पुतिन की क़रीबी दोस्त मानी जाने वाली अलीना कबाएवा अचानक चर्चा में क्यों?

अलीना कबाएवा पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट रही हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अलीना कबाएवा पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट रही हैं
    • Author, एलिजावेटा फॉक
    • पदनाम, बीबीसी रशियन

पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट अलीना कबाएवा को रूस का स्वतंत्र मीडिया कई बार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोस्त बताता रहा है.

पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बीच अलीना कबाएवा का व्यक्तित्व बेहद निजी रहा है.

लेकिन हाल के महीनों में कबाएवा ने अपनी 'स्काई ग्रेस' जिम्नास्टिक्स एकेडमी के ज़रिए सार्वजनिक जीवन में वापसी की है.

इस बीच एक सवाल यह है कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में वापसी करने के लिए ये वक्त क्यों चुना? वहीं दूसरा सवाल यह है कि उनका ये फैसला पुतिन के साथ नजदीकी के बारे में क्या बताता है?

बीबीसी

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी

अचानक से सार्वजनिक जीवन में वापसी

पुतिन की बेटी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पुतिन की बेटी कैटरीना भी चर्चा में हैं

बीते साल कजान ब्रिक्स खेलों में रूस, बेलारूस, थाईलैंड, सर्बिया और ताजिकिस्तान के साथ 'स्काई ग्रेस' क्लब के जिमनास्ट ने भी हिस्सा लिया. इन खेलों का आयोजन हर साल ब्रिक्स देश करवाते हैं. हालांकि 'स्काई ग्रेस' क्लब ने इस आयोजन में खुद को रूस के बैनर से अलग रखा.

'स्काई ग्रेस' क्लब दो साल पहले ही बना है. लेकिन इस क्लब पर फाउंडर और लीडर अलीना कबाएवा के प्रभाव को समझना मुश्किल नहीं है.

अलीना रूस की सबसे कामयाब एथलीट्स में से एक रही हैं. अलीना ने ओलंपिक के अलावा जिमानस्ट में कई विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी सफलता का परचम लहराया है.

लेकिन हाल के सालों में वे खेले से जुड़ी अपनी उपलब्धियों के बजाए राष्ट्रपति पुतिन के साथ कथित रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में रही हैं.

ऐसा दावा है कि वे पुतिन के छोटे बच्चे की मां हैं. हाल ही पब्लिश हुए एक इन्वेस्टिगेटिव आर्टिकल में दावा किया गया कि उनके दो बेटे हैं.

2022 में अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के कबाएवा पर लगाए गए सख्त प्रतिबंधों के पीछे 'क्लोज रिलेशनशिप' का हवाला ही दिया गया.

पुतिन ने नहीं स्वीकार किए संबंध

पुतिन की निजी जिंदगी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पुतिन की निजी जिंदगी पर रूस में बात नहीं होती
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

हालांकि पुतिन ने कभी भी जिमनास्ट कबाएवा के साथ संबंधों को स्वीकार नहीं किया है. 2008 में शादी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पुतिन ने कहा था, "वो कभी भी उन लोगों को पसंद नहीं करते हैं जो अपनी कल्पनाओं के जरिए दूसरों के जीवन में ताक-झांक करते हैं."

इसलिए इस बात पर हैरानी नहीं है कि 2015 में उन खबरों का खंडन किया गया जिनमें दावा हुआ कि कबाएवा ने पुतिन के बच्चे को जन्म दिया है.

पुतिन की निजी जिंदगी पर रूस के अंदर बेहद कम बात होती है. माना जाता है कि पुतिन की दो बेटियां मारिया और कैटरीना टॉप मेडिकल फर्म में मैनेजर और मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी के 1.7 बिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट की हेड हैं.

इसके अलावा पुतिन की एक और रिश्तेदार ऐना की भी चर्चा होती रहती है. वो राष्ट्रपति के कजिन येवगेनी पुतिन की बेटी हैं और उन्हें रक्षा मंत्रालय में उप मंत्री का दर्जा दिया गया है. वे पेशे से मनोचिकित्सक हैं.

पुतिन की दोनों बेटियों और उनके कज़िन की बेटी ऐना पर भी पश्चिमी देशों ने प्रतिबंध लगा रखे हैं.

रूस में इन तीनों को वो सब फायदे भी मिलते हैं जो कि आम रूसी नागरिक के हिस्से में नहीं आते हैं.

अलीना बहुत तेज़ी से आगे बढ़ी हैं

पुतिन और अलीना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अलीना के क्लब को खास सुविधाएं मिल रही हैं

2007 में खेल से रिटायर होने के बाद अलीना बेहद तेजी से रूस के उच्च वर्ग में शामिल हुईं. वे सात साल तक रूस की संसद का हिस्सा रहीं और उसके बाद उन्होंने रूस के नेशनल मीडिया ग्रुप में बोर्ड के डायरेक्टर का पद संभाला. ये पद पुतिन के बेहद करीबी युरी संभाला करते थे.

वो बड़ी भूमिकाओं पर होने के बावजूद सार्वजनिक तौर पर बहुत कम नजर आईं. उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. मैगज़ीनों ने उन्हें अपनी 'स्टोरी के लिए लगभग अछूता' विषय बताया.

2022 में ये सब अचानक से बदल गया, जब यूक्रेन युद्ध ज़ोरों पर था, तब कबाएवा ने 'स्काई ग्रेस' नाम के एक अंतरराष्ट्रीय रिदमिक जिम्नास्टिक्स क्लब संघ की स्थापना का एलान किया.

मार्च 2023 में नए बने जिम्नास्टिक्स क्लब को स्टेट नेचुरल गैस कंसर्न जैजप्रोम ने करीब 20 मिलियन डॉलर की बिल्डिंग गिफ्ट की.

नए बने कबाएवा के क्लब को वो ओहदा मिला जो कि अमूनन रूस में किसी भी खेल से जुड़ी संस्था को नहीं मिलता है. यह क्लब इवेंट्स का आयोजन करने के नियम भी खुद तय करता है और यह पहले से चले आ रहे जिम्नास्टिक्स क्लबों से बेहद अलग है. इन बातों से पता चलता है कि स्काई ग्रेस रूस में अपने आप में एक विरला क्लब है.

जिम्नास्टिक्स कवर करने वालीं एक खेल पत्रकार ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, "स्काई ग्रेस एक ऐसा क्लब है जो कि अपने ही नियमों पर चल रहा है. यह अपने खेल के आधार पर टूर्नामेंट्स का आयोजन करता है और अवॉर्ड भी उसी आधार पर देता है."

कबाएवा के स्टूडेंट्स ने बीते साल यूरोप में हुए इवेंट्स में भी हिस्सा लिया. बेशक क्लब ने न्यूट्रल स्टेटस के साथ इन खेलों में हिस्सा लिया, लेकिन प्रतिबंधों के बाद रूस के किसी भी क्लब को इन खेलों में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला है.

कबाएवा ने पश्चिम पर लगे प्रतिबंधों के बीच अब सार्वजनिक जीवन में वापसी की है और रूस के मीडिया में इसकी बेहद चर्चा है.

लाइट कैमरा एक्शन

अलीना पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अलीना बड़े इवेंट्स में हिस्सा ले रही हैं

स्काई ग्रेस सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है. एकेडमी के टेलीग्राम चैनल पर स्टूडेंट्स की ट्रेनिंग के दर्जनों वीडियोज उपलब्ध हैं. लेकिन इन वीडियोज को ऐसे शूट किया गया है जैसे एकेडमी के कोच को इसकी जानकारी नहीं हो.

लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी. जिस खेल पत्रकार से हमने बात की है उन्होंने बताया है कि कबाएवा को कैमरा पर दिखाते वक्त बेहद सावधानी रखी गई है.

खेल पत्रकार ने बताया, "अलीना कबाएवा का कोई भी फोटा या वीडियो उनकी जानकारी और अनुमति के बिना ऑनलाइन पब्लिश नहीं होता है. ऐसा नहीं हो सकता कि कोई ऐसे ही खुफिया तरीके से वीडियो बनाकर पोस्ट कर दे. अलीना कैमरा के एंगल और लाइटिंग से लेकर हर जरूरी बदलाव करवाती हैं."

कबाएवा ने अचानक से सार्वजनिक जीवन और मीडिया के सामने आने का फैसला क्यों लिया? यह साफतौर पर नहीं कहा जा सकता, लेकिन कहीं ना कहीं इसका जुड़ाव यूक्रेन युद्ध और पश्चिम के लगे प्रतिबंधों के साथ जरूर है.

इसी दौरान पुतिन की दोनों बेटियों मारिया और कैटरीना का सेंट पीटर्सबर्ग के इकोनॉमिक इन्वेस्टमेंट इवेंट में जनता के सामने आना चर्चा का विषय बना.

युद्ध के बाद से विदेशी मेहमानों ने इस इवेंट में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. लेकिन पुतिन की अथॉरिटी के मद्देनजर यह अभी भी आकर्षण का केंद्र है.

दूसरे रिश्तेदार भी चर्चा में

पुतिन की बेटी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पुतिन की बेटी मारिया पर भी प्रतिबंध लगे हैं

स्वतंत्र मीडिया के ज़रिए इन सभी लोगों की पहचान उजागर हो ही चुकी है. इसके अलावा इनके पुतिन से नज़दीकी संबंधों के कारण पश्चिमी देशों ने इन पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं.

तो अब सार्वजनिक तौर पर इनकी पहचान छुपाने की कोई वजह भी नहीं है.

यूक्रेन के साथ जंग के प्रभावों में परिवारवाद से पर्दा हटना भी शामिल है. ये अब गोपनीय नहीं रह सकता है. कबाएवा के साथ पुतिन के दूसरे रिश्तेदारों की अपनी महत्वाकांक्षएं भी हैं. रूस के राष्ट्रपति के साथ नजदीकी की वजह से वे अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने के लिए अपने आप को चर्चा में लाने की कोशिश करेंगे.

कबाएवा अपनी एकेडमी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं और 'स्काई ग्रेस' को एक इंटरनेशनल संस्था के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है.

क़तर में बीते साल हुए एक बड़े टूर्नामेंट में अलीना कबाएवा ने खुद को होस्ट के रोल में पेश किया और इसे रूस के मीडिया ने बड़े स्तर पर कवर किया. एक स्पोर्ट चैनल ने इस इवेंट को कवर करने के लिए अपने टॉप कमेंटेटर को भेजा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)