You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिहार चुनाव: पहले चरण के मतदान प्रतिशत पर कौन कर रहा है क्या दावे
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान तेज़ हो चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चुनाव प्रचार में नज़र आए.
गुरुवार 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान कुल 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
आयोग के मुताबिक़ राज्य के 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 3.75 करोड़ से अधिक है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
मतदान प्रतिशत को राजनेता अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद आरजेडी-कांग्रेस के चुनावी प्रचार का गुब्बारा पूरी तरह फूट गया है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह पर 'चुनाव चोरी' का आरोप लगाया.
पीएम मोदी ने और क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को औरंगाबाद और भभुआ में चुनावी रैलियां कीं. भभुआ की रैली में उन्होंने कहा कि "आरजेडी-कांग्रेस ने बिहार के युवाओं को भ्रमित करने की बहुत कोशिश की लेकिन उनकी सारी प्लानिंग फ़ेल हो गई. इसका इकलौता कारण बिहार का जागरूक नौजवान है क्योंकि वो देख रहा है कि आरजेडी-कांग्रेस वालों के इरादे क्या हैं."
पीएम मोदी ने कहा, "आरजेडी वाले इंतज़ार कर रहे हैं कि कब उनकी सरकार आए और अपहरण-रंगदारी का गौरखधंधा शुरू हो जाए. आरजेडी वाले रोज़गार नहीं देंगे बल्कि रंगदारी वसूलेंगे."
वहीं औरंगाबाद की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, "जंगलराज वाले बच्चों तक को रंगदार बनाने की बातें कर रहे हैं. ये लोग खुली घोषणा कर रहे हैं कि भइय्या की सरकार आएगी तो कट्टा, दुनाली, फिरौती, रंगदारी यही सब चलेगा. इसलिए आपको इन लोगों से बहुत सतर्क रहना है. बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए."
साथ ही यूपीए सरकार के कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार सरकार के कार्यकाल के शुरुआती नौ साल में केंद्र में आरजेडी-कांग्रेस की सरकार थी और दिल्ली में बैठे-बैठे इन लोगों ने बिहार से बदला लेने का काम किया."
भागलपुर की चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल के मतदान में लालू की पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो गया."
वहीं जमुई की जनसभा में अमित शाह ने कहा, "लालूजी और राबड़ी के शासन में फिरौती के लिए अपहरण होते थे और नरसंहार होते थे. इस जंगलराज ने बिहार के कारखाने और व्यापार को बंद किया लेकिन नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है."
"अगले पांच साल बिहार को विकसित बनाने के पांच साल हैं. एक और पांच साल हमें दे दीजिए बिहार को पूर्ण रूप से विकसित राज्य बनाएंगे. हम जीतेंगे तो बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का एक नया डिपार्टमेंट खोलने वाले हैं, अगर लालू का बेटा जीता तो अपहरण करने का नया डिपार्टमेंट खोलेगा."
राहुल गांधी ने फिर उठाया 'चुनाव चोरी' का मुद्दा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बिहार के चुनावी मैदान में शुक्रवार को नज़र आए. उन्होंने भागलपुर की अपनी चुनावी रैली में कथित चुनावी धांधली का मुद्दा उठाया.
इस दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा की वोटर लिस्ट पर की गई अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस का ज़िक्र करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी, अमित शाह और इलेक्शन कमिशन ने हरियाणा का चुनाव चोरी किया है. लोकसभा में इन्होंने चोरी की, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में इन्होंने चोरी की. अब इनकी कोशिश है कि बिहार का चुनाव चोरी किया जाए."
भागलपुर की ही रैली में राहुल गांधी ने कहा कि बिहार से इंडस्ट्री और स्कूलों-कॉलेजों को ख़त्म कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, "अदानी-अंबानी जैसे लोग चीन, बांग्लादेश और वियतनाम का सामान यहां बेचना चाहते हैं, वो नहीं चाहते हैं कि यहां उद्योग लगे वे आपको मज़दूरी करते देखना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "बाक़ी प्रदेशों में जाइए. दुबई-सऊदी अरब जाइए. कर्नाटक अरुणाचल जाकर देखिए बिहार के लोग क्या कर रहे हैं. नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बिहार को हिंदुस्तान का मज़दूर बना दिया है. जहाँ भी आप जाते हो मेहनत करते हो सड़कें, पुल, हाईवे, टनल सब आप बनाते हो. आप ख़ून पसीना देते हो हाथ-पैर फट जाते हैं, धूप में काम करते हो. आप पूरे देश में मज़दूरी करते हो लेकिन बिहार में रोज़गार नहीं मिल सकता है क्योंकि यहां से इसे मिटा दिया गया है."
किसने और क्या कहा?
पश्चिमी चंपारण की अपनी चुनावी रैली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 65 फ़ीसदी मतदान बिहार में हुआ है जो स्पष्ट रुझान है कि 14 नवंबर को फिर एनडीए सरकार होगी.
उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने 2005 के पहले के बिहार के जंगलराज और अराजकता को देखा है उनसे मेरी अपील है कि वह वर्तमान पीढ़ी को बताएं कि जंगलराज क्या होता है."
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "जो लोग लालटेन लेकर आए हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने लालटेन की धुंधली रोशनी में जातीय संघर्ष कराया था और लालटेन की केरोसीन को बेचकर अंधेरा करते थे और घरों में डकैती भी डालते थे."
वहीं वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने मतदान प्रतिशत पर पत्रकारों से कहा कि एनडीए दो-चार दिन के लिए ख़ुश हो रही है तो ख़ुश होने दीजिए.
उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ा नहीं है बल्कि पुराने पैटर्न के हिसाब से ही है.
उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, "बिहार में युवा बेरोज़गार है तो ये मोदी जी और नीतीश जी की वजह से है."
एलजेपी (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने मतदान प्रतिशत पर कहा कि 2005 में एनडीए सरकार बनने के बाद 2010 में ऐसे ही वोटिंग हुई थी और एनडीए की सरकार बनी थी.
उन्होंने पहले चरण के मतदान को लेकर दावा किया कि 121 सीटों पर हुए मतदान में से एनडीए 100 सीटें आराम से जीत रही है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.