लक्षद्वीप के लिए मालदीव से मुक़ाबला करना इसलिए है मुश्किल- प्रेस रिव्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2024 की शुरुआत में जब से लक्षद्वीप का दौरा किया, तब से ये जगह ज़्यादा चर्चा में बनी हुई है.

फिर चाहे मालदीव से संबंधों में आए बदलाव हों या फिर आम लोगों से लेकर नामी हस्तियों की ओर से लक्षद्वीप जाने की बातें.

कुछ ट्रैवल कंपनियों की ओर से मालदीव की बुकिंग कैंसल करने की भी बातें की गईं.

मगर इन बातों का लक्षद्वीप जाने वाले लोगों की संख्या पर असर नहीं हो रहा है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, मालदीव की तुलना में लक्षद्वीप जाने वालों की संख्या कम है और इसकी कई वजहें हैं.

लक्षद्वीप बनाम मालदीव

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में लिखा गया है कि मालदीव की तुलना में लक्षद्वीप पहुँचना मुश्किल है.

पहले आपको केरल के कोच्चि जाना होगा. फिर कोच्चि से अगाट्टी की फ्लाइट लेनी होगी, जो दिन में सिर्फ़ एक बार उड़ान भरती है.

इस फ्लाइट के टिकट मार्च 2024 तक बुक हैं. हालांकि लक्षद्वीप तक कोच्चि से जहाज़ के ज़रिए भी पहुँचा जा सकता है, मगर ये यात्रा लंबी होती है.

लक्षद्वीप जाने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या भी कभी 10 फ़ीसदी से ज़्यादा नहीं रही. कोरोना के दौर में ये संख्या और कम हुई है.

हाल के दिनों में ऐसे संकेत मिले हैं कि सरकार लक्षद्वीप तक की यात्रा को बेहतर कर सकती है.

अगाट्टी की हवाई पट्टी को विस्तार दिया जा सकता है. वहीं मिनिकॉय में भी सैन्य और नागरिकों की ज़रूरतों के लिए एयरफील्ड को विकसित किया जा सकता है.

ऐसा करने से ज़्यादा यात्री तो लक्षद्वीप पहुंच सकेंगे मगर पर्यावरण से जुड़ी कुछ चिंताएं भी हैं.

वहीं अगर इसकी तुलना मालदीव से करें तो वहां 18 एयरपोर्ट हैं. इनमें पांच इंटरनेशनल फ्लाइट्स वाले एयरपोर्ट हैं.

20 एयरलाइंस साल भर मालदीव से ऑपरेट करती हैं. 2023 में मालदीव पहुंचने वाले टूरिस्ट की संख्या 18 लाख थी. इनमें एक बड़ी संख्या भारतीयों की थी.

लक्षद्वीप के सामने क्या चुनौतियां हैं?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि कनेक्टिविटी के अलावा एक चुनौती ये भी है कि लक्षद्वीप में पर्यटकों के ठहरने के लिए अपेक्षाकृत कम कमरे हैं.

होटल से जुड़ी ज़्यादा सुविधाएं भी नहीं हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से अंडमान निकोबार आईलैंड या मालदीव से लक्षद्वीप काफ़ी छोटा है. इसका क्षेत्रफल महज़ 32 वर्ग किलोमीटर है.

लक्षद्वीप प्रशासन ने बताया है कि पर्यटकों के लिए 176 बेड्स का इंतज़ाम बढ़ाया गया है. इसमें टेंट रिसॉर्ट के 52 बेड्स भी शामिल हैं.

नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि लक्षद्वीप के पांच आईलैंड में पर्यटन से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं. इसके लिए 806 करोड़ रुपये लगेंगे.

टाटा कंपनी भी लक्षद्वीप के दो आईलैंड में 2026 तक इको टूरिज़्म रिसॉर्ट शुरू करेगी.

वहीं लक्षद्वीप प्रशासन यात्री जहाज के ऐसे पैकेज भी देती है, जिसमें आप दिन में आईलैंड में घूमिए और रात में जहाज़ पर रुकिए. इससे लक्षद्वीप आईलैंड पर दबाव कम रहेगा.

पीने का पानी भी लक्षद्वीप के सामने एक चुनौती है. कई स्टडी में लक्षद्वीप में ग्राउंड वॉटर कम होने की बातें बताई गई हैं. हालांकि हाल ही में इसराइल ने पानी को पीने लायक बनाने का एक प्रोजेक्ट शुरू किया है.

करावाटी आईलैंड पर बने वाटर प्लांट की एक लाख लीटर प्रति दिन पानी की क्षमता है, जिसे वो तीन दिन में एक बार वितरित करता है. बंगाराम वाटर प्लांट में भी आरओ प्लांट है, जो प्रति दिन 50 हज़ार लीटर पानी मुहैया करवाता है.

लक्षद्वीप को मालदीव बनाना मुश्किल क्यों है?

लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फ़ैज़ल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा है कि मालदीव में जैसे वाटर विला होते हैं, उसे लक्षद्वीप में बनाना पर्यावरण से जुड़ी चिंताओं को बढ़ाता है.

वो कहते हैं, ''लक्षद्वीप की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि साउथ वेस्ट मॉनसून के वक़्त हवाएं सीधा आईलैंड से टकराती हैं. इन तेज़ आती हवाओं के लिए रास्ते में कोई रुकावट तो है नहीं, ऐसे में ये सीधा उन विला से टकराएंगे तो पानी पर होंगे.''

मोहम्मद फ़ैज़ल बोले- ज़रूरी ये है कि बुनियाद मज़बूत रहे. पर ये सब हक़ीक़त में संभव हो जाए, इस पर संदेह है.

मोहम्मद फ़ैज़ल कहते हैं कि एक चुनौती ये भी है कि यहां जो प्रॉपर्टी है, वो लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड है. कुछ आईलैंड में लोगों के नाम प्रॉपर्टी ब्रिटिश दौर से है.

ऐसे में जब इन लोगों से मुआवज़े के बदले प्रॉपर्टी देने को कहा जाता है, तो ये लोग अदालत का रुख़ करते हैं.

अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने ख़रीदी 14.5 करोड़ की ज़मीन

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक़, एक्टर अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 10 हज़ार वर्ग फुट की ज़मीन ख़रीदी है.

अख़बार लिखता है कि मुंबई की एक कंपनी की ओर से शुरू किए जा रहे प्रोजेक्ट में अमिताभ ने ये प्लॉट ख़रीदा है. इस कंपनी की ओर से इस डील की पुष्टि तो की गई है लेकिन और वित्तीय जानकारी नहीं दी गई.

अखबार सूत्रों के हवाले से कहा कि ये प्लॉट सरयू प्रोजेक्ट पर स्थित है.

अमिताभ बच्चन ने कहा, ''सरयू प्रोजेक्ट में द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ सफ़र शुरू कर उत्साहित हूँ. अयोध्या शहर की मेरे दिल में ख़ास जगह है. आध्यात्म की वैश्विक राजधानी अयोध्या में अपना घर बनाने को उत्सुक हूँ.

हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा कंपनी 22 जनवरी 2024 को सरयू प्रोजेक्ट शुरू करेगी. इसी दिन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है.

ये एक लग्ज़री प्रोजेक्ट होगा, जो 45 एकड़ में फैला होगा. इसके तहत सरयू नदी किनारे एक होटल भी होगा.

बीते साल इसी कंपनी ने जनवरी में यूपी में तीन हज़ार करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया था. इनमें से एक हज़ार करोड़ रुपये का निवेश अयोध्या में होना है.

किसकी मूर्ति अयोध्या के मंदिर में लगेगी?

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. बीते दिनों ऐसी कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि ये मंदिर में स्थापित की जा सकती हैं.

अब द इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने मंदिर ट्रस्ट के हवाले से बताया है कि अरुण योगीराज की बनाई राम लला की मूर्ति मंदिर में स्थापित की जाएगी.

राम लला की ये मूर्ति श्याम वर्ण की होगी.

मंदिर ट्रस्ट के सेक्रेटरी ने बताया कि 15 सदस्यों में से 11 सदस्यों ने इस मूर्ति को चुना है, इसकी वजह है कि जो ये प्रभाव छोड़ जाती है.

अरुण योगीराज मैसूर के रहने वाले हैं. योगीराज के अलावा तीन और लोगों ने मंदिर में स्थापना के लिए मूर्ति बनाकर भेजी थी मगर बाज़ी अरुण योगीराज के हाथ लगी.

एयरपोर्ट पर कोहरे से निपटने के लिए सरकार का निर्देश

बीते दिनों से बढ़ी ठंड के कारण कोहरा काफी ज़्यादा है. इस कारण ट्रेनें और फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं या डाइवर्ट की जा रही हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स ने इससे जुड़ी ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है.

अखबार लिखता है कि केंद्र सरकार ने एयरलाइन कंपनियों से कहा है कि कोहरे से निपटने के लिए एयरपोर्ट पर बेहतर इंतज़ाम किए जाएं ताकि यात्रियों को दिक़्क़तों का सामना ना करना पड़े.

रविवार और सोमवार को 600 फ्लाइट्स देर से उड़ान भर पाईं. वहीं 100 फ्लाइट्स रद्द हुईं.

कई बार कोहरा इतना ज़्यादा रहा कि विज़िबिलटी ज़ीरो तक पहुंच गई. यानी एकदम सामने या बगल का भी ना दिखना.

सोशल मीडिया पर भी सोमवार को एक वीडियो वायरल रहा था, जिसमें यात्री पायलट पर हमला करते हुए दिखे थे. पायलट पर जब ये हमला हुआ तो वो यात्रा में देरी होने की जानकारी दे रहे थे.

हिंदुस्तान टाइम्स अखबार लिखता है कि उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था और वो फिलहाल ज़मानत पर बाहर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)