You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत की इस जीत पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी
बीती रात भारत से हजारों किलोमीटर की दूरी पर वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ़्रीका को मात देते हुए टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है.
नामुमकिन नज़र आ रही इस जीत पर भारत ही नहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा कि वर्ल्ड कप को जीतने का इससे बेहतरीन तरीक़ा नहीं हो सकता था.
शोएब अख्तर ने कहा, "यह वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन तरीका है. जिस तरह से रोहित शर्मा घुटने के बल जमीन पर थे और उनकी आंखों में आंसू थे. वो बताता है कि वर्ल्ड कप उनके लिए क्या मायने रखता है."
"जो उनसे अहमदाबाद में गलती हुई थी उसको उन्होंने सुधार लिया. हार्दिक पांड्या ने कमाल किया. बुमराह शानदार है वो क्या बॉलर है. बुमराह ने विकेट लिए और सिर्फ दो रन दिए. ये गेंदबाजों का मैच था और उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया."
उन्होंने कहा, "मिलर जब तक खेल रहे थे तब मैच भारत के हाथ से निकल गया था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी ने दिखाया कि ऐसे मैच को कैसे जीता जाता है."
कामरान अकमल ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा कि विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित किया कि क्यों वो दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं.
कामरान अकमल ने कहा, "विराट कोहली ने टी20 से रिटायरमेंट ले ली है. लेकिन यह उनकी वो परफॉर्मेंस है जिसके जरिए उन्होंने क्रिकेट को बदला है. विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट का बड़ा नाम हैं. चाहे फिटनेस की बात हो या विराट कोहली की बल्लेबाजी की बात हो, वो सब कुछ मैदान पर लेकर आए हैं."
उन्होंने कहा, "दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां विराट कोहली को पहचाना नहीं जाता है. विराट कोहली ने अपनी परफॉर्मेंस से दुनिया को दीवाना बनाया हुआ है."
"बच्चों को अगर क्रिकेटर बनना है तो उन्हें विराट कोहली को देखना चाहिए. विराट कोहली की पारी ने भारत को खिताब दिला दिया है. विराट कोहली ने साबित किया है कि वो ना सिर्फ बड़े खिलाड़ी हैं बल्कि वो बड़े मैच के भी खिलाड़ी हैं."
रमीज राजा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर रमीज राजा ने भी टीम इंडिया की सराहना की है.
रमीज राजा ने कहा, "भारत को बधाई. वो दोबारा से चैंपियन बन गए हैं. दो मुकाबले उनके लिए मुश्किल रहे. लेकिन वो हर मैच जीतकर चैंपियन बने. उनके अंदर खुद में जो विश्वास है और कप्तान में जो ठहराव है और उन्हें दबाव में खेलना आता है."
"नामुमकिन को उन्होंने मुमकिन बनाया है. प्लेयर्स तो महत्वपूर्ण हैं ही. लेकिन प्लेयर्स को बनाने में कई फैक्टर होते हैं. सबसे अहम रहा राहुल द्रविड़ का चयन. भारत ने परिस्थितियों के हिसाब से सिलेक्शन किया. पाकिस्तान को भारत से बहुत कुछ सीखना चाहिए. यह टूर्नामेंट भारत के नाम रहा."
वक़ार यूनुस ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच वक़ार यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महान खिलाड़ी मुश्किल स्थितियों से बाहर निकलते हैं. विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली. लेकिन बुमराह के दो ओवरों ने अंतर पैदा किया और वह वर्ल्ड कप विजेता है. टीम इंडिया और रोहित शर्मा को बधाई."
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अमूमन शानदार रहता है. पिछली बार पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने इस बार बेहद निराश किया.
पाकिस्तान भारत के साथ ग्रुप एक में था. लेकिन पहले ही मैच में पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका ने उलटफेर करते हुए मात दी.
9 जून को खेले गए मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 119 रन पर ही रोक दिया था. पाकिस्तानी पारी के 12 ओवर तक लग रहा था कि वो इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगा. लेकिन बुमराह ने पाकिस्तान से जीती हुई बाजी को छीन लिया.
लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया. इसके बाद पाकिस्तान ने कनाडा और आयरलैंड को मात दी. लेकिन वो सुपर 8 में पहुंचने के लिए काफी नहीं था.
कांटे की टक्कर में भारत बना चैंपियन
भारत ने शनिवार दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया.
भारत की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था.
दक्षिण अफ़्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई.
भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे ज़्यादा विराट कोहली ने 76 रन बनाए. शानदार बल्लेबाज़ी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
भारत ने इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच गंवाया नहीं.
हालांकि मैच ख़त्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास लेने की घोषणा की.
पाकिस्तानी पत्रकार क्या कर रहे हैं?
पाकिस्तान पत्रकार साद सादिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रहा है.
उन्होंने कहा, “शानदार कप्तानी, तेज तर्रार बैटिंग लाइनअप, विकेट लेने वाले गेंदबाज़ और एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहने वाली टीम (भारत) नहीं है.”
सादिक ने लिखा कि भारत की इस जीत से पाकिस्तान को सीखना चाहिए और अपनी प्राथमिकताएं सही रखनी चाहिए.
एक और पाकिस्तानी पत्रकार मजहर अरशद ने एक्स पर कहा कि दो ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ छह रन खर्च किए और इंडिया की झोली में वर्ल्ड कप डाल दिया.
उन्होंने लिखा कि जसप्रीत बुमराह भारत की सबसे बेशकीमती 'एसेट' हैं.
सोशल मीडिया पर क्या कर हैं लोग
पाकिस्तान से एक शेर ख़ान नाम के एक्स यूजर ने लिखा, "विराट कोहली शायद पाकिस्तान में अब तक के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं. यहां कई लोग उनकी वजह से भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं."
हमज़ा चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा, "अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करता है, तो लाहौर में उनके सभी मैच हाउसफुल होंगे और पूरी भीड़ किंग कोहली के लिए चीयर करेगी."