वो लोग जिन्हें इसराइल से अगवा कर हमास ने बनाया बंधक

इसराइल पर हमास के नेतृत्व में हुए हमले को एक साल बीत गया है. लेकिन अब तक बंधक बनाए गए 97 लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है.

इसराइल के मुताबिक़, 7 अक्टूबर 2023 को 251 इसराइली नागरिकों और विदेशियों को बंधक बनाया गया था.

ग़ज़ा में बंधक बनाए गए लोगों के लिए इसराइल का आंकड़ा 101 का है. इसमें साल 2014 और 2015 में बंधक बनाए गए 4 लोग भी शामिल हैं. ऐसा माना जाता है कि इनमें से दो की मौत हो गई है.

ये उन लोगों की कहानी है जिन्हें अभी भी बंधक बनाकर रखा गया है, जिसकी पुष्टि या तो बीबीसी ने की है या विश्वसनीय रिपोर्ट से की गई है.

इस लिस्ट को अपडेट किया गया है और इसमें बदलाव हो सकते हैं. क्योंकि कुछ वो लोग जिनके अपहरण की आशंका थी, उनमें से कुछ की पुष्टि हो चुकी है कि या तो उनकी हत्या कर दी गई या उन्हें रिहा कर दिया गया है.

एमिली दामारी: 28 साल की एमिली ब्रिटिश और इसराइल की दोहरी नागरिकता रखती हैं. उन्हें किबुत्ज़ कफ़र अज़ा से बंधक बनाया गया था.

6 अक्टूबर 2024 को लंदन में एक कार्यक्रम में एमिली की मां ने कहा था कि पिछले नवंबर में रिहा किए गए बंधकों ने उन्हें बताया था कि वो क़ैद में एमिली से संपर्क में थे.

एलेक्ज़ेंडर (साशा) ट्रोफानोव: 28 साल के एलेक्ज़ेंडर को उनकी मां लीना, पार्टनर सपीर कोहेन और दादी इरीना ताती के साथ बंधक बना लिया गया था.

सभी को किबुत्ज़ नीर ओज़ से तब अगवा किया गया, जब वो सब्बाथ के लिए एक साथ वक्त बिता रहे थे.

इरीना, सपीर और लीना को नवंबर 2023 में रिहा कर दिया गया था.

एरियल कुनियो, अर्बेल याहूद: 27 साल के एरियल और 29 साल की उनकी पार्टनर अर्बेल को नीर ओज़ पर हुए हमले में अगवा कर लिया गया था.

हमास से बचकर आए एरियल के भाई ने जेविश क्रॉनिकल को बताया कि एरियल का आख़िरी संदेश था: ''हम एक डरावनी फिल्म में हैं.''

डेविड कुनियो: एरियल के एक और भाई डेविड जो 34 साल के हैं, उन्हें भी नीर ओज़ से अगवा किया गया था. डेविड की पत्नी शैरोन कुनियो और उनकी तीन साल की जुड़वां बच्चियों एमा और यूली को नवंबर 2023 में रिहा कर दिया गया था.

शैरोन की बहन डेनिएल अलोनी और उनकी 6 साल की बच्ची एमिलिया को भी उसी महीने रिहा कर दिया गया था.

डोरोन स्टीनब्रेचर: 31 साल की वेटेनरी नर्स हमास के हमले के वक्त किबुत्ज़ कफ़र अज़ा में अपने अपार्टमेंट में थीं.

7 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे उन्होंने अपने दोस्तों को एक वॉइस मैसेज भेजा था: ''वो आ चुके हैं, उन्होंने मुझे अपने साथ रखा है.''

नामा लेवी: 20 साल की नामा लेवी को जीप में बांधकर ले जाते हुए दिखाया गया था, उनके हाथ पीछे बंधे हुए थे. इस फुटेज को हमास ने जारी किया था और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था.

लेवी की मां के मुताबिक़, लेवी ने अभी मिलिट्री सर्विस शुरू ही की थी.

युसूफ़ ज़्यादना: 53 साल के युसूफ़ एक डेयरी किसान हैं, वो किबुत्ज़ होलिट से अगवा किए गए थे. उनके साथ उनके बेटे हम्ज़ा (23 साल), बिलाल (19 साल) और उनकी बेटी आएशा (17) को भी अगवा किया गया था. आएशा और बिलाल को नवंबर 2023 में रिहा कर दिया गया था.

ओहद बेनी अमी: अमी को उनकी पत्नी राज़ के साथ बीरी से अगवा कर लिया गया था. उनकी पत्नी को बाद में हमास ने रिहा कर दिया था.

गली और ज़िव बर्मन: जुड़वा भाई गली और ज़िव, 27 साल के हैं, उन्हें कफ़र अज़ा से अगवा किया गया था. हमले के वक्त ज़िव अपने एक दोस्त को मैसेज कर रहे थे.

उनके परिवार का कहना है कि इसराइली सेना ने उन्हें बताया है कि दोनों भाइयों को ग़ज़ा में हिरासत में लिया गया है.

श्लोमो मंसूर: इराक़ में पैदा हुए 86 साल के मंसूर को किबुत्ज़ किसुफिम से अगवा कर लिया गया था, जहां पर वो रहते थे और बतौर मैनेजर काम किया करते थे. उनकी पत्नी, उस वक्त बचने में कामयाब रही थीं.

डेनिएला गिल्बोआ: 20 साल की गिल्बोआ किबुत्ज़ नाहल ओज़ में एक सैनिक थीं. जुलाई 2024 में हमास बंधकों का एक वीडियो जारी हुआ था, इस वीडियो में वो इसराइली सरकार से ख़ुद को और दूसरे बंधकों को बचाने की अपील करती दिख रही थीं.

मतन अंगरेस्ट: 21 साल के इसराइली सैनिक अंगरेस्ट 7 अक्टूबर को ड्यूटी पर थे और ऐसा माना जाता है कि वो ग़ज़ा में हैं.

ईटन और यायर हॉर्न: 38 साल के ईटन और उनके 46 साल के भाई यायर को नीर ओज़ से हमले के वक्त अगवा किया गया था. दोनों ही अर्जेंटीना के नागरिक हैं. यायर कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं जबकि ईटन शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं.

कीथ सीगल: 65 साल के कीथ को उनकी पत्नी एड्रिएन के साथ उनके घर कफ़र अज़ा से अगवा किया गया था. एड्रिएन को नवंबर 2023 में रिहा कर दिया गया.

बिपिन जोशी: ऐसा माना जा रहा है कि 23 साल के नेपाल के छात्र बिपिन जोशी को किबुत्ज़ अलुमिम से अगवा किया गया था. जोशी के परिवार को इसराइली इंटेलीजेंस से इस बात की पुष्टि हुई कि बिपिन का फोन ग़ज़ा में पाया गया है.

ओडेड लिफशिट्ज़्ड: 84 साल के रिटायर्ड जर्नलिस्ट ओडेड को नीर ओज़ से बंधक बनाया गया था. उनकी पत्नी योचेवेड का भी अपहरण हुआ था लेकिन उन्हें अक्टूबर 2023 में रिहा कर दिया गया.

ओमर न्यूट्रा: 22 साल के इसराइली-अमेरिकी ओमर एक होलोकास्ट सर्वाइवर के पोते हैं. वो हमास के हमले से पहले ग़ज़ा के पास बतौर टैंक कमांडर काम कर रहे थे. ओमर के माता-पिता का कहना है कि उन्हें इसराइली दूतावास से बताया गया कि ओमर का अपहरण हुआ है.

इत्ज़िक एल्गराट: 69 साल के इत्ज़िक को नीर ओज़ से अगवा किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हमले के दौरान उनके हाथ में गोली लगी थी. हमले के बाद उनका फोन ग़ज़ा में ट्रैक किया गया था.

गदी मोशे: 80 साल के मोशे को नीर ओज़ से अगवा किया गया था, जहां वो बतौर एग्रीकल्चरल एक्सपर्ट काम करते थे. उनकी पार्टनर इफरात कात्ज़ हमले में मारी गई थीं. हमास के प्रोपेगेंडा वीडियो में वो नज़र आए थे.

निमरोद कोहेन: 20 साल के कोहेन को नाहल ओज़ से अगवा किया गया था. कोहेन के अपहरण के बाद, उनके पिता और दूसरे बंधकों के परिजनों को पोप फ्रांसिस से मिलने के लिए रोम बुलाया गया था.

ताची इदानः 50 वर्षीय ताची इदान को हमास के बंदूकधारियों ने नाहल ओज़ में उनके घर से उठा लिया था. इस हमले में उनके सबसे बड़े बेटे मयान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

मयान हाल ही में 18 साल का हुआ था. अगस्त में ताची की पत्नी गलि ने यूएस टीवी को बताया था कि नवंबर 2023 को रिहा किए गए बंधकों की रिपोर्ट में उसने अपने पति (ताची इदान) के बारे में सुना था.

यार्देन बिबासः 34 वर्षीय यार्देन बिबास को नीर ओज़ से उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चों एरियल और केफिर के साथ अगवा कर लिया गया था.

जून में एक टीवी इंटरव्यू में इसराइली मंत्री बेनी गेंट्ज़ ने संकेत दिया था कि सरकार जानती थी कि बिबास के परिवार के साथ क्या हुआ था. मगर, उन्होंने कहा था कि वो इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते.

करीना एरिवः 20 वर्षीय करीना एरिव का अपहरण तब हुआ था, जब वह नाहल ओज़ आर्मी बेस पर कार्यरत थीं. उनकी बहन एलेक्जेंड्रा ने बीबीसी को बताया था कि उसने गोलीबारी की आवाज़ सुनी थी.

हमले के दौरान करीना ने उसको बुलाया था. और बाद में उसने एक वीडियो देखा, जिसमें करीना को गाड़ी में ले जाते हुए दिखाया गया था.

ओफ़र काल्डेरोनः 53 वर्षीय ओफ़र काल्डेरोन को उनके दो बच्चों एरेज़ और सहर के साथ हमास ने नीर ओज़ से अगवा कर लिया था. जबकि दो अन्य पारिवारिक सदस्य इस हमले में मारे गए थे.

इनमें 80 वर्षीय कार्मेला डेन और उनकी 12 वर्षीय नातिन नोया शामिल थी. नवंबर 2023 में एरेज़ और सहर को रिहा कर दिया गया था.

ओमरी मिरानः 47 वर्षीय ओमरी मिरान को नाहल ओज़ से अगवा किया गया था. उनकी पत्नी लिशाय ने बताया था कि उन्होंने आख़िरी बार अपने पति को उनकी गाड़ी से दूर कहीं ले जाते हुए देखा था.

इस दौरान उनको और उनकी दो छोटी बच्चियों को साथ नहीं ले जाया गया था.

लिरी अल्बागः 19 वर्षीय लिरी अल्बाग ने नाहल ओज़ आर्मी बेस में सैन्य प्रशिक्षण शुरू ही किया था और हमास ने हमला कर दिया था.

उसके परिवार ने बताया था कि वह रिहा किए गए बंधकों के ज़रिए संदेश भेजने में सफल रही थी.

ओहाद याहलोमीः 50 वर्षीय ओहाद याहलोमी को उसके 12 वर्षीय बच्चे इटन के साथ नीर ओज़ से अगवा किया गया था. नवंबर में हुए युद्ध विराम के दौरान उनको रिहा किया गया था.

ताल शोहमः 39 वर्षीय ताल शोहम को किबुत्ज़ बेरी से पकड़ लिया गया था. उनके साथ उनकी पत्नी एडी, दो बच्चे और उनकी सास डॉक्टर शोशम हरन को भी पकड़ लिया गया था.

लेकिन, नवंबर 2023 को उनको रिहा कर दिया गया था. डॉक्टर हरन के पति एवशालोम इस हमले में मारे गए थे.

सागुई डेकेल चेनः 36 वर्षीय सागुई डेकेल चेन एक अमेरिकी इसराइली नागरिक हैं, जो नीर ओज़ पर हमास के हमले के बाद से लापता हैं.

उनके अपहरण के बाद से उनकी पत्नी एविटल ने उनके तीसरे बच्चे को जन्म दिया है, जिसका नाम सहर है.

दक्षिणी इसराइल में सुपरनोवा म्यूज़िक फेस्टिवल से कुछ लोग अगवा किए गए थे. उनमें से कुछ हैं:

ओमर शेम टोवः 21 वर्षीय ओमर शेम टोव ने शुरुआत में अपनी कार से भागने की कोशिश की थी, लेकिन उसने अपने दोस्तों माया और ईताई रेगेव को बचाने की कोशिश की, और इस दौरान वो पकड़ी गई.

रेगेव भाई-बहन को नवंबर 2023 में छोड़ दिया गया था. उनका कहना था कि वो ओमर के साथ बंदी थे.

योसेफ ओहानाः 24 वर्षीय योसेफ ओहाना अपने दोस्त के साथ फेस्टिवल में गए थे. उसने अपनी मां को बताया था कि वो और योसेफ गोलीबारी से बचने में लोगों की मदद के लिए वहां रुके थे.

उसके बाद खुद भाग गए थे. हमले के कई सप्ताह बाद योसेफ की मां को इसराइल की सेना ने बताया था कि वह ग़ज़ा में बंदी हैं.

एविंटन ओरः 31 वर्षीय ओविंटन ओर को उसकी गर्लफ्रेंड नोआ अर्गामानी के साथ अगवा कर लिया गया था. जून में उसको (नोआ) सेंट्रल ग़ज़ा से रिहा करवा लिया गया था.

उसने बताया था कि अपहरण के दौरान दोनों को अलग-अलग रखा गया था.

गिल्बोआ-दलालः 23 वर्षीय गिल्बोआ दलाल अपने भाई के साथ इस फेस्टिवल में शामिल हुए थे. जून में रिहा हुए एक अज्ञात बंधक ने बताया था कि अपहरण के दौरान उसको गिल्बोआ के साथ रखा गया था.

ईटन मोरः 24 वर्षीय ईटन मोर फेस्टिवल में सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम कर रहे थे. जून में उनके पिता ने इसराइली रेडियो को बताया था कि चार महीने पहले उनको ईटन के बारे में एक संकेत मिला था.

लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी थी.

एलन ओहेलः 23 वर्षीय एलन ओहेल एक सर्बियन नागरिक हैं, जो फेस्टिवल में शामिल हुए थे. एक फुटेज में हमास के लड़ाके ओहेल को बंधक बनाकर ले जाते हुए दिखे थे.

मगर, उसकी (ओहेल) मां ने अगस्त में बताया था कि तब से उन्होंने ओहेल को न देखा है और न उसके बारे में कुछ सुना है.

मैक्सिम खार्किनः 36 वर्षीय मैक्सिम खार्किन को आख़िरी पलों में फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया था. हमले के बाद उन्होंने अपनी मां को दो बार मैसेज किया था.

तब से अब तक न वो देखे गए और न उनके बारे में कोई ख़बर मिली.

सेगेव काल्फॉनः 26 वर्षीय सेगेव काल्फॉन फेस्टिवल से भाग कर हाईवे पार कर रहे थे. तब उनको हमास के लड़ाकों ने अगवा कर लिया था.

रोमी गोनेनः 24 वर्षीय रोमी गोनेन सुपरनोवा फेस्टिवल से भागने की कोशिश कर रही थीं, तब उन पर हमला किया गया.

उसकी मां मेराव लेशेम गोनेन ने जून में संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार परिषद को संबोधित किया था, तब उन्होंने बंधकों को छुड़वाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की थी.

बार कुपरस्टीनः 23 वर्षीय बार कुपरस्टीन फेस्टिवल में काम कर रहा था, जब हमला हुआ. उसके परिवार ने बताया कि हमास ने जब इसराइली बंधकों का एक वीडियो शेयर किया तो उन्होंने कुपरस्टीन की पहचान की. उसके बाद से उसकी कोई ख़बर नहीं मिली.

एलिया कोहेनः 27 वर्षीय एलिया कोहेन और उसकी गर्लफ्रेंड शुरुआत में हमलावरों से बचने के लिए एक आश्रय में छिप गए थे.

मगर, बाद में उनको ढूंढ लिया गया था. और भगा दिया गया था. जून में हमास ने फुटेज जारी किए. इसमें कोहेन और अन्य को बंदी बनाए जाने के दृश्य दिखे थे.

एल्काना बोहबोटः 35 वर्षीय एल्काना बोहबोट दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गए थे. टाइम्स ऑफ इसराइल की रिपोर्ट के मुताबिक संपर्क टूटने से पहले बोहबोट ने उसकी पत्नी और उसकी मां से बात की थी.

उसने बताया था कि वो घायलों को निकालने में मदद कर रहा था. कई घंटों बाद उसके परिवार को उसका (बोहबोट) एक वीडियो मिला, जिसे हमास ने ऑनलाइन पोस्ट किया था. इसे बीबीसी वेरिफाई ने भी देखा था.

रोम ब्रास्लावस्कीः 20 वर्षीय रोम ब्रास्लावस्की फेस्टिवल की सुरक्षा पर काम कर रहे थे. होस्टेजेस और मिसिंग फैमिलीज़ फोरम के एक अकाउंट के मुताबिक वह हमले में घायल एक व्यक्ति की मदद करने की कोशिश कर रहे थे, जब गोलीबारी की चपेट में आ गये.

उसके बाद से उनके बारे में कोई ख़बर नहीं मिली है.

ओमर वेंकर्टः 23 वर्षीय ओमर वेंकर्ट एक रेस्त्रां मैनेजर थे. उन्होंने अपने परिवार को संदेश भेजा था कि वह एक सुरक्षित आश्रय में जा रहे थे, लेकिन उनका संपर्क टूट गया.

उनके परिवार का कहना है कि उन्होंने हमास का वीडियो फुटेज देखा, जिसमें ओमर नज़र आया. उनके हाथ में हथकड़ी बंधी थी. और केवल अंडरवियर पहनी हुई थी.

एविटर डेविड: 23 साल के एविटर डेविड फे़स्टिवल में थे और हमले की सुबह उन्होंने अपने परिवार को मैसेज भेजा था कि ''हमलावर पार्टी पर बम बरसा रहे हैं.''

परिवार का कहना है कि बाद में उन्हें एक अज्ञात नंबर से टेक्स्ट मैसेज मिला था. इसमें एक अंधेरे कमरे में हथकड़ी के साथ एविटर का वीडियो था.

इसराइल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, उन्हें ग़ज़ा में हमास ने बंदी बनाकर रखा है.

ऑर लेवी: 34 वर्षीय लेवी अपनी पत्नी एयनाव के साथ फ़ेस्टिवल में थे और उन्होंने अपनी मां को फ़ोन कर बताया था कि वो एक बॉम्ब शेल्टर में छिप रहे हैं.

इसराइली सेना ने बाद में परिवार को बताया कि एयनाव का शव शेल्डर में मिला था और ऑर का अपहरण कर लिया गया था.

थाईलैंड की सरकार का कहना है कि उनके छह नागरिक अभी भी ग़ज़ा में बंधक बने हुए हैं. उनके नाम हैं- वचरा श्रीयुआन, बन्नावत सीथो, साथियान सुवन्नाखम, नट्टापोंग पिंटा, पोंगसाक तन्ना और सुरसाक लाम्नौ.

जिन बंधकों की मौत हुई

अभी तक कई बंधकों की क़ैद में रहते हुए मौत हो चुकी है.

एक सितंबर को आईडीएफ़ ने बताया था कि इसराइली सेना ने छह बंधकों के शव बरामद किए हैं. इनके नाम हैं: कार्मेल गैट, ईडन येरुशलमी, हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन, अलेक्जेंडर लोबानोव, अल्मोग सरुसी और मास्टर सार्जेंट ओरी डैनिनो. आईडीएफ़ का कहना है कि इसराइली सेना के उन तक पहुंचने के ठीक पहले हमास ने उनकी हत्या कर दी थी.

8 अगस्त को आईडीएफ़ ने कहा कि इब्राहीम मुंदर, एलेक्स डेन्सिग, यागेव बुचशताब, चैम पेरी, योरम मेट्ज़गर और नादव पोपवेल हमास की क़ैद में मारे गए और आईडीएफ़ ने उनके शवों को ग़ज़ा से निकाला.

नवंबर 2023 में इसराइली सैनिकों को 19 साल के सिपाही नोआ मार्सियानो और 65 वर्षीय येहुदित वीस के शव ग़ज़ा शहर में अल-शिफ़ा अस्पताल के क़रीब मिले थे.

दिसंबर 2023 में, इसराइली सेना ने "गहरा पश्चाताप" व्यक्त किया जब सैनिकों ने गलती से उत्तरी ग़ज़ा में तीन बंधकों को मार डाला था. ये बंधक अपने बंधकों से बचकर भागे थे. इनके नाम 28 साल के योतम हैम, 22 वर्षीय समीर तलाल्का और 26 साल के अलोन शमरिज़ हैं.

कुछ बंधकों की मौत रिपोर्ट हुई थी लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी थी. इनमें शिरी बिबास और उनके दो छोटे बच्चे, एरियल और केफ़िर शामिल हैं.

(रिसर्च: जेमी रयान और एम्मा पेंगेली)

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)