कुकी और मैतेई के बीच नफ़रत ने मणिपुर में लोगों से बड़ी कीमत वसूली है

मणिपुर

मणिपुर में मई महीने से ही तबाही जारी है.

भारत के इस पूर्वोत्तर राज्य में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच कड़वाहट कुछ कदर बढ़ी कि राज्य में दो धड़े साफ़ नज़र आने लगे.

इस हिंसा का महिलाओं पर क्या असर हुआ है, 19 जुलाई को सामने आए यौन हिंसा के वायरल वीडियो ने इसका संकेत दिया.

बीबीसी संवाददाता अंशुल वर्मा ने मणिपुर के लोगों से मिलकर जाना कि इस हिंसा और टकराव से उनकी ज़िंदगियों पर क्या असर हुआ है?

वीडियो कैप्शन, कुकी और मैतेई के बीच नफ़रत ने मणिपुर में लोगों से बड़ी कीमत वसूली है