न्यूयॉर्क में दिवाली को लेकर बड़ी घोषणा, हिन्दुओं के लिए ख़ुशख़बरी

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यू यॉर्क सिटी में दिवाली के त्योहार को पब्लिक स्कूल हॉलीडे की लिस्ट में शामिल किया जाएगा.
यानी दिवाली के मौक़े पर न्यू यॉर्क में स्कूलों की छुट्टी रहेगी.
न्यू यॉर्क में दक्षिण एशियाई और इंडो कैरेबियन समुदायों की बढ़ती संख्या को मान्यता देने की दिशा में इसे अहम क़दम माना जा रहा है.
न्यू यॉर्क के मेयर ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
मेयर एरिक एडम्स ने ट्वीट किया, ''दिवाली को स्कूल हॉलीडे की लिस्ट में शामिल करने की लड़ाई में असेंबली मेंबर जेनिफर राजकुमार और समुदाय के नेताओं के साथ खड़े रहकर गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि ये कहना कुछ जल्दी होगा पर शुभ दिवाली.''
एडम्स ने कहा, ''अब हम ये कह रहे हैं कि न्यू यॉर्क सबका है. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप कहां से आए हैं.''

इमेज स्रोत, Twitter/NYCMayor
गवर्नर ने क्या कहा?
दिवाली हर साल अक्टूबर या नवंबर महीने में आती है और भारत समेत दुनिया भर के देशों में मौजूद हिंदू मुख्य तौर पर दिवाली मनाते हैं.
हालांकि इस साल दिवाली 12 नवंबर रविवार के दिन पड़ रही है. यानी 2023-24 के स्कूल कैलेंडर में दिवाली की छुट्टी को लेकर किसी तरह का असर नहीं होगा.
न्यू यॉर्क में अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगभग दो लाख से ज़्यादा लोग दिवाली मनाते हैं.
न्यू यॉर्क में दिवाली मनाने वालों में हिंदू, सिख, जैन और कुछ बौद्ध धर्म के लोग भी शामिल रहते हैं.
मेयर एडम्स ने कहा, ''ये शहर लगातार बदल रहा है और हम पूरी दुनिया से आने वाले हर समुदाय के लोगों का स्वागत करते रहे हैं. नई हक़ीक़त हमारे स्कूल कैलेंडर्स में ज़रूर दिखनी चाहिए.''
इससे पहले इसी साल अप्रैल में अमेरिका के पेनसिल्वेनिया प्रांत ने दिवाली को आधिकारिक छुट्टी घोषित करने वाला एक क़ानून पास किया था.

इमेज स्रोत, Twitter/NYCMayor
आधिकारिक मंज़ूरी का इंतज़ार
हालांकि दिवाली पब्लिक हॉलीडे की लिस्ट में आधिकारिक तौर पर तब शामिल हो सकेगी, जब गवर्नर कैथी होचुल इस बिल को मंज़ूरी देंगी. ये बिल न्यू यॉर्क असेंबली में इसी महीने पास किया गया था.
मेयर एडम्स ने 2021 चुनाव में दिवाली को स्कूल हॉलीडे की लिस्ट में शामिल किए जाने का वादा किया था.
एडम्स ने उम्मीद जताई है कि गवर्नर कैथी इस बिल को अपनी मंज़ूरी दे देंगी. गवर्नर कैथी ने बीते साल अपने आवास पर दिवाली भी मनाई थी .
जनसंख्या के आंकड़ों के मुताबिक, बीते तीन दशकों में एशियन इंडियन कैटेगिरी के तहत रहने वाले लोगों की संख्या दोगुना हुई है. 1994 में ये संख्या 94 हज़ार थी और 2021 में बढ़कर दो लाख 13 हज़ार हो गई है.

इमेज स्रोत, MADHURA DONDE / EYEEM
दिवाली की छुट्टी देने में दिक़्क़त क्या थी?
न्यू यॉर्क में दिवाली की छुट्टी को पब्लिक स्कूल हॉलीडे की लिस्ट में शामिल करवाने के लिए सालों से भारतीय समुदाय के लोग कोशिश करते रहे हैं.
2015 में न्यू यॉर्क में ईद के मौक़े पर स्कूल बंद करने का एलान भी किया गया था.
ऐसे में दिवाली को हॉलीडे लिस्ट में शामिल ना किए को लेकर दक्षिण एशियाई और इंडो कैरेबियन अभिभावकों में ग़ुस्सा था.
मेयर एडम्स ने चुनाव जीतने के बाद ये एलान किया था कि दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी रहेगी.
हालांकि ये बिल बीते सालों से पेश किया जा रहा था.
असेंबली में बिल पेश करने वालीं जेनिफर राजकुमार ने कहा, ''दिवाली अमेरिकी हॉलीडे है और दक्षिण एशियाई समुदाय अमेरिकी स्टोरी का हिस्सा है.''
जेनिफर राजकुमार न्यू यॉर्क के स्टेट ऑफिस में चुनी जाने वालीं पहली हिंदू अमेरिकी और पहली दक्षिण एशियाई महिला हैं.
दिवाली को पब्लिक स्कूल हॉलीडे की लिस्ट में शामिल किए जाने की राह में एक रोड़ा भी था.
ये समस्या थी कि न्यू यॉर्क के स्कूल कैलेंडर में कम से कम 180 दिन स्कूल जाना ज़रूरी होता है. क़ानून के तहत ऐसा करना ज़रूरी है.
ऐसे में चुनौती ये थी कि अगर दिवाली को कैलेंडर में शामिल किया जाना है तो किसी दूसरी छुट्टी से रिप्लेस किया जाए या फिर इमर्जेंसी के मौक़े के लिए रखे गए अतिरिक्त दिनों में से एक दिन दिवाली को दिया जाए.

इमेज स्रोत, NurPhoto
अब आगे क्या?
दिवाली की छुट्टी को लेकर न्यू यॉर्क में हुए बदलावों का असर अमेरिका की बाक़ी शहरों में भी देखने को मिलेगा.
कुछ नेताओं का ये भी तर्क है कि सभी छुट्टियों के मौक़े पर स्कूल बंद नहीं किया जा सकता. लेकिन परिवारों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तब स्टूडेंट्स को क्लास छोड़नी पड़ेगी.
इसी साल सैन फ्रांसिस्को में ईद के मौक़े पर छुट्टियां देने के फ़ैसले को स्कूल बोर्ड ने पलट दिया था, जिससे अभिभावकों में नाराज़गी देखने को मिली.
ऐसे में धार्मिक त्योहारों पर छुट्टियां देने या ना देने की बहस जल्द थमने वाली नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












