नेपाल में 'जेन ज़ी' अपने देश को अब कौन सी राह पर ले जाएंगे?- दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, नेपाल में 'जेन ज़ी' अपने देश को अब कौन सी राह पर ले जाएंगे?- दुनिया जहान
नेपाल में 'जेन ज़ी' अपने देश को अब कौन सी राह पर ले जाएंगे?- दुनिया जहान

8 सितंबर 2025 को हज़ारों किशोर और युवा जिन्हें 'जेन ज़ी' भी कहा जाता है- नेपाल की राजधानी काठमांडू में इकठ्ठा हो गए.

इस जमावड़े में उत्सव जैसा माहौल था, संगीत बज रहा था और इन युवाओं में से कई तो स्कूल के यूनिफ़ॉर्म पहने हुए थे.

भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाए जा रहे थे. मगर देखते-देखते उत्सव का माहौल हिंसा में बदल गया.

नेपाल के इतिहास की यह एक सबसे बड़ी हिंसक घटना थी जिस दौरान सरकारी इमारतों और निजी दुकानों को आग लगा दी गई.

प्रधानमंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा और नेपाल की सरकार गिर गई.

इस सप्ताह हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या युवा नये नेपाल की दिशा तय कर सकते हैं?

प्रेज़ेंटर: सारिका सिंह

प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी

ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया

वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)