राहुल-प्रियंका के साथ आगरा में होंगे अखिलेश यादव, गठजोड़ के बाद पहली रैली में ताक़त दिखाने का इरादा

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव एक मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों पार्टियों के नेता याद करते हैं कि ये मौका 'सात साल बाद आ रहा है.'
यूपी के 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया था. करीब सात साल बाद आगामी लोकसभा चुनावों के लिए दोनों पार्टियों के बीच साझेदारी पर इसी हफ़्ते बात बनी है.
अखिलेश यादव ने यात्रा में शामिल होने को लेकर सहमति दे दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा, "मैं न्याय यात्रा में शामिल होऊंगा. ये पीडीए यात्रा होगी."
अखिलेश यादव बीते कुछ महीनों से पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय) को जोड़ने की बात कहते रहे हैं.
इसके पहले 19 फरवरी को न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था, “जिस समय (समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच) सीटों का बंटवारा हो जाएगा. समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी.”
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय उत्तर प्रदेश में है और शनिवार को यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंची. मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और बुलंदशहर से होते हुए राहुल गांधी का काफ़िला गुजरा.
मुरादाबाद में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी दूसरे दौर की इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पहली बार शामिल हुईं.
रविवार को यह यात्रा अलीगढ़, हाथरस और आगरा के बाद राजस्थान के धौलपुर पहुंचेगी. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने बताया है कि रविवार शाम से 2 मार्च तक यात्रा में ब्रेक होगा. धौलपुर के बाद यात्रा फिर मध्य प्रदेश से शुरू होगी.
आगरा में जनसभा आयोजित की गई है और ताज़ा गठजोड़ के बाद कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कहा जा रहा है कि यह ताज़ा गठबंधन की ताक़त दिखाने का भी मौका होगा.
आगरा मंडल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समन्वयक और कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने बीबीसी से कहा कि ‘कार्यकर्ताओं और लोगों में भारी उत्साह है और उनके स्वागत की ज़बरदस्त तैयारियां चल रही हैं.’
आगरा के टेढ़ी बगिया में आयोजित इस सभा में भारी संख्या में लोगों को जुटाने की तैयारी है.
कांग्रेस नेताओं बीबीसी को बताया कि ‘इस सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.’
कार्यकर्ताओं का दावा है कि दोनों ही दल ताक़त दिखाने के इरादे में हैं.

इमेज स्रोत, ANI
प्रियंका गांधी की लेट एंट्री
राहुल गांधी ने जब से दूसरे दौर की यात्रा शुरू की है, प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई थीं. लेकिन शनिवार को जब यात्रा मुरादाबाद पहुंची तो प्रियंका मौजूद थीं.
यहां राहुल और प्रियंका खुली जीप में दिखे और लोगों से मुलाक़ात की. उन्हें देखने और उनसे मिलने के लिए भारी हुजूम जुटा.
प्रियंका गांधी ने भाषण में मुरादाबाद के लोगों से कहा, “ससुराल वालों, मुझे यहां आकर खुशी हो रही है.”
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के परिवार का संबंध मुरादाबाद से है.
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को लेकर उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “पेपर लीक हो रहे हैं, युवा बेरोज़गार हैं, सरकार उन पर जुल्म कर रही है. सरकार उन पर जुल्म कर रही है. आंदोलन किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है.”
उन्होंने पूछा, “यूपी में बुलडोज़र ग़रीब के घर चलाया जाता है. किसानों को रौंदने वाले के घर पर बुलडोज़र क्यों नहीं चला, पेपर लीक घोटालेबाज़ों के घर पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?”
जब राहुल की यात्रा चंदौली से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई तभी से प्रियंका के शामिल होने की अटकलें थीं लेकिन शनिवार से पहले वो इसमें शामिल नहीं हुईं.
इसे लेकर कयासबाज़ी भी शुरू हो गई थी लेकिन खुद प्रियंका गांधी ने बीमार होने की बात कही थी और कहा था कि ठीक होते ही वो शामिल होंगी.

इमेज स्रोत, ANI
यूपी में यात्रा और युवाओं के मुद्दे
प्रयागराज में जब राहुल गांधी की यात्रा पहुंची तो उन्होंने बेरोज़गार युवाओं के मुद्दे उठाए और युवा बेरोज़गारों से बात की.
इससे पहले उन्होंने वाराणसी में राज्य में बेरोज़गारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा था, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
लेकिन इस बीच ही यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आ गया और राज्य सरकार आखिरकार इसे रद्द कर छह महीने में दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लेना पड़ा.
अब कांग्रेस खुद को युवाओं और बेरोज़गारों के अधिकारों का चैंपियन साबित करने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल और प्रियंका ने पेपर लीक का जो मुद्दा उठाया था. उसका असर देखने को मिला है और परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. सभी को न्याय दिलाने के लिए ये यात्रा जारी रहेगी."
खुद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत! उत्तरप्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई. संदेश साफ है- सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है. जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे.”

इमेज स्रोत, ANI
राहुल की यात्रा और राजनीतिक हिचकोले
भारत जोड़ो यात्रा निकालने के बाद राहुल गांधी पूर्वोत्तर भारत से पश्चिम भारत तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं.
ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब आम चुनावों में कुछ महीने ही रह गए हैं. हालांकि राहुल गांधी को इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों का पूरा साथ नहीं मिल रहा है.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी यात्रा में शामिल नहीं हुई थीं. बिहार यात्रा पहुंचने से ठीक पहले नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर पाला बदल लिया था और बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी.
उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में हिचकोले आए, हालांकि आख़िर में दोनों पार्टियों ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी.
लेकिन जैसे जैसे आम चुनाव क़रीब आ रहे हैं इंडिया गठबंधन के साझीदारों के बीच सीट शेयरिंग पर बात परवान चढ़ रही है.
शनिवार को ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ में सीट साझेदारी की घोषणा हो गई. वहीं पंजाब में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी.
कॉपीः संदीप राय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












