अजय जडेजा: पाकिस्तान और इंग्लैंड को धूल चटाने वाली अफ़ग़ानिस्तान टीम का ‘कायाकल्प’ करने वाले मेंटर

अफ़ग़ानिस्तान ने सोमवार को वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया और सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेज़ी से वायरल होने लगी.

इसमें एक सवाल के जवाब में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा कहते दिखे, “तभी तो आप आज भी कह रहे हो कि (अफ़ग़ानिस्तान) छोटी टीम है जिस दिन गिरा देंगे, उस दिन ये बड़ी टीम हो जाएगी.”

अजय जडेजा से पूछा गया था कि ये (अफ़ग़ानिस्तान की टीम) ‘बड़ी टीमों को नहीं गिरा (हरा) पाते क्लोज (करीब) आकर?’

अफ़ग़ानिस्तान ने अब दो बड़ी टीमों को ‘गिरा’ दिया है. 15 अक्टूबर को इस टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से मात दी. अफ़ग़ानिस्तान के ‘सनसनीखेज़ करिश्मे’ का शोर अभी थमा भी नहीं था कि इस टीम ने पाकिस्तानी टीम को ज़मीन पर ला पटका.

1992 में वर्ल्ड कप जीत चुकी पाकिस्तान की टीम हाल तक वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज थी. पाकिस्तान की इस टीम में पहले से 11वें नंबर तक स्टार हैं. सात साल बाद भारतीय ज़मीन पर कदम रखने के बाद से इस टीम के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि स्वागत और लंच-डिनर में परोसे जाने वाले पकवानों तक की चर्चा हो रही थी.

उधर, अफ़ग़ानिस्तान को 14 अक्टूबर तक वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही ऐसी टीम माना जा रहा था, जिसके ख़िलाफ़ हर विरोधी की जीत पक्की मानी जा रही थी.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान के कमाल को ‘उलटफ़ेर’ बताने वाले तमाम एक्सपर्ट पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत के साथ ही कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम की ‘स्किल’ पर निसार हो गए.

पाकिस्तान पर अफ़ग़ानिस्तान की जीत को ‘उलटफ़ेर’ तक सीमित नहीं किया जा रहा है. इसे ऐसी टीम का कमाल बताया जा रहा है, जिसने विरोधी (पाकिस्तान) को कभी मैच में बराबरी पर आने ही नहीं दिया.

बॉलिंग, फ़ील्डिंग और बैटिंग, खेल के तीनों मोर्चों पर अफ़ग़ानिस्तान टीम बाबर आज़म की पाकिस्तान टीम से मीलों आगे रही.

इस जीत की गूंज चेन्नई से निकलकर दिल्ली, इस्लामाबाद और काबुल तक सुनाई दी. चेपॉक स्टेडियम में डांस हुआ तो काबुल में भी लोग झूमे.

और इस बीच सबसे ज़्यादा बार लिया गया उन्हीं अजय जडेजा का नाम जिन्होंने अर्से पहले एलान कर दिया था कि ‘अफ़ग़ानिस्तान भी बड़ी टीम है.’

अजय जडेजा का क्रिकेटर करियर एक विवाद के बाद असमय ख़त्म हो गया था लेकिन अब अफ़ग़ानिस्तान टीम में नई जान फूंकने का श्रेय उन्हें ही दिया जा रहा है.

सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ़

अजय जडेजा का नाम भारतीय क्रिकेट में अनजान नहीं है.

1992 में भारतीय टीम के लिए पहला वनडे खेलने वाले अजय जडेजा साल 2000 तक टीम इंडिया का नियमित चेहरा थे. फिलहाल वो अफ़ग़निस्तान टीम के मेंटर हैं.

अफ़ग़ानिस्तान टीम की बीते तीन मैचों में दूसरी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जडेजा की तारीफ़ की.

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “इस वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. बल्लेबाज़ी में उनका अनुशासन, उन्होंने जो रवैया दिखाया है, विकटों के बीच रन लेने के लिए तेज़ी से दौड़ने के अंदाज़ से उनके कठिन परिश्रम की जानकारी होती है. शायद ये सबकुछ मिस्टर अजय जडेजा के प्रभाव की वजह से हो सका."

सचिन तेंदुलकर की इस बात में दुनिया को वज़न दिख रहा है तो इसकी वजह है. सचिन तेंदुलकर वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अफ़ग़ानिस्तान टीम के मौजूदा मेंटर अजय जडेजा के साथ सालों ड्रेसिंग रूम शेयर किया है.

चेज़ मास्टर अजय जडेजा

जडेजा करीब आठ साल तक भारतीय वनडे टीम के नियमित सदस्य थे. साल 1992 से 2000 के बीच जडेजा ने टेस्ट मैच सिर्फ़ 15 खेले लेकिन इस दौरान 196 वनडे मैचों में वो भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे.

फ़ील्ड पर हमेशा मुस्कुराते दिखने वाले अजय जडेजा अपनी चुस्ती फुर्ती और खेल की वजह से भारतीय टीम के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल थे. फैन्स के लिए वो 'मिस्टर चार्मिंग' थे. तब दावा किया जाता था कि मैदान पर 'कई फैन्स खेल नहीं उन्हें देखने आते हैं.'

बेजोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर उन्होंने कई मैचों का रुख बदला.

जडेजा ने 41 मैचों में पारी की शुरुआत की लेकिन उनकी ज़्यादा चर्चा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर हुई.

युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का दौर शुरू होने के काफी पहले अजय जडेजा ही टीम इंडिया के चेज़ मास्टर’ और ‘बेस्ट फिनिशर’ कहे जाते थे.

पाकिस्तान पर अफ़ग़ानिस्तान की जीेत के बाद1996 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल की वो वीडियो फुटेज भी वायरल है, जिसमें अजय जडेजा पाकिस्तान के स्पीडस्टार वकार यूनिस की गेंद पर छक्के जड़ते नज़र आते हैं.

उस मैच में जडेजा ने सिर्फ़ 25 गेंद में 45 रन बनाए थे. ट्वेंटी-20 फॉर्मेट के आने के पहले खेली गई ये पारी ‘गेम चेंजर’ मानी गई थी और आज भी देखने वाले उसका ज़िक्र करते हैं.

वनडे में अजय जडेजा के नाम छह शतक और 30 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

कप्तानी में कमाल

अजय जडेजा उपयोगी मीडियम पेसर थे. उन्होंने वनडे में 20 विकेट हासिल किए. मैदान में अपनी फील्डिंग के दम पर भी उन्होंने कई मैचों का रुख भारत की तरफ मोडा.

उनमें एक अच्छे कप्तान की झलक भी देखी जाती थी. अजय जडेजा ने 13 मैचों में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की और आठ में जीत दिलाई.

मैच फिक्सिंग विवाद

जब उनका करियर तेज़ी से ऊंचाई की तरफ जा रहा था तभी मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते इस पर ब्रेक लग गया. दिसंबर 2000 में उन पर पांच साल की पाबंदी लगाई गई. नवंबर 2004 में उनकी याचिका ख़ारिज हुई और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का सपना टूट गया. तब सुनवाई के वक़्त उनकी ओर से कोई पेश ही नहीं हुआ.

हालांकि, एक खंड पीठ ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाज़त दे दी. वो दिल्ली की टीम में लौटे और कप्तान बने. साल 2005 में उन्होंने राजस्थान टीम के कप्तान और कोच की दोहरी भूमिका निभाई.

बल्ला टांगने के बाद भी वो कोच और कमेंटेटर के रूप में क्रिकेट से जुड़े रहे.

नए रोल में हिट

अफ़गानिस्तान टीम के मेंटर के तौर पर अजय जडेजा ने इस टीम की सोच को बदल दिया है. टीम पर करीबी नज़र रखने वालों का दावा है कि अजय जडेजा ने इस टीम को जीतने का मंत्र सिखा दिया है.

अजय जडेजा का दावा है कि अब ये टीम किसी भी विरोधी के आगे ख़ौफ़ में नहीं रहती.

जडेजा का मानना है, “अफ़ग़ानी खिलाड़ियों की सबसे बड़ी ख़ासियत है निडरता. वे किसी भी टीम की आँख में आँख डालकर टक्कर दे सकते हैं.”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अजय जडेजा को खेलते देखा है. वो उनके साथ बतौर कमेंटेटर भी काम कर चुके हैं. शोएब मलिक मानते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान टीम में आए बदलाव का सबसे ज़्यादा श्रेय जडेजा को दिया जाना चाहिए.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान पर अफ़ग़ानिस्तान की जीत के बाद शोएब मलिक ने कहा, 'मैंने अजय जडेजा को उनके साथ बैठे देखा था. मैंने उनके (अजय जडेजा) साथ 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान एक चैनल के लिए काम किया है. क्रिकेट को लेकर उनकी समझ शानदार है. उन्होंने कहा कि आपके आसपास सही लोग हों तो इसका बहुत फर्क पड़ता है.'

ये फर्क कितना बड़ा है, इसे पाकिस्तान और इंग्लैंड समेत पूरी दुनिया समझ रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)