जापान में रनवे पर दो विमानों की टक्कर: जो बातें अब तक हमें मालूम हैं

जापान के हनेडा एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमानों की टक्कर में कोस्ट गार्ड के प्लेन में सवार छह में से पाँच अधिकारियों की मौत की पुष्टि हुई है.

संभवतः जापान एयरलाइंस का विमान लैंड होते समय रनवे पर खड़े कोस्ट गार्ड के विमान से टकराया और दोनों में भीषण आग लग गई.

हालांकि, जापान एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 379 यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

लेकिन अब जापान के सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके की वेबसाइट पर पुलिस के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार कोस्ट गार्ड के विमान में मौजूद छह में से पाँच क्रू सदस्यों की हादसे में मौत हो गई है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कोस्ट गार्ड का विमान एक जनवरी को आए तीव्र भूकंप के बाद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जा रहा था.

अब तक हमें क्या पता है?

  • जापान एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 379 यात्री और क्रू मेंबर सकुशल निकाल लिए गए हैं.
  • ऐसा माना जा रहा है कि फ्लाइट 516 उतरते समय एक जापानी तटरक्षक विमान के साथ टकरा गई थी.
  • जापानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तटरक्षक विमान में सवार एक व्यक्ति बच गया है, जबकि पांच अन्य लोगों की मौत हो गई है.
  • जो वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की जा रही हैं, उनमें जापान एयरलाइंस का विमान रनवे पर आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है.
  • विमान ने उत्तरी जापान में होक्काइडो द्वीप पर सप्पारो से उड़ान भरी थी, जिसे स्थानीय समयानुसार छह बजे हनेडा एयरपोर्ट पर उतरना था.
  • कोस्ट गार्ड का कहना है कि कब और कैसे दो विमान टकराए, इसकी जांच की जा रही है.
  • हनेडा एयरपोर्ट की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

दो घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं...

ये आग स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम को रनवे पर लगी. जापान के सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके ने जो फुटेज जारी की है, उसमें विमान की खिड़कियों में से धुआं निकलता दिख रहा है.

जापान के हनेडा एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमानों की टक्कर के बाद लगी आग दो घंटे बाद भी बुझाई नहीं जा सकी.

मौके से आ रही ताज़ा फुटेज में अभी भी जापान एयरलाइंस और उसके मलबे में आग की लपटें उठती दिख रही थीं.

आग की वजह से ये विशाल विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और आसमान में धुआं ही धुआं हो गया.

दर्जनों दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं.

रनवे बंद करने का फ़ैसला

जापान एयरलाइंस के विमान की कोस्ट गार्ड के एयरक्राफ़्ट से हनेडा एयरपोर्ट पर हुई टक्कर और फिर लगी भीषण आग में अब नई जानकारी सामने आई है.

जापान के ब्रॉडकास्टर्स टीबीएस और एनएचके का कहना है कि कोस्टगार्ड के प्लेन में सवार एक शख्स हादसे के बाद भागने में कामयाब रहे लेकिन अन्य पाँच का अभी तक कुछ पता नहीं चला रहा.

ये हादसा संभवतः रनवे पर खड़े कोस्ट गार्ड के विमान और जापान एयरलाइंस के प्लेन की टक्कर के बाद हुआ.

जापान एयरलाइंस का विमान 516 ने सपोरो शहर के पास न्यू चितोसे एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे उड़ान भरी थी.

फ्लाइटरडार वेबसाइट के अनुसार ये विमान स्थानीय समयानुसार शाम 5.47 पर हनेडा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.

इस हादसे के बाद हनेडा एयरपोर्ट ने सभी रनवे फिलहाल बंद कर दिए हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्टों में विमान के टक्कर की फुटेज दिखाई गई है. इसमें रनवे पर खड़े एक विमान से टकराता हुआ दूसरा विमान आगे बढ़ता है. इस दौरान दोनों विमानों में भीषण आग लगती है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार संभवतः रनवे पर खड़े कोस्ट गार्ड के विमान से टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ.

रॉयटर्स ने कोस्ट गार्ड के हवाले से बताया है कि वह इस मामले की जाँच कर रहे हैं.

वहीं जापान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि ये विमान होकाइडो के शिन-चितोसे एयरपोर्ट से रवाना हुआ था.

जापान एयरलाइंस के विमान में आग की पहली तस्वीर

अब इस हादसे के विज़ुअल सामने आए हैं.

जापान के सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये हादसा संभवतः हनेडा एयरपोर्ट पर खड़े दूसरे विमान से टक्कर की वजह से हुआ.

जापान एयरलाइंस के विमान में कई यात्रियों के सवाल होने की भी ख़बर है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

लेकिन हादसे की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं उनमें विमान में भीषण आग की लपटें उठती दिख रही हैं. खिड़कियों से आग और धुआं उठते दिख रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)