Happy Diwali: दिवाली की रोशनी में नहाई ये तस्वीरें आपका दिल ख़ुश कर देंगी

क्या दिल्ली, क्या अयोध्या, क्या लंदन और क्या कनाडा... दिवाली के पहले देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत तस्वीरें आ रही हैं.

दिवाली

इमेज स्रोत, NurPhoto

इमेज कैप्शन, भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले भारतीय शनिवार को दीपावली का त्योहार मनाएँगे. हालाँकि त्योहार की रोशनी हफ़्ते पर पहले से ही फैल चुकी है. शुक्रवार को छोटी दिवाली के मौके पर देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत तस्वीरें सामने आईं. ये तस्वीर कोलकाता की है.
दिवाली

इमेज स्रोत, UP Tourism

इमेज कैप्शन, ये जगमगाती तस्वीर है अयोध्या की. अयोध्या में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम होता है. हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम वनवास के बाद दिवाली के दिन ही अयोध्या लौटे थे और अयोध्यावासियों ने उनकी वापसी की ख़ुशी में घी के दीप जलाए थे.
दिवाली

इमेज स्रोत, UP Tourism

इमेज कैप्शन, अयोध्या की ही एक और भव्य तस्वीर
दिवाली

इमेज स्रोत, NOAH SEELAM

इमेज कैप्शन, कोरोना महामारी के कारण इस बार की दिवाली पहले से काफ़ी अलग है. लोगों को मास्क पहनने और फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की हिदायत दी जा रही है. ये तस्वीर हैदराबाद की है.
दिवाली

इमेज स्रोत, ARUN SANKAR

इमेज कैप्शन, हालाँकि महामारी के बावज़ूद बाज़ारों में लोगों की भारी भीड़ है और ऐसे में फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न के बराबर हो रहा है.
दिवाली

इमेज स्रोत, SOPA Images

इमेज कैप्शन, दिवाली की तैयारियाँ सिर्फ़ भारत तक ही सीमित नहीं हैं. ये तस्वीर मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर की है जहाँ भारतीय मूल की एक लड़की हाथों में मेहँदी लगाए त्योहार का इंतज़ार कर रही है.
दिवाली

इमेज स्रोत, Justine Trudeau/Facebook

इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
दिवाली

इमेज स्रोत, Leon Neal

इमेज कैप्शन, ब्रितानी वित्त मंत्री ऋषि सुनक भी लंदन में दिए जलाते नज़र आए. भारतीय मूल के ऋषि सुनक भारतीय कारोबारी नारायण मूर्ति के दामाद हैं.
दिवाली

इमेज स्रोत, NOAH SEELAM

इमेज कैप्शन, दिवाली के मौके पर भारत के कई हिस्सों में देवी काली की पूजा भी की जाती है. हैदराबाद में काली की मूर्ति तैयार करता एक कलाकार.
दिवाली

इमेज स्रोत, Hindustan Times

इमेज कैप्शन, दिवाली के लिए मिट्टी के दीये तैयार करता एक कुम्हार.
दिवाली

इमेज स्रोत, NurPhoto

इमेज कैप्शन, दिवाली की रोशनी से पड़ोसी देश नेपाल भी नहा चुका है. ये तस्वीर काठमांडू की है.