नेपाल से भले जीत गया भारत लेकिन टीम की कमज़ोरियां सतह पर आईं

    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए

भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर एशिया कप में जीत का आग़ाज़ किया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा मानते हैं कि टीम अब भी अपना बेस्ट नहीं खेल रही है.

इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है.

नेपाल के 230 रन के जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में ही बारिश की वजह से मैच में बाधा पड़ी.

बाद में इसे 23 ओवर का मैच कर दिया गया और डीएलएस की मदद से भारत को नया टारगेट 145 रनों का मिला. भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बिना विकेट गंवाए ये लक्ष्य आसानी से पूरा कर लिया. गिल ने 62 गेंदों पर 67 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 59 बॉल पर नाबाद 74 रन बनाए.

इस मैच में भारत की जीत एक तय बात मान सकते हैं लेकिन नेपाल जैसे ग़ैर-अनुभवी टीम के सामने भारतीय गेंदबाज़ों ने जैसी बॉलिंग की उस पर एकस्पर्ट्स ने चिंता भी जताई है. पाकिस्तान ने नेपाल को सवा सौ रन भी नहीं बनाने दिया था.

भारत की सुस्त गेंदबाज़ी

पाकिस्तान के खिलाफ़ भारतीय ओपनर्स नहीं चल पाए थे लेकिन नेपाल के सामने दोनों ने अपना ए-गेम दिखाया. गिल ने बाद में कहा कि जहाँ रोहित शर्मा हवा में खेलना पसंद करते हैं, वहीं वो बाउंड्री मारने में भरोसा करते हैं इसलिए उनकी साझेदारी भी अच्छी हुई.

मोहम्मद कैफ़ ने मैच के बाद कहा कि शुभमन गिल ने पिछले मैच की ग़लती को नहीं दोहराया, जिसमें वो बेहद धीमा खेल रहे थे लेकिन इस मैच में उन्होंने शुरुआत ही तीन चौकों से की और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया.

भारतीय टीम रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बड़े स्कोर को अच्छा संकेत मानती है क्योंकि पिछले मैच में हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने बड़े स्कोर्स बनाए थे.

लेकिन बॉलिंग अब भी भारतीय टीम के लिए अनसुलझी गुत्थी बनी हुई है.

रोहित शर्मा भी मानते हैं कि दोनों ही मैच में भारत ने बहुत बढ़िया नहीं खेला है. पहले मैच में बैटिंग दबाव में आ गई और दूसरे मैच में बॉलिंग साधारण रही जबकि फील्डिंग ख़राब हुई.

कुछ दिनों पहले कैंडी में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलते हुए भारतीय टीम ने केवल 68 रनों पर चार विकेट खो दिए थे. हालांकि बाद में हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने अच्छी बैटिंग की लेकिन बावजूद उसके टीम 266 रनों पर ऑल आउट हो गई.

पाकिस्तान की धारदार गेंदबाज़ी

बारिश के कारण पाकिस्तान की बैटिंग नहीं आई लेकिन इसमें कोई शक नहीं था कि पहली पारी की विजेता टीम अपनी धारदार गेदबाज़ी की वजह से पाकिस्तान की टीम ही थी.

पाकिस्तान के लिए चार विकेट लेने वाले शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि उन्हें कोच मिकी ऑर्थर ने एक मंत्र दिया है– गेंदबाज़ी में अच्छी पार्टनरशिप निभाओ क्योंकि बॉलर्स ही मैच जिताते हैं.

गेंदबाज़ ही वनडे मैच जिताते हैं, ये कहना ना सिर्फ़ मिकी ऑर्थर का बल्कि गौतम गंभीर और डॉमिनिक कॉर्क भी ऐसा मानते हैं. लेकिन क्या भारतीय गेंदबाज़ों ने नेपाल के विरुद्ध मैच में टीम को ऐसा आत्मविश्वास दिया?

नेपाल का ये भारत के ख़िलाफ़ पहला वनडे मैच था लेकिन इसके बावजूद उनके बल्लेबाज़ अनुभवी भारतीय गेंदबाज़ों के सामने घबराए नहीं. नेपाल के टॉप ऑर्डर ने मोहम्मद शमी, मोहमम्द सिराज और हार्दिक पंड्या की अच्छी धुलाई की.

भारत की ख़राब फ़ील्डिंग ने तीन कैच टपकाए, जिसका पूरा फ़ायदा नेपाल के बैटर्स ने उठाया. नेपाल को थोड़ी परेशानी सिर्फ़ स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को खेलने में हुई. नेपाल की पारी 230 रनों पर ख़त्म हुई और भारतीय खेमे में चर्चा बढ़ गई होगी की दूसरी टॉप की टीमो के सामने ये गेंदबाज़ी हल्की ना पड़ जाए.

एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट है लेकिन इसके तुरंत बाद वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है और सभी कि निगाहें उसी टूर्नामेंट में है.

वर्ल्ड कप से पहले भारत की बढ़ी चिंता

भारतीय टीम के लिए भी एशिया कप वर्ल्ड कप की तैयारियां करने वाला टूर्नामेंट है.

लेकिन भारतीय सीमर्स को देखकर लगता है कि अभी उनका स्टेटस है - वर्क इन प्रोग्रेस. हालांकि मोहम्मद सिराज ने तीन सफलताएं हासिल कीं लेकिन उन्होंने 9.2 ओवर्स में 61 रन भी खर्च किए और की इकॉनमी रही 6.53 की.

वहीं मोहमम्द शमी को 7 ओवर्स में महज़ एक सफलता मिली. इन दोनों के होने का बावजूद नेपाल ने पहले 10 ओवर्स में 65 रन बना लिए थे. पहला विकेट भी उन्होंने दसवें ओवर में खोया था. नेपाल के बल्लेबाज़ों को आख़िरी ओवर्स में भी तेजी से रन बनाने का मौक़ा भारतीय बोलर्स ने दिया.

हार्दिक पंड्या ने 8 ओवर किए और 8 ओवर्स में 34 रन देकर एक विकेट लिया. पंड्या के बारे में भी एक्सपर्ट्स की एक राय है – उन्हें ना सिर्फ़ बैटिंग करनी होगी बल्कि तीसरे सीमर की भूमिका भी निभानी होगी.

संजय मांजरेकर ने एक सिचुएशन बताया, जिससे पंड्या की बॉलिंग की अहमियत पता चलती है.

उन्होंने कहा, “मानिए भारत को आख़िरी ओवर डालना है और 10 रन जीत के लिए चाहिए. ऐसे समय में कप्तान रोहित शर्मा के पास एक से ज़्यादा सीमर का ऑप्शन होना चाहिए. अगर दो सीमर में किसी का दिन आज ख़राब रहा हो ऐसे में हार्दिक की बॉलिंग बेहद अहम हो जाती है.”

वर्ल्ड कप में जिस खिलाड़ी पर गंभीर सबसे बड़ा दांव लगा रहे हैं वो हैं, तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह.

बुमराह से उम्मीदें

नेपाल के खिलाफ़ मैच में जिस भारतीय खिलाड़ी की कमी सबसे ज़्यादा खली वो थे जसप्रीत बुमराह .सोमवार को नेपाल के विरुद्ध मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे क्योंकि वो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आए थे.

मैच के दौरान ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि जिस एक भारतीय खिलाड़ी के कंधे पर सबसे अधिक ज़िम्मेदारी है वो बुमराह ही हैं.

गंभीर ने कहा, “इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं. 2011 में भारत की जीत के लिए लोग तेंदुलकर, या युवराज सिंह या धोनी को याद करते हैं लेकिन जिस खिलाड़ी ने भारत के लिए जीत पक्की की थी वो ज़हीर ख़ान थे. उसी तरह बुमराह भी इस बार भारत के लिए अहम होंगे.”

गंभीर ने कहा कि अगर बुमराह अच्छी बॉलिंग करेंगे तो भारत के जीतने की चांस बढ़ जाएगी और जो भी टीम अच्छी गेंदबाज़ी करेगी उनके जीतने की उम्मीद ज्यादा होगी.

वहीं इंग्लैंड के पूर्व सीमर डॉमिनिक कॉर्क का मानना है कि बल्लेबाज़ रन बनाने का मुश्किल काम करते हैं लेकिन मैच तो गेंदबाज़ जिताते हैं. “बुमराह के लिए अच्छी बात ये है कि कभी भी गेंदबाज़ी कर सकते हैं – वो गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, मिडिल ओवर्स मे बोलिंग करते हैं और डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाज़ी की कई सानी नही है.”

मैथ्यू हेडन भी मानते हैं कि नंबर 6 पर पंड्या की बैटिंग में चार चांद लग जाते हैं, जब वो अच्छी गेंदबाज़ी भी करते हैं और उनके होने से भारतीय टीम में बैलेंस आता है.

जहाँ तक स्पिनर्स का सवाल है, जडेजा और कुलदीप दोनों ने नेपाल के ख़िलाफ़ अच्छी बॉलिंग की. दोनों के 20 ओवर में मिलाकर 74 रन गए और तीन विकेट हासिल हुए.

वहीं भारतीय बॉलिंग पर बात करते हुए हेन ने ये भी कहा कि वर्ल्ड कप की टीम में भारतीय टीम अर्शदीप सिंह के बारे में भी सोच सकती है क्योंकि एक बांए हाथ का गेंदबाज़ टीम को मजबूत करेगा. एशिया कप में अगला मैच मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)