वायरल सब्ज़ी विक्रेता रामेश्वर राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद क्या बोले

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, TWITTER/RAHUL GANDHI

इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ सब्जी विक्रेता रामेश्वर.
    • Author, अंशुल सिंह
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

सोशल मीडिया पर वायरल हुए सब्ज़ी विक्रेता रामेश्वर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुलाक़ात की है.

राहुल गांधी ने मुलाक़ात को लेकर ट्वीट किया और लिखा,

''रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है. विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं.''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

रामेश्वर सब्ज़ी बेचते हैं और दिल्ली की आज़ादपुर मंडी में एक मीडिया संस्थान से बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.

रामेश्वर
इमेज कैप्शन, सब्जी विक्रेता रामेश्वर.

मुलाक़ात में क्या बात हुई?

मुलाक़ात के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए बीबीसी ने रामेश्वर से बात की.

रामेश्वर ने बताया, ''आज राहुल जी से मेरी मुलाक़ात हुई है. मुलाक़ात के दौरान उन्होंने मेरा और मेरे परिवार का हाल-चाल पूछा था. उन्होंने मुझसे पूछा कि आप चाहते क्या हैं और आपकी दिक़्क़तें क्या हैं? मैंने इस दौरान अपनी समस्याएं उन्हें बताईं. इस दौरान हमने साथ में खाना भी खाया.''

क्या राहुल गांधी की तरफ़ से रामेश्वर को किसी भी तरह की मदद का कोई आश्वासन दिया गया है? इस सवाल के जवाब में रामेश्वर कहते हैं, ''राहुल गांधी ने मुझसे मदद की बात कही थी लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि मैं पेट भरने लायक कमा लेता हूं और अगर न कमा पाऊं तो मुझे भूखा भी सोना पड़ता है. हालांकि उन्होंने मेरी बेटी को एक मोबाइल देने की बात कही है.''

बातचीत के दौरान रामेश्वर बताते हैं, ''मेरा उद्देश्य सिर्फ़ राहुल गांधी से मिलना था और मेरी मुलाक़ात हो गई है. मैं पूरे परिवार के साथ उनसे मिलने गया था सिर्फ़ मेरे एक बेटे प्रदीप को छोड़कर. प्रदीप इसलिए नहीं जा सके क्योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं है. राहुल जी की तरफ़ से बताया गया है कि एक या दो दिन में मुलाक़ात का वीडियो आ जाएगा. तब आप इसे मोबाइल या टीवी पर देख पाएंगे.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

क्या है पूरा मामला?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

28 जुलाई, 2023 को राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया था.

राहुल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ''देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं. और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्ज़ी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है. हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा.''

वीडियो में सब्ज़ी विक्रेता रामेश्वर इंडिया टुडे समूह के पत्रकार से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं.

अपनी समस्याओं को बताते हुए रामेश्वर कहते हैं कि टमाटर के बढ़े हुए दामों को लेकर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वो टमाटर नहीं ख़रीद पा रहे हैं.

बातचीत के दौरान रामेश्वर भावुक हो जाते हैं और कैमरे पर ही उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद राहुल गांधी दिल्ली की आज़ादपुर मंडी पहुंचे थे और उन्होंने बताया था कि इस दौरान उन्होंने मज़दूरों, व्यापारियों और किसानों से मुलाकात की थी.

रामेश्वर एक सब्ज़ी विक्रेता हैं और दिल्ली के जहांगीरपुरी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. रामेश्वर मूलत: उत्तर प्रदेश के कासगंज ज़िले से आते हैं और करीब एक दशक से दिल्ली में रहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)