बीबीसी व्हाट्सऐप चैनल्स और कम्युनिटीज़ प्राइवेसी नोटिस
आपका भरोसा हमारे लिए बहुत अहमियत रखता है. इसका मतलब है कि बीबीसी आपके निजी डेटा को निजी बनाए रखने और इसे सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में ये ज़रूरी हो जाता है कि आप इस जानकारी को पढ़ें, ताकि आपको पता हो कि हम आपके निजी डेटा को कैसे और क्यों इस्तेमाल करते हैं. इस नोटिस में आपको जानकारी मिलेगी कि हम डेटा प्रोटेक्शन क़ानून के तहत आपका निजी डेटा कैसे इकट्ठा और इस्तेमाल करते हैं.
बीबीसी कौन से पर्सनल डेटा इकट्ठा करता है और इसे कैसे इस्तेमाल करता है
बीबीसी केवल वही डेटा इकट्ठा और इस्तेमाल करता है, जिसके लिए हमारे चैनल या कम्युनिटी से जुड़ते समय आपने मंज़ूरी दी हो. इसमें नीचे दी गई कुछ या सभी जानकारियां शामिल हो सकती हैं.
पर्सनल डेटा
जो पर्सनल डेटा संग्रह किया सकता है उनमें ये शामिल हैं:
- आपके व्हॉट्सऐप प्रोफ़ाइल का हैंडल/डिस्प्ले नेम
- आपका कॉन्टैक्ट नंबर जैसे मोबाइल नंबर
- डिस्प्ले पिक्चर
आपकी डिस्प्ले पिक्चर किस प्रकार की है और आपकी गोपनीयता यानी प्राइवेसी सेटिंग्स के आधार पर ये संभव है कि बीबीसी कुछ संवेदनशील जानकारी भी इकट्ठा और इस्तेमाल करे. इन्हें स्पेशल कैटेगरी डेटा के तौर पर भी जाना जाता है, जिसे आप हमें बताना चाहें. इसके तहत निम्नलिखित जानकारियां हो सकती हैं:
- आपकी जाति या नस्ल
- आपकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
- आपकी धार्मिक या दार्शनिक मान्यताएं
- आपकी सेक्शुअल ओरिएंटेशन
- राजनीतिक विचार
व्हॉट्सऐप डिस्प्ले पिक्चर की सेटिंग्स को प्राइवेट करना
ध्यान रहे कि अगर आपने अपनी व्हॉट्सऐप डिस्प्ले पिक्चर सभी को देखने की अनुमति दी है, तो बीबीसी भी यह जानकारी देख सकता है. व्हॉट्सऐप के ज़रिए हमारे साथ साझा की जाने वाली निजी जानकारी को कम करने के लिए आप अगर प्राइवेसी सेटिंग्स को 'कॉन्टैक्ट्स ओनली' रखें, तो ये बेहतर होगा.
डेटा का कंट्रोलर कौन है?
बीबीसी आपकी ओर से हमें दी गई किसी भी निजी जानकारी का एक स्वतंत्र डेटा कंट्रोलर है, जो बीबीसी के डिवाइसों और सिस्टम में संग्रहित हैं.
व्हॉट्सऐप आपकी ओर से ऐप के ज़रिए भेजे जाने वाले किसी भी डेटा का स्वतंत्र 'डेटा कंट्रोलर' है. कृपया इस बात का ध्यान रखें कि आप भी व्हॉट्सऐप की गोपनीयता नीति और सेवा की शर्तों के अधीन हैं. व्हॉट्सऐप आपके डेटा को मेटा के तहत आने वाली अन्य कंपनियों से भी साझा कर सकता है.
हर नियंत्रक या कंट्रोलर ये तय करता है कि वह आपकी निजी जानकारी किस सीमा तक इस्तेमाल करे, इसका उपयोग किस लिए और किस तरह किया जाए. यहां ये स्पष्ट कर दें कि बीबीसी इस व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने और इसे फॉलो करने के लिए प्राइवेसी नोटिस में निर्धारित उद्देश्यों के लिए ही आपकी निजी जानकारी इकट्ठा और इस्तेमाल करेगा. प्रत्येक नियंत्रक की ज़िम्मेदारी है कि वह डेटा सुरक्षा कानून का पालन करे.
आपके निजी डेटा के इस्तेमाल का क़ानूनी आधार
हम आपके निजी डेटा का इस्तेमाल करने के लिए आपकी दी हुई सहमति यानी कंसेंट पर निर्भर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आपने हमारे व्हॉट्सऐप चैनल्स ब्रॉडकास्ट सेवा को चुना है. अगर आप ये ब्रॉडकास्ट बंद करना चाहते हैं तो किसी भी वक्त ख़ुद को चैनल से रिमूव कर के ये सहमति वापस ले सकते हैं.
आपकी जानकारी साझा करना
बीबीसी आपकी मंज़ूरी के बिना किसी भी थर्ड पार्टी के साथ आपका डेटा साझा नहीं करेगा.
कब तक रखा जाएगा आपका डेटा
बीबीसी केवल उतने समय तक आपका डेटा रखेगा और इस्तेमाल करेगा जितना गोपनीयता नोटिस में दिए उद्देश्यों को पूरा करने के लिए ज़रूरी है.
आपके अधिकार और अन्य जानकारी
यूके के डेटा सुरक्षा क़ानून के तहत आपके पास कुछ अधिकार हैं. बीबीसी आपके जिस डेटा को स्टोर कर रहा है, आप उसकी जानकारी मांग सकते हैं. इनमें आपका बीबीसी अकाउंट का डेटा और ऊपर दी गई जानकारी के अनुरूप सभी डेटा की जानकारी शामिल हैं. बशर्ते ये उस समय तक बीबीसी के पास उपलब्ध रहे.
आप [email protected] पर हमें ईमेल भेज सकते हैं. अगर आपका कोई सवाल है या आप अपने अधिकारों के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो http://www.bbc.co.uk/privacy पर जाकर बीबीसी की प्राइवेसी और कुकीज़ पॉलिसी के बारे में जानें.
अगर आपके मन में इस बात पर कोई चिंता है कि बीबीसी आपके निजी जानकारी को कैसे इस्तेमाल कर रहा है, तो आप इस बारे में यूके की सुपरवाइज़री अथॉरिटी यानी इनफ़ॉर्मेशन कमिश्नर ऑफ़िस (आईसीओ) से https://ico.org.uk/ पर संपर्क कर सकते हैं.
प्राइवेसी नोटिस में कब हो सकते हैं बदलाव
अगर आपके निजी डेटा को इस्तेमाल करने के तरीके में कोई बड़ा बदलाव आता है तो हम इस प्राइवेसी नोटिस में संशोधन करेंगे.












