिपराची का असली नाम हुसैम असीम है. वो अरब दुनिया में हिप हॉप म्यूज़िक का बड़ा नाम हैं.

फ्लिपराची ने 9 दिसंबर को अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, ''गाने को भारत में नंबर-1 ट्रैक बनाने के लिए शुक्रिया. लव यू इंडिया."

लास्ट एफ़एम वेबसाइट के मुताबिक़, फ्लिपराची ने 12 की उम्र से गाना शुरू किया.

इस वेबसाइट में फ्लिपराची के हवाले से कहा गया, ''मुझे अपना असली चस्का साल 1988 में हिप हॉप फ्लेवर के रूप में मिला. मैंने 2003 से अपना म्यूज़िक बनाना शुरू किया था. ऐसे कोई भी शब्द जो मेरे दिमाग़ में आए और जिनका कोई अच्छा मतलब भी हो, मैंने उनका इस्तेमाल शुरू किया.''

लास्ट एफ़एम वेबसाइट पर लिखा गया है कि 2008 में फ्लिपराची की मुलाक़ात डीजे आउटलॉ से हुई और दोनों ने साथ में काम करना शुरू किया.

धुरंधर फ़िल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर शाश्वत सचदेव हैं. फ़िल्म के कई गाने, ट्रेलर और सीन चर्चा में हैं.

संगीतकार रौशन की 1960 में आई फ़िल्म 'बरसात की रात' की एक क़व्वाली भी धुरंधर फ़िल्म में इस्तेमाल हुई है.

साहिर लुधियानिवी की लिखी- 'ना तो कारवां की तलाश है...' क़व्वाली को धुरंधर फिल्म में रीमिक्स करके इस्तेमाल किया गया है.

एनीमल फ़िल्म में बॉबी देओल की एंट्री

इमेज स्रोत, TSERIES/SCREEN GRAB

इमेज कैप्शन, एनीमल फ़िल्म में बॉबी देओल की एंट्री

एंट्री सॉन्ग से चर्चाओं में एंट्री

ये पहली बार नहीं है, जब किसी एंट्री सॉन्ग से कोई एक्टर बड़ी चर्चा में आया हो.

इससे पहले एनीमल फ़िल्म में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुदु' भी वायरल रहा था.

ये एक फ़ारसी गाना था, जिसे फ़िल्म में इस्तेमाल किया गया था.

बॉबी देओल इस गाने में अपनी एंट्री और डांस स्टेप्स के कारण लोगों के बीच छा गए थे.

आदित्य धर की फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है.

फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक़, शुरुआती चार दिनों में धुरंधर ने 130 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है.

फ़िल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, माधवन और संजय दत्त जैसे कई सितारे हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)