एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर से मिलिए
एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर से मिलिए
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्लट शूटिंग की मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीत लिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस इवेंट में उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह रहे. मनु ने कुछ दिन पहले 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग में भी कांस्य पदक जीता था.
वो शूटिंग इवेंट में ओलंपिक मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं. वहीं मंगलवार को मिक्स्ड इवेंट में पदक जीतकर उन्होंने इतिहास में एक बार फिर अपना नाम दर्ज कराया. उन्होंने एक ही ओलंपिक में एक से ज़्यादा पदक अपने नाम कर लिए हैं.
ये कारनामा आज तक कोई भारतीय एथलीट नहीं कर पाया था.






