पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफ़ी मांगी, मंच पर टच करने का मामला

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफ़ी मांगी है. इससे पहले अंजलि राघव ने घोषणा की थी कि वह भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी.

दरअसल पवन सिंह ने हाल ही में लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में अंजलि राघव की सहमति के बिना उनकी कमर को टच किया था. अंजलि उस वक़्त असहज महसूस कर रही थीं लेकिन पवन सिंह ने इसकी उपेक्षा की थी.

अब पवन सिंह ने इस मामले में माफ़ी मांगी है. पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि उनका कोई ग़लत इरादा नहीं था. पवन सिंह ने लिखा है, ''अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी मिली तो बहुत बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी ग़लत इरादा नहीं था क्योंकि हम लोग कलाकार हैं. इसके बावजूद अगर हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ़ हुई हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं.

27 अगस्त को पवन सिंह और अंजलि राघव का भोजपुरी गाना 'सइयाँ सेवा करे' रिलीज़ हुआ है. इस गाने के प्रमोशन के लिए दोनों लखनऊ पहुंचे थे.

अंजलि राघव ने क्या कहा?

अभिनेत्री अंजलि राघव ने कहा कि पवन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति के उनकी कमर को ग़लत तरीके से छुआ.

यह घटना एक गाने के प्रमोशनल इवेंट में हुई थी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के ज़रिए सामने आई.

शनिवार को अंजलि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में अंजलि ने बताया था कि उस कार्यक्रम में उनके साथ क्या हुआ था.

अंजलि ने कहा था, ''मैं पिछले दो दिनों से बहुत परेशान थी. लखनऊ वाली घटना को लेकर मेरे पास लगातार मैसेज आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि आपने कुछ बोला क्यों नहीं, कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. कुछ लोग मुझे ही ग़लत समझ रहे हैं. क्या पब्लिक में कोई मुझे ऐसे टच करके जाएगा, उससे मुझे ख़ुशी होगी?

अंजलि ने कहा, "जब मैं शूट पर गई तो मुझे कोई समस्या नहीं हुई थी. तो उन्होंने लखनऊ के इवेंट के लिए बोला तो मैंने हां कर दी. लखनऊ में जब मैं स्टेज पर थी तो पवन सिंह ने मेरी कमर पर हाथ रखते हुए बोला कि इधर कुछ लगा हुआ है. उससे थोड़ी मेरी नई साड़ी में टैग लगा रह गया था.''

अंजलि के मुताबिक़, मेरे दिमाग़ में आया कि शायद ब्लाउज का भी टैग लटक रहा होगा. मैं हंसकर उस चीज़ को टाल रही थी कि अगर मेरा टैग लगा भी है तो यह बात पब्लिक के सामने न बोलकर साइड में भी बोली जा सकती है. मैं पब्लिक के सामने थी इसलिए मैंने उस समय इसे टाला और फिर पब्लिक से बात करने लगी."

अंजलि राघव ने बताया, "पवन सिंह ने कहा कि कुछ लगा है. मैंने कहा- नहीं लगा है. उन्होंने फिर कहा कि कुछ लगा है. ऐसे में मुझे भी लगा कि कुछ चिपका है, इसलिए बोल रहे हैं. इसके बाद मैंने अपने साइड में जाकर अपनी टीम के सदस्यों से पूछा कि कुछ लगा है क्या? उन्होंने बोला कि कुछ भी नहीं लगा था. जब मैंने देखा तो पाया कि सच में कुछ भी नहीं लगा था. तब मुझे बहुत ज़्यादा बुरा लगा, ग़ुस्सा आया और रोना भी आया."

अंजलि राघव का कहना है कि उस वक़्त उन्हें यह समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए क्यों पूरी भीड़ उनकी फ़ैन थी.

अंजलि राघव बताती हैं, "मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं. अगर मैं वहां कुछ भी बोलती तो क्या वहां मौजूद लोग मुझे सपोर्ट करते? मेरे साथ यहां से कुल तीन-चार लोग गए थे तो वहां जो जनता थी क्या मेरा साथ देती? मैंने सोचा कि मैं उनसे बात करूंगी लेकिन तब तक वो जा चुके थे."

अंजलि राघव कहती हैं कि मैंने अगले दिन लोगों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी मेरा फ़ोन नहीं उठाया.

कौन हैं अंजलि राघव?

अंजलि राघव एक जानी-मानी हरियाणवी मॉडल, डांसर और अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक एल्बम में काम किया है.

अंजलि को 'चंद्रवाल देखूंगी' और 'गिरे ये आंसू' जैसे म्यूजिक वीडियो से प्रसिद्धि मिली.

एक इंटरव्यू में अंजलि ने बताया था कि जब वो पढ़ाई कर रही थीं उसी दौरान उनके माता-पिता की मौत हो गई थी.

अंजलि का सपना आईपीएस बनने का था लेकिन धीरे-धीरे उनका झुकाव एक्टिंग की तरफ़ हो गया.

हरियाणवी म्यूजिक के अलावा अंजलि बॉलीवुड फिल्म 'तेवर' में भी दिख चुकी हैं, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था.

क्या कह रहे हैं लोग?

पवन सिंह एक लोकप्रिय भोजपुरी गायक हैं. उनके कुछ गीत काफ़ी हिट रहे हैं. उन्होंने 'प्रतिज्ञा', 'सत्या' और 'हर हर गंगे' जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है.

सोशल मीडिया पर लोग वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता पवन सिंह की आलोचना कर रहे हैं.

पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने एक्स पर लिखा, "यह भोजपुरी के कथित सुपरस्टार पवन सिंह हैं. नेता-सांसद-जनप्रतिनिधि बनना चाहते हैं! शर्मनाक है! बहुत हुआ. अब आवाज उठनी चाहिए! भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों को सामने आना चाहिए! अगर उनको ख़ुद के संस्कृति और कला से प्यार है!"

क़रीब दो दशक तक भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े पवन के राजनीतिक करियर की शुरुआत 2014 में तब हुई थी, जब भाजपा के तत्कालीन महासचिव अरुण सिंह ने उनको पार्टी में शामिल किया था.

2024 के आम चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट में पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया गया था. इस बीच उनके कुछ 'विवादित' गाने सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे और पवन सिंह को ख़ुद ही आकर कहना पड़ा कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे. इन गानों को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने पवन सिंह की आलोचना की थी.

इसके बाद पवन सिंह ने बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा था. उनके सामने एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा थे. माना जाता है कि इन दोनों के बीच वोटों का बँटवारा होने से यहाँ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राजा राम सिंह की जीत हुई.

सोशल मीडिया यूज़र विवेक के. त्रिपाठी ने लिखा, "भोजपुरी सिनेमा इसीलिए दुनियाभर में बदनाम है क्योंकि इसमें भोंडी और अश्लील सामग्री परोसी जाती है. इसके अभिनेता खुलेआम अश्लीलता करते हैं. बिना झिझक, बिना शर्म. पवन सिंह जी, आप होंगे भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार लेकिन हमारे लखनऊ में ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित