अमेरिका : 1.3 अरब डॉलर की लॉटरी जीतने वाले कैंसर मरीज़ क्या ज़िंदगी खरीद पाएंगे?

इमेज स्रोत, OREGON LOTTERY
अमेरिका में एक प्रवासी देश के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी लॉटरी जीतने वाले ख़ुशक़िस्मत बन गए हैं. दक्षिण पूर्वी एशिया के देश लाओस से संबंध रखने वाले चेंग सैफ़ान नाम के इस व्यक्ति की 1.3 अरब डॉलर की ‘पावर बॉल लॉटरी’ लगी है.
भारतीय मुद्रा में ये राशि लगभग 108 करोड़ रुपये है.
उनका कहना है कि कई रातों तक वह अपने सिरहाने के नीचे नंबरों की चादर बिछाकर सोते रहे. उनके तकिए के नीचे काग़ज़ों का वह पुलिंदा था जिस पर उन्होंने कई सप्ताह से पावर बॉल लॉटरी ड्रॉ जीतने के लिए नंबर लिखे थे.
अमेरिका के ओरेगॉन राज्य के शहर पोर्टलैंड में रहने वाले सैफ़ान याद करते हुए कहते हैं,''मैंने ईश्वर से मदद की प्रार्थना की थी. मेरे बच्चे छोटे हैं और मैं बहुत कमज़ोर हूं. मेरी तबीयत ठीक नहीं.''
उन्होंने 7 अप्रैल को हुई 1.3 बिलियन डॉलर की निकाली गई लॉटरी में अपने नंबरों को मिलाया था और लॉटरी के प्रबंधकों ने सोमवार के दिन भाग्यशाली विजेता को इनाम की रक़म दी.
लेकिन केवल सैफ़ान ही भाग्यशाली नहीं है बल्कि इस लॉटरी से उनकी बीवी और एक दोस्त का भाग्य भी चमक उठा है.
उन्होंने अपनी बीवी और एक दोस्त के साथ मिलकर लॉटरी के 20 से अधिक टिकट ख़रीदने के लिए पैसे जमा किए थे और उनमें से एक नंबर पर उनका इनाम निकल आया.
यही वजह है कि वह कहते हैं कि वह लॉटरी की रक़म में से पच्चीस फ़ीसदी अपनी बीवी डुआनपेन और पचास फ़ीसद अपनी दोस्त लाइज़ा चाऊ को देंगे.
सैफ़ान कैंसर के मरीज़ हैं और इस कारण पिछले आठ साल से कीमोथेरेपी करवा रहे हैं.
'पता नहीं ये रकम खर्च करने के लिए मेरे पास कितना समय है'

इमेज स्रोत, Getty Images
सैफ़ान ने सीबीएस को बताया कहा, ''मेरा जीवन बदल गया है. बस ईश्वर से मदद की प्रार्थना थी.''
उन्होंने कहा, ''अब मैं अपने घर वालों की देखभाल अच्छे ढंग से कर सकता हूं और अपने लिए एक अच्छा डॉक्टर तलाश कर सकता हूं.''
लॉटरी की रक़म के एक हिस्से से वह अपने लिए घर ख़रीदेंगे.
सैफ़ान ने लॉटरी की रक़म का चेक मिलने के बाद संवाददाताओं को बताया, '' मेरे पास यह सारा पैसा ख़र्च करने के लिए कितना समय है, मैं नहीं जानता. मैं कब तक जीवित रहूंगा, मैं यह भी नहीं जानता.''
जब उन्हें पता चला कि वह यह लॉटरी जीत गए हैं तो उन्हें इस बात का बड़ी बेचैनी से इंतज़ार था और वह जल्द से जल्द यह ख़बर अपनी दोस्त और अपनी बीवी को सुनाना चाहते थे.
सैफ़ान ने बताया, '' मैंने अपनी बीवी से पूछा कि तुम कहां हो? उन्होंने मुझे जवाब दिया कि मैं काम पर जा रही हूं, जिस पर मैंने उन्हें कहा तुम्हें अब नौकरी करने और काम पर जाने की ज़रूरत नहीं.''
अमेरिका में सबसे बड़ी लॉटरी 2.04 अरब डॉलर की

इमेज स्रोत, Getty Images
टिकटों की क़ीमत बढ़ने के साथ ही एक अरब डॉलर से अधिक के बड़े इनाम आम हो गए हैं. अब तक की सबसे बड़ी इनामी रक़म 2022 में 2.04 अरब अमेरिकी डॉलर थी.
इस लॉटरी के नियम में संशोधन करके इसे और मुश्किल बना दिया गया है जिससे इस ‘ग्रैंड प्राइज़’ के जीतने की संभावना कम होकर 292.2 मिलियन में से एक व्यक्ति हो गई है.
फ़िलहाल तो सैफ़ान का कहना है कि वह लॉटरी खेलते रहेंगे. सैफ़ान कहते हैं, ''शायद मैं दोबारा लॉटरी जीत जाऊं और एक बार फिर भाग्यशाली निकलूं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












