बीबीसी के नाम पर वायरल चुनाव सर्वेक्षण - क्या है सच?

बीते कुछ दिनों से ट्विटर, फेसबुक, व्हॉट्सऐप और यूट्यूब पर कई हैंडल्स से एक फ़ेक न्यूज़ वायरल हो रही है.
इस फ़ेक न्यूज़ में दावा किया गया है कि बीबीसी के सर्वे के मुताबिक़, लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को जीत मिलने जा रही है.
सच ये है कि बीबीसी ने ऐसा कोई सर्वे नहीं किया है.
लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब बीबीसी के नाम पर इस तरह की फ़ेक न्यूज़ वायरल हो रही हो.
इससे पहले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी झूठी ख़बरें प्रसारित हो चुकी हैं.
लेकिन बीबीसी हर मौके पर यह स्पष्ट करता आया है कि वह चुनावों को लेकर किसी तरह का 'चुनाव पूर्व सर्वेक्षण', 'ओपिनियन पोल' या 'एग्ज़िट पोल' नहीं करता है और इस बार भी ऐसा कोई सर्वे नहीं किया गया है.
अक्सर चुनाव के समय ये दुष्प्रचार किया जाता है कि बीबीसी ने 'चुनाव सर्वेक्षण' किया है और फलां पार्टी जीत रही है.
बीबीसी एक बार फिर ये स्पष्ट करना चाहता है कि न तो बीबीसी चुनावी सर्वेक्षण कराता है और न ही किसी एक पक्ष की ओर से किए गए 'इलेक्शन सर्वे' को प्रकाशित ही करता है.
इससे पहले भी बीबीसी ने उसके नाम पर होने वाले चुनावी सर्वेक्षणों की विश्वसनीयता का हमेशा खंडन किया है.
इसके बावजूद कुछ लोग बीबीसी की विश्वसनीयता का फ़ायदा उठाने की फ़िराक़ में रहते हैं.
ऐसे मामले पहले भी देखे गए हैं जब राज्य विधानसभा चुनावों या लोकसभा चुनावों के दौरान बीबीसी के नाम पर ऐसे चुनावी सर्वेक्षण चलाए गए.
मगर हक़ीक़त ये है कि बीबीसी ने कभी ऐसा कोई सर्वेक्षण नहीं किया है क्योंकि किसी भी तरह की चुनावी भविष्यवाणी करना बीबीसी की संपादकीय नीतियों के अनुरूप नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












