You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कर्नाटकः नेहा मर्डर केस का पीएम मोदी ने किया चुनावी रैली में ज़िक्र, गरमाई सियासत
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के हुबली ज़िले में नेहा हिरेमत नाम की युवती के उनके पूर्व सहपाठी और करीबी दोस्त फ़याज़ कुंडुनायक द्वारा हत्या का एक चुनावी भाषण के दौरान ज़िक्र छेड़ा.
इससे राज्य में बीजेपी की ओर से 'लव जिहाद' को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन को और बल मिला है.
फ़याज़ ने कॉलेज परिसर में नेहा की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी, जिसके बाद से पूरे उत्तरी कर्नाटक में तनाव का माहौल बना हुआ है.
नेहा और फ़याज़ दोनों काफ़ी करीबी माने जाते थे लेकिन कुछ समय से नेहा ने अपने दोस्त से दूरी बनानी शुरू कर दी थी.
दोनों स्थानीय कॉलेज में साथ थे, जहाँ दोनों बैचलर ऑफ़ कम्प्युटर एप्लिकेशंस (बीसीए) की पढ़ाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि नेहा ने फ़ाइनल परीक्षा पास करके पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई के लिए दूसरे कॉलेज में दाखिला लिया था.
फ़याज़ की मां ने सार्वजनिक तौर पर अपने बेटे के कृत्य की निंदा की है और ये भी बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे.
पेशे से शिक्षिका फ़याज़ की मां मुमताज़ ने स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं कर्नाटक के लोगों से माफ़ी मांगती हूं, मैं नेहा के परिवार से भी माफ़ी मांगती हूं. मेरे बेटे ने जो किया वो नेहा और उसके परिवार के साथ घोर अन्याय है. हमारा सिर शर्म से झुका हुआ है. क़ानून के मुताबिक़ मेरे बेटे को सख़्त से सख़्त सज़ा होनी चाहिए."
मुमताज़ हाथ जोड़कर रोते हुए पत्रकारों से बात कर रहीं थीं.
उन्होंने कहा, "नेहा और मेरा बेटा सिर्फ़ दोस्त नहीं थे बल्कि प्यार करते थे, मुझे इस रिश्ते के बारे में एक साल पहले पता चला था. वो दोनों शादी करना चाहते थे."
राज्य के गृह मंत्री डॉक्टर जी परमेश्वर ने भी कहा है कि इस मामले में "लव जिहाद का एंगल नहीं है और हमारे पास जो जानकारी है उसके अनुसार दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे."
नेहा की हत्या के बाद उत्तरी कर्नाटक के कई शहरों और कस्बों में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए. बीजेपी का आरोप है कि ये स्पष्ट तौर पर 'लव जिहाद' का मामला है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि ये हत्या 'निजी वजहों' से की गई है.
हालांकि, नेहा के पिता निरंजनय्या हिरेमत ने सीएम के बयान पर नाखुशी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि इससे उनके 'परिवार की छवि को खराब' किया गया.
निरंजनय्या हिरेमत हुबली में कांग्रेस पार्टी के पार्षद हैं. इसलिए भी उनके बयान से राजनीतिक गलियारों में कई लोग हैरान हैं.
निरंजनय्या के बयान ने बीजेपी के लव जिहाद वाले अभियान को बल दिया है.
निरंजनय्या हिरेमत ने हुबली में पत्रकारों से कहा, "अगर उसकी (फयाज़) मां को उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी थी, तो उन्होंने हमें पहले क्यों नहीं बताया. हम उनकी दोस्ती को ख़त्म करने के लिए सही क़दम उठाते."
शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
पैलेस ग्राउंड में हुई इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि वे उस सोच से सतर्क रहें, जिसे कांग्रेस सरकार बढ़ावा दे रही है.
उन्होंने कहा, "कांग्रेस जिस सोच को बढ़ावा दे रही है वह बहुत ख़तरनाक है. हमारी बेटियों पर हमले हो रहे हैं, सार्वजनिक जगहों पर बम धमाके हो रहे हैं, जो लोग भजन-कीर्तन सुन रहे हैं उन पर हमले हो रहे हैं. ये साधारण घटनाएं नहीं हैं. इसलिए मैं बेंगलुरु और कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि आपको कांग्रेस से सतर्क रहना चाहिए."
इस घटना के बाद बेलगामी ज़िले में फ़याज़ के गृहनगर मुनावाली में भी प्रदर्शन हुए हैं.
कई स्थानीय मुसलमान संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया है और फ़याज़ को सख़्त सज़ा देने की मांग की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है, "पूछताछ के दौरान फ़याज़ ने बताया है कि वो दोनों रिश्ते में थे और कुछ समय से नेहा उनसे बात नहीं कर रहीं थीं. इस बयान की तफ़्तीश की जानी बाक़ी है. घटना के तुरंत बाद ही फ़याज़ को गिरफ़्तार कर लिया गया था."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)