You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
2024 के स्वागत की तस्वीरें: जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में ऐसे मना जश्न
साल 2024 ने दस्तक दे दी है.
अंतरराष्ट्रीय डेटलाइन की वजह से अलग-अलग देशों में तारीख बदलने का वक़्त अलग-अलग है. पूरी दुनिया की बात करें तो कैलेंडर बदलने में 26 घंटे का वक़्त लगेगा.
नए साल ने सबसे पहले किरिबाती में दाखिल हुआ.
इसके बाद न्यूज़ीलैंड में धूमधड़ाके के साथ नए साल का स्वागत किया गया. ऑकलैंड की स्काई टॉवर पर शानदार आतिशबाज़ी हुई.
न्यूज़ीलैंड में दो प्रमुख आईलैंड हैं, नॉर्थ और साउथ. दोनों का टाइम ज़ोन एक ही है. यानी दोनों जगह एक साथ नए साल का स्वागत किया गया.
ऑस्ट्रेलिया और जापान में भी नए साल का धूमधाम से स्वागत किया गया. मध्य रात्रि में आतिशबाजी की गई और लोगों ने खुशी का इजहार किया.
न्यूज़ीलैंड में नए साल के जश्न की तस्वीरें
ऑस्ट्रेलिया में ऐसे हुआ स्वागत
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल का धमाकेदार अंदाज़ में स्वागत किया गया. यहां करीब साढ़े आठ टन आतिशबाजी जलाई गई.
हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस के ऊपर आसमान रोशन हो गया. इस आतिशबाजी के लिए करीब 15 महीने पहले से तैयारी की जा रही थी.
ये आतिशबाज़ी करीब 12 मिनट तक चली. इसी दौरान डांस भी हुआ.
सिडनी के साथ कैनबरा और मेलबर्न जैसे शहरों में भी नए साल का जश्न मनाया गया.
लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी. डांस और आतिशबाज़ी का नज़ारा किया.
जापान में नए साल का जश्न
जापान में भी साल 2024 का स्वागत उत्साह के साथ किया गया.
रात के 12 बजते ही देश भर के बौद्ध मठों में घंटियां बजने लगीं. हर मंदिर में ठीक 108 बार घंटी बजाई गई. राजधानी टोक्यो में लोग बेताबी से तारीख बदलने का इंतज़ार कर रहे थे.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल और उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में भी लोगों ने नए साल का जश्न मनाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)